Header Ads Widget

संगठन कार्यकर्ताओं ने बोलेरो सहित 4 पेटी देशी एवं विदेशी अवैध शराब पकड़वाई.. झलोन में चल रहे श्रमण संस्कृति शिक्षण शिविर में बच्चों के साथ बड़ो को भी प्राप्त हो रहा ज्ञान.. नृसिंह प्रकटोत्सव समारोह आज धूमधाम से मनेगा..

संगठन कार्यकर्ताओं ने बोलेरो सहित 4 पेटी देशी एवं विदेशी अवैध शराब पकड़वाई..

दमोह। जिले के नोहटा थाना अंतर्गत 4 पेटी  शराब बोलेरो सहित पकड़ी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़वाने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस भले ही अवैध शराब को ना पकड़ पा रही हो लेकिन भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओ ने घेराबंदी कर शराब पकड़ने की मुहिम को जारी रखा हुआ है।

 सङ्गठन कार्यकताओं ने नोहटा थानांतर्गत पुलिस को सूचना देकर 4 पेटी अवैध शराब पकड़ वाई है। यह शराब दुकान गद्दीदार दार राजेन्द्र यादव निवासी दमोह एवं केहर सिंह निवासी बिजोरा खमरिया की बताई गई है। अवैध शराब के साथ एक बोलेरो फोरव्हीलर जिसका नम्बर एमपी 20 डब्ल्यू ए 0791 को ग्राम घांघरी नोहटा थाना के समीप में पकड़ी गई है।  संगठन ने अवैध शराब सहित आरोपियों को नोहटा पुलिस को सौंपकर कारवाही कराई है।

श्रमण संस्कृति शिविर मे धार्मिक शिक्षा और संस्कार..

दमोह। तेन्दूखेड़ा के ग्राम झलोन के श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में संस्कार शिविर चल रहा है। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के आशीर्वाद और मुनि पुंगव सुधा सागर जी  की प्रेरणा से देश भर में सात सौ जगह ऐसे शिविर लगाए गए है।

झलोन ग्राम में आचार्य श्री निर्भय सागर जी के शिष्य मुनिश्री सुदत्त सागर के सानिध्य में शुरू हुए शिविर के दूसरे दिन सुबह महिला एवं पुरुष की कक्षाएं भी शुरू की गई। छुलक श्री चंद्रदत्त सागर जी महाराज ने छोटे बच्चे बच्चियों की कक्षाएं ली। धार्मिक संस्कार शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज को धर्म से जोड़ना है। बच्चों को संस्कारवान बनाना है क्यो कि यही बच्चे हमारे समाज एवं राष्ट्र का भविष्य हैं । 

देश के बच्चे संस्कार विहीन होंगे तो हमारा देश संस्कारित नहीं बन सकता।  शिविर में बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी जा रही है, लोगों को इस शिविर के माध्यम से अपने जैन धर्म एवं संस्कृति से जोड़ना है शिविर 19 मई 2022 तक संयोजन सकल दिगंबर जैन समाज झलौन के द्वारा 
किया जा रहा है

नृसिंह प्रकटोत्सव समारोह आज धूमधाम से मनेगा

दमोह। भगवान नृसिह का प्रकटोत्सव समारोह आज दमोह में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर पुराने थाने के पीछे स्थित नृसिंह भगवान के मंदिर में दोपहर में पूजन अर्चन एवं अभिषेक, हवन का आयोजन किया जाएगा। वहीं उसके उपरांत शाम 6ः30 बजे 1521 दीपों को एक साथ प्रज्वलित करते हुए महाआरती का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण होगा। मंदिर कमेटी के शंकर ठाकुर द्वारा शहर एवं जिले के सभी भक्त जनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments