Header Ads Widget

नृसिंह प्रकोटोत्सव पर 1521 दीपों का प्रज्ज्वलन.. तेंदूखेड़ा में धूमधाम से मनाई केवट जयंती.. झलोन में मुनि यंघ के सानिध्य में संस्कार शिविर.. टोल टैक्स के पास कार्यकर्ताओं ने पकड़ी अवैध शराब.. गौतम बौद्व जयंती पर कार्यक्रम आज.. शनि जयंती 30 को तैयारियां शुरू..

 नृसिंह प्रकोटोत्सव पर 1521 दीपों का प्रज्ज्वलन

दमोह। भगवान नृसिंह प्रकटोत्सव के अवसर पर नगर के पुराना थाना के समीप स्थित भगवान नृसिंह के मंदिर में विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूजन एवं अभिषेक के साथ साथ भक्तों द्वारा 1521 दीपों को एक साथ प्रज्ज्वलन करते हुए महा आरती का आयोजन किया गया। 

जिसमें परिसर में स्थित भगवान नृसिंह के साथ-साथ हनुमान जी,  देवी जी एवं शनिदेव का भी पूजन अर्चन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंदिर कमेटी के शंकर ठाकुर के अलावा सुनील गौतम, नारायण सिंह ठाकुर, राकेश सिंह हजारी, लक्ष्मण सिंह राजपूत, शिव प्रकाश सिंह, जित्तू ठाकुर, बबलू ठाकुर, त्रितेंद्र सिंह ठाकुर ,शैलेंद्र सिंह ,आशीष चौरसिया ,रुपेश अग्रवाल, बंटू ठाकुर ,बिंट्टू ठाकुर, धर्मेंद्र सेन, माधुरी राजपूत सहित सैकड़ों की तादाद में भक्तजन उपस्थित रहे।

तेंदूखेड़ा में केवट जयंती धूमधाम से मनाई गई.. 

 तेंदूखेड़ा। गुहराज निषादजी ने अपनी नाव में प्रभु श्रीराम को गंगा के उस पार उतारा था। वे केवट थे अर्थात नाव खेने वाले। गुहराज निषाद ने पहले प्रभु श्रीराम के चरण धोए और फिर उन्होंने अपनी नाव में उन्हें सीता, लक्ष्मण सहित बैठाया। तेंदूखेड़ा नगर मै 15 मई 2022 को उनकी जयंती मनाई गई। पंचांग भेद से चैत्र शुक्ल पंचमी को गुहराज निषादजी जयंती और वैशाख कृष्ण चतुर्थी को केवट समाज जयंती मनाई जाती है। सुबह दोपहिया वाहनों से विशाल वाहन रैली जय श्री राम के नारों के साथ नगर में निकाली गई इसके बाद शाम 4 बजे से नगर के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित शिव मंदिर से विशाल शोभायात्रा पूरे नगर में निकाली गई


शोभायात्रा में केवट समाज के महिला पुरुषों के अलावा पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी, पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी, भाव सिंह ठाकुर, गोविंद यादव, चेतन जैन, गिरवर सिंह, लल्लू सोनी, भूपेंद्र सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।  इस भव्य शोभायात्रा में भगवान श्री राम की अनेक झांकियां वाहनों पर शोभायमान थी।  शोभायात्रा के आगे डीजे की कि धुनों पर पर युवा नाचते गाते चल रहे थे।  साथ हीं बैंड बाजे बैंड बाजों के साथ विलोम धड़कते नजर आए।  शोभा यात्रा के समापन के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

 रात्रि 10 बजे से वार्ड क्रमांक एक में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें काफी लोग सम्मिलित रहे इस दौरान मनीष केवट राम सिंह केवट जितेंद्र केवट रमेश केवट सरयू केवट रोशन केवट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित साथ ही पुलिस बल में थाना प्रभारी बीएल चौधरी उपनिरीक्षक सिलास कुमार उपनिरीक्षक प्रदीप चौधरी उपनिरीक्षक उमेश करोलिया महिला उपनिरीक्षक सुरभि चौहान एएसआई मुबारक खान आरक्षण विशाल बेन रवि कुमार मनीष साहू रामजी साहू सहित पुलिस स्टाप की मौजूदगी में शोभायात्रा निकाली गई।   तेंदूखेड़ा से विशाल रजक  की रिपोर्ट

झलोन में मुनि यंघ के सानिध्य में संस्कार शिविर

दमोह। धर्म की शुरुआत परिवार से होती है जो आप संतो से मंदिर से सीखते हैं वैसा व्यवहार प्रेम वात्सल्य आप परिवार में प्रत्येक सदस्य के साथ करो। उक्त मंगल उदगार मुनि श्री सुदत सागर जी महाराज ने अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर झलोन ग्राम में श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर अवसर पर व्यक्त किए।
मुनि श्री ने कहा परिवार में सुख उल्लास प्रेम है तो धर्म पूजा पाठ धार्मिक क्रियाओं में मन लगता है इसलिए हमेशा परिवार मैं ऐसा व्यवहार करो जो तुम्हें अपने लिए पसंद हो। जो व्यवहार हमें स्वयं के लिए पसंद नहीं वह दूसरों के साथ भी नही करे। परिवार में भोजन और भजन एक साथ करने से संबंध अच्छे बने रहते हैं। सप्ताह के 7 बार में एक आठवां वार परिवार है, बिना परिवार के कुछ भी नहीं। पारिवारिक संबंध प्रेम सहनशीलता से सुनने से बनते है, कभी टूटते नहीं, एक दूसरे की बात स्वीकार करो एक दूसरे को समय दो। जब आपस में बैठे हो तो मोबाइल बंद साइलेंट रखो, बस संबोधन अच्छा संबंध अच्छा रहेगा। 
 अगर दूसरे से गलती हो जाए तो क्षमा मांग लो और दूसरों से गलती हो तो तुम इग्नोर कर दो। बस बच्चों को प्रेम वात्सल्य दो और बड़ों का सम्मान आज्ञा का पालन करो, परिवार कभी नहीं टूटेगा। हमेशा प्रेम वात्सल्य में रहेगा, झुक के रहो, वात्सल्य से रहने की बात स्वीकार कर अपनाने की सहमति दो। शिविर अवसर पर छुल्लक श्री चंद्र दत्त सागर का सानिध्य भी प्राप्त हो रहा है। झलोन से मुकेश जैन की रिपोर्ट

 कार्यकर्ताओं ने 12वें दिन पकड़ी अवैध शराब.
दमोह।
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में एवं शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में नशा विरोधी जन आंदोलन देश स्तर पर चलाया जा रहा है यह आंदोलन मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा गति पर है। भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा लगातार अवैध शराब पर धरपकड़ जारी है 12वें दिन लगातार अवैध शराब पकड़ी फिर भी पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है देखना यह होगा कि पुलिस अबकी बार क्या करती है
जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत टोल टैक्स के पास 2 पेटी सफेद मसाला 7 बियर अंग्रेजी अवैध शराब संगठन के कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर पकड़ा अपाची गाड़ी मोटरसाइकिल पर रखकर जा रहा था आरोपी रत्नेश लोधी राव साहब चौरई संगठन के कार्यकर्ताओं ने यह पूरी शराब फिल्मी स्टाइल में पकड़ी। भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता देवरी महाआरती में जा रहे थे आरोपी रत्नेश लोधी और उसका साथी मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर जा रहा था जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने पीछा किया तो आरोपी मोटरसाइकिल दौड़ाकर 2 किलोमीटर दूर भागा लेकिन संगठन के कार्यकर्ता पीछे लगे रहे जब पास में पहुंचे तो वह गाड़ी छोड़कर भागने लगा खेत में से तभी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पीछा करके धर दबोचा एक आरोपी भागने में सफल रहा है आरोपी फिल्मी स्टाइल में तार कुंदकर भागा लेकिन संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी पवन की तरह छलांग मार कर पकड़ लिया सागर नाका चौकी में करवाई गई।

गौतम बौद्व जयंती पर आज विविध आयोजन
दमोह। भारतीय बौद्व महासभा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बुद्व जयंती मनाई जायगी। तथागत गौतम बौद्व की 2566वीं जन्म जयंती के अवसर पर 16 मई सोमवार को प्रात 7 बजे डॉ.अम्बेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर बुद्व वंदना, त्रिशरण, पंचशील कर बुद्व जयंती मनाई जायगी एवं समस्त देशवासियों को करूणा, शांति एवं शील का संदेश देते हुए बुद्व के मार्ग पर चलने की बात कही जायगी। भारतीय बौद्व महासभा दमोह के जिलाध्यक्ष महेन्द्र बौद्व ने समस्त जिलेवासियों को बौद्व जयंती की शुभकामनाएं देते हुए आज प्रातः 7 बजे अंबेडकर चौक पर एकत्रित होकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

शनि जयंती 30 को तैयारियां शुरू, बैठक संपन्न

दमोह। जिले के प्रसिद्ध श्री शिव शनि हनुमान मंदिर एसपीएम नगर नई पुलिस लाइन के पास दमोह में आगामी 30 मई सोमवार को आयोजित शनि जयंती के धूम धाम एवं भव्यता से मनाए जाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शनि जयंती के आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सुनील गौतम ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शनि जयंती महोत्सव की भव्यता के साथ मनाई जाने के लिए मंदिर को भव्यता के साथ सजाया जाएगा। 

30 मई को दिन भर धार्मिक आयोजन किए जाएंगे इस दौरान शनि देव का पूजन अर्चन, अभिषेक व हवन का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। शाम के समय भव्य भजन संध्या का आयोजन भी इस दौरान किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। इस अवसर पर बनाए गए आमोद प्रमोद क्लब के लोकार्पण का आयोजन भी होगा। इस बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष सुनील गौतम, मंदिर के पुजारी पं बालकृष्ण शास्त्री, प्रवीण पंड्या, बीएल साहू ,आरके भार्गव, दिलीप उपाध्याय, सुनील पटेरिया, राजकुमार राजपूत, आरके त्रिवेदी, प्रकाश गौतम आदि की प्रमुख रूप से  उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0 Comments