Header Ads Widget

पथरिया कॉलेज के छात्र देवेश पटेल ने मुंबई में राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया.. इधर सेंट जोन्स स्कूल में हाउस ड्रेस बदलने के विरोध में व्यापारी संगठनो ने ज्ञापन सौंपा.. भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने स्टेशन के बंद पड़े वाटर कूलर ठीक कराने पत्र लिखा

 देवेश पटेल मुंबई में राष्ट्रीय योगासन में फर्स्ट रहे

दमोह। शासकीय महाविद्यालय पथरिया के छात्र देवेश पटेल ने आर्ट ऑफ लर्निंग इंस्टीट्यूट मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शासकीय महाविद्यालय पथरिया एवं नगर का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही उनकी स्वर्गीय माताश्री श्रीमती संगीता पटेल को भी मातृ सम्मान दिया गया है। 

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.संध्या पिंपलापुरे प्रशासनिक अधिकारी, डॉ.विनय वर्मा कीड़ा अधिकारी सत्यनारायण लड़िया एवं एनएसएस अधिकारी अवधेश प्रताप एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक जगदीश अहिरवार, जितेन्द्रीय रोहितास, डॉ.प्रकाश कुशवाह, चिन्मय सेन और समस्त महाविद्यालय परिवार ने शुभ कामनाएं प्रेषित की हैं।

स्कूल हाउस ड्रेस बदलने के विरोध में ज्ञापन सौंपा

दमोह। सेंट जोन्स हायर सेकंडरी स्कूल के द्वारा हाउस ड्रेस अचानक बीच सत्र में बदलने से  व्यापारियों द्वारा पूर्व से लगने वाली हाउस ड्रेस का स्टॉक अपने अपने प्रतिष्ठानों में मेंटेन कर रखा था जिसके कारण उन्हें लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है एवं बच्चों के अभिभावकों पर भी अतिरिक्त आर्थिक भार डाला जा रहा है। 

जिसके कारण आज भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ, कैट एवं युवा व्यापारी संघ द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा। कलेक्टर महोदय द्वारा स्कूल प्रबंधन से बात करके निराकरण करने का आश्वाशन दिया गया। ज्ञापन देने भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक जुगल अग्रवाल, कैट दमोह अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, युवा व्यापारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र जैन, राजेश मोंगिया पूर्व अध्यक्ष युवा व्यापारी संघ, मनीष कारवानी, रियाज़ खान, दिलीप कुंदानी सहित अन्य व्यापारियों ने अपना विरोध जताया।

 स्टेशन पर खराब पड़े वॉटर कूलरों को लेकर पत्र

दमोह। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा ने रेलवे बोर्ड समिति सदस्य डॉ अभिलाष पांडे को पत्र लिखकर दमोह जिले के रेल्वे स्टेशनों पर खराब पड़े वॉटर कूलरों को ठीक कराने की मांग की हैं। प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया कि दिनों दिन गर्मी का विकराल रूप बढ़ता ही जा रहा है और जिसमें ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों का एक मात्र सहारा पीने का ठंडा पानी ही होता है और इस समय भी दमोह जिले के रेलवे स्टेशनों पर जो भी वाटरकूलर रखे है वह बंद है। जिससे आम जनमानस को पीने के लिये भी ठंडा पानी मजबूरी में ठंडी बॉटल (20 से 30) रूपये की खरीदना पड़ता है।

 जिससे आम लोगों को असुविधा होती है और पानी पीने के बाद पानी की बॉटल को जो कि प्लास्टिक की है स्टेशनों पर फेक दिया जाता है जिससे प्लास्टिक वेस्ट भी बढ़ रहा है । अतः डॉ अभिलाष पांडे सदस्य रेलवे बोर्ड समिति से निवेदन है कि स्टेशनों पर वाटर कूलर का मेटिनेस कार्य करवाया जाये जिससे कि वॉटर कूलर के द्वारा ठंडा पानी आम जनमानस एवं मुसाफिरों को उपलब्ध हो सकें जिससे कि प्लास्टिक का वेस्ट भी न बढ़े और मुसाफिरों को पानी की समस्या से निजात मिल सकें।

Post a Comment

0 Comments