Header Ads Widget

कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष पद हेतु शीलचंद जैन चुनाव अधिकारी मनोनीत.. झलोन में मुनि श्री के सानिध्य में चल रहा शिविर..गायत्री परिजनो द्वारा बैशाख पूर्णिमा को घर घर यज्ञ.. लगातार 11वें दिन संगठन ने पकड़वाई अवैध शराब..

 कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी की बैठक में आय व्यय पास

दमोह। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी की आयोजित बैठक में महोत्सव का आय व्यय प्रस्तुत किया गया जिसे कमेटी के द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। आगामी अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी शीलचंद जैन नोहटा को मनोनीत किया गया। 

बैठक में अध्यक्ष संतोष सिंघई ने अपने कार्यकाल मैं सभी के सहयोग का आभार व्यक्त किया उन्होंने बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद और आप सभी के अथक सहयोग से कुंडलपुर में हम बड़े बाबा के इतने विशाल और भव्य मंदिर को मूर्त रूप देने में एवं ऐतिहासिक पंच कल्याणक महा महोत्सव आयोजित करने में सफल रहे ।

साडे 5 वर्षों में मैंने अपने सभी साथियों के सहयोग से ही कुंडलपुर के विकास एवं उन्नति में किंचित योगदान दे सका इस महान तीर्थ की सेवा करने का जो मुझे अवसर प्राप्त हुआ उसके लिए में संपूर्ण समाज का आभारी हूं। उक्त जानकारी सुनील वेजीटेरियन ने दी

झलोन में उत्साह के साथ श्रावक संस्कार शिविर जारी
दमोह। मुनि श्री सुदत्य सागर जी महाराज ने श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर मैं चल रहे धार्मिक संस्कार शिविर के तीसरे दिवस अपने प्रवचनों में कहा कि परोपकार के लिए कार्य करना चाहिए ना कि स्वार्थ के लिए। मुनि श्री ने कहा लघुता का कारण है अपने लिए वस्तु की मांग। सबकी भलाई हो ऐसे कार्यो को महत्व देना चाहिए।

 इसलिए हमें भारतीय जीवन शैली को अपनाने की जरूरत है ,जो बुराई है उसको छोड़ो अच्छाई से नाता जोड़ो। आचार्य श्री निर्भय सागर जी के शिष्य मुनिश्री सुदत्तसागर जी महाराज एवं क्षुल्लक श्री चंददत्तसागर महराज के सानिध्य में चल रहे धार्मिक संस्कार शिविर मैं बालक बालिकाएं समय से पहुंचकर धार्मिक संस्कार की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

गायत्री परिजनों द्वारा बैशाख पूर्णिमा को घर घर यज्ञ

दमोह। बैशाख पूर्णिमा 16 मई को दमोह सहित पूरे भारतवर्ष में एवं कई अन्य देशों में भी घर घर गायत्री यज्ञ सम्पन्न किया जाएगा। विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के समूल नाश, एवँ विश्व शांति के लिये इस तरह के घर घर यज्ञ का आयोजन गायत्री परिजनों द्वारा प्रत्येक वैशाख पूर्णिमा को किया जाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी यह आयोजन 16 मई को प्रातः 8 बजे से 12 बजे के बीच किया जाएगा। जिसके लिए गायत्री शक्तिपीठ दमोह द्वारा घर घर यज्ञ करने के लिये हवन सामग्री एवँ संक्षिप्त हवन विधि पत्रक निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। गायत्री परिजनों द्वारा जिले की सातो तहसीलों में अनेको ग्रामो तक संपर्क करके यह सामग्री पहुचाई जा रही है। इस यज्ञ के माध्यम से अपने इष्टदेव से यह सामुहिक प्रार्थना की जाएगी कि *हे सर्व शक्तिमान प्रभु, आप मानव जाति,जीव जंतुओं एवं प्रकृति को महामारी एवँ विपत्तियों से बचायें एवँ ऐसी कृपा करें कि तृतीय विश्व युध्द ना हो सके एवं विश्व मे शांति स्थापित हो सके।

लगातार 11वें दिन संगठन ने पकड़वाई अवैध शराब

दमोह।
 भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा लगातार अवैध शराब पर धरपकड़ जारी है और शक्तिपुत्र जी महाराज ने अपने शिष्यों को आदेश दे रखा है कि जहां पर भी अवैध कार्य हो रहे हैं उन पर खुलेआम रोक लगाएं और पकड़कर कानून के हवाले करें। ऐसा ही दमोह में देखने को मिल रहा है जहां पर संगठन के कार्यकर्ता दिन और रात जागकर कड़ी मेहनत कर लगातार अवैध शराब पकड़ने में लगे हुए हैं।

पथरिया थाना अंतर्गत भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा पथरिया के कार्यकर्ता द्वारा बम्होरी माला जैन धर्मशाला वार्ड क्रमांक के पास दोपहर 12ः30 बजे अवैध पकड़ी गई। जिसमें 99 पाव लाल मसाला 22 पाव सफेद प्लेन टोटल 121 पाव अवैध शराब का परिवाहन आरोपी हीरो एचएफ डीलक्स काले सफेद कलर गाड़ी से कर रहे थे। आरोपी का नाम हेमंत राय बताया जा रहा है पुलिस ने अवैध शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया है

Post a Comment

0 Comments