Header Ads Widget

श्री लक्ष्मण कुटी धाम वार्षिकोत्सव की धूम.. मुस्लिम यूथ क्लब ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान.. आशीष खरे, सुन्नु पटैल की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.. संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़वाई अवैध शराब.. बुद्ध जयंती पर हुए विविध आयोजन.. अहिरवार समाज संघ की बैठक संपंन..

 श्री लक्ष्मण कुटी धाम वार्षिकोत्सव की धूम..

दमोह। वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर लक्ष्मण कुटी धाम की वर्षगाँठ के अवसर पर महंत श्री राघवेंद्र गिरी जी के मार्ग दर्शन में विभिन्न आयोजन सम्पन्न किये गए। जिसमे श्री राम कथा आयोजन विगत दिनों से चल रहा है।  
इसी तारतम्य में आज बड़े हनुमान जी का घी, दूध, दही, पंचामृत, शहद, इत्र, से अभिषेक किया गया । पीठो का विधिवत पूजन अर्चन किया गया,हवन आरती पूजन के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। लक्ष्मण कुटी धाम के अध्यक्ष श्री बनमाली पटेल ने बताया कि यह धाम बड़ी श्रद्धा विश्वास का चमत्कारिक धाम है,यहाँ पर विभिन्न संतो की तपो स्थली रही है। 
सेवादारो के द्वारा मंदिर की व्यवस्थाएं सुचारू निरंतर जारी है, हम सभी के ऊपर हनुमान जी क्रॉप बनाये रहे,इस अवसर पर सतीश तिवारी, संतोष पटेल, सुखनन्दन पटेल, शोभा पटेल, नीलेश असाटी, भगीरथ पटेल अन्य भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

आशीष खरे, सुन्नु पटैल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
दमोह कोरोना काल में सिद्धार्थ मलैया के साथ उनकी टीम ने जनसेवा के अनेको कार्य किये, लोगों तक भोजन, ऑक्सीजन सिलेंडर, एम्बुलेंस, डॉक्टर से सलाह उपलब्ध करवाना जैसे अन्य कार्य। ऐसे ही जनसेवा के कार्यों में साथ देते हुए कोरोना से ग्रसित हो साथ छोड़ गये थे आशीष खरे और सुन्नु पटेल। ईश्वर के चरणों में स्थान बना दिलों में अपनी याद बसा चुके स्वर्गीय आशीष खरे और स्वर्गीय सुन्नु पटेल की प्रथम पुण्यतिथि पर मलैया परिसर में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, सिद्धार्थ मलैया, निशांत मलैया और खरे परिवार से भाई अभिषेक खरे और पटेल परिवार से पत्नि पिता ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित कर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा देश दुनिया में कोरोना से हजारों लाखों लोग दुनिया को छोड़ कर चले गए स्मरण है कि मेरे बाबूजी को भी कोरोनावायरस परंतु डॉक्टरों ने बताया था कि वह ठीक हो चुके थे लेकिन वही हॉस्पिटल में रहते हुए उनका निधन हो गया। ऐसे अनेकों लोग हैं जो हम से जुड़े हुए थे हमारे रिश्तेदार पड़ोसी मित्र जो हम सभी को छोड़ कर चले गए मैं सभी को अपने श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि कोरोना काल सभी के लिए कठिन समय था मैं यह कह कर कि मेरे लिए ही केवल कठिन था तो यह ठीक नहीं होगा परंतु मेरे लिए कठिन इसलिए था क्योंकि 17 अप्रैल को चुनाव था उसके पहले ही अपने लोग बीमार होने लगे सभी के लिए व्यवस्थाएं करना शुरू हुआ कब सोते थे तब जागते थे पता नहीं अनगिनत फोन आते थे कुछ की मदद करता पाते थे और कितनों की नहीं कर पाए
 पिछले 15 वर्ष के सार्वजनिक जीवन में इतना व्यस्त समय कभी नहीं आया जिनके फोन रिसीव नहीं कर पाते थे तो चिंता होती थी कि न जाने क्या बात है लोग मेरी वाहवाही करते हैं कि मैंने कार्य किया मैंने केवल अकेले कार्य नहीं किया पूरी टीम ने यह कार्य किया है बिना टीम के यह कार्य संभव भी नहीं था मैं ऐसे सभी को आभार प्रकट करता हूं और स्मरण करता हूं आशीष पिछले 10 वर्षों से साथ था वह  परिश्रमी और सेवाभावी था उसके जैसा योजनाओं का क्रियान्वयन उससे बेहतर कोई नहीं कर सकता पिताजी के बाद यदि किसी ने अनगिनत लोगों को छुआ है सहयोग किया है तो वह आशीष था मेरे लिए समय कठिन था चुनाव के बाद जिस दल से 50 वर्षों से जुड़े रहे उससे बाहर हो गए मेरे आदर्श मेरे नेता मेरे पिता को नोटिस दिया गया और उसके बाद अनगिनत लोगों का हमें छोड़कर जाना यह दुख भरे कठिन दिन थे। 

आशीष को याद करते हुए आंखों में आंसू की धार बहने लगी अपनी भावनाएं को आगे बताते हुए कहा कि मुझे इस बात का भी दुख है कि मैं आशीष की मदद नहीं कर पाया वह मेरे लिए मेरा कार्य कर रहा था इसलिए मुझे सदैव यह बोध रहेगा मैं आशीष और सुन्नु दोनों के परिवारजनों से कहना चाहता हूं कि वह कभी किसी बात की चिंता ना करें सुन्नु भी सदैव सभी की सेवा भाव से सेवा करता था आशीष और सुन्नु के अलावा ऐसे बहुत से लोग हैं जो हम सभी को छोड़कर चले गए मैं सभी को इस स्मरण करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। रमन खत्री कहा कि आशीष हम सभी को छोड़कर चला गया सभी उसके स्वभाव से परिचित थे और उससे याद करते हैं जयंत भैया की बात मुझे याद आती है कि जाना तो 1 दिन हम सभी को है लेकिन  असमय चला जाना दुखदाई है परंतु ईश्वर के आगे हम सभी विवश है।
 आशीष के मित्र  शैलेंद्र खरे अमित सैनी के साथ मनीष तिवारी, संतोष रोहित राजू नामदेव  ने भी अपनी भावनाएं प्रकट की। श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी दिवंगत पुण्य आत्माओं के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। श्रृद्धांजलि सभा में विवेक अग्रवाल सतीश जैन जयकुमार जैन अजीत जैन पप्पू भाई जान दिनेश राठौर किस्सू खरे संदीप रैकवार विक्की रोहित धर्मेंद्र अहिरवाल राजा खान धर्मेंद्र रोहित गणेश रैकवार कल्लू रैकवार संदीप नामदेव पीयूष असाटी गीतेश अठ्या छोटू दुबे रितेश सोनी गणेश रैकवार राजेंद्र अहिरवार नीलेश परोचे अरविंद रजक अजय चौहान शुभम नामदेव संजू यादव, पवन जाटव, मनीष जैन, अमित जैन, सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

मुस्लिम यूथ क्लब ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान
दमोह।  मुस्लिम यूथ क्लब दमोह ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के बीस बीस टापर्स मुस्लिम बच्चों को एक भव्य समारोह में सम्मानित किया। दसवीं कक्षा के बच्चों के सम्मान का संचालन इमरान मिर्जा और बारहवीं का शोएब खान ने किया। कक्षा दसवीं में गंगा जमना स्कूल के अरशद खान 93 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहे। माडल स्कूल की अलफिया खान 92 प्रतिशत के दूसरे और मुहम्मद शफीक खान 91 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही।
बारहवी कक्षा में उत्कृष्ट स्कूल के साहिल खान 90 प्रतिशत प्रथम स्थान, नव जाग्रति की नायला परवीन 89 प्रतिशत दूसरे और उत्कृष्ट स्कूल की मुस्कान खान 88 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर तीस रोजे रखने वाले तेरह साल तक के बच्चों का भी शानदार इस्तकबाल करके उनका हौसला बढ़ाया गया।
गुलाम सर के संचालन में हूरिया और अमन खान ने सूरे-फातिहा तर्जमा के साथ पढ़कर प्रोग्राम का शानदार आगाज किया। हुसैन अली ने नाते पाक पेश की। प्रदेशाध्यक्ष मौलाना अतीक अहमद ने संस्था की स्थापना वर्ष 2014 से किये गए कार्यों का विवरण दिया। इसके बाद नव नियुक्त शहर अध्यक्ष मु० शादाब ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पूरी लगन से काम करने का भरोसा दिलाते हुए समस्त युवाओं से एक जुट होकर कार्य करने की अपील की। 
तत्पश्चात संस्था के संरक्षक डॉ० नाज़िर ने संस्था के मूल उद्देश्यों को प्रस्तुत करते हुए बताया कि मुस्लिम यूथ क्लब समाज के शैक्षणिक विकास के लिये कई सालों से प्रयासरत है। निर्धन छात्रों की सहायता कर उन्हें पढ़ने लिखने के लिये प्रोत्साहित करती है। अब बच्चों को निशुल्क कोचिंग व्यवस्था भी उपलब्ध कराएगी। पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को पढ़ने लिखने के लिये प्रोत्साहित भी करेगी।  मुख्य अतिथि आजम खान ने बच्चों को अपना कॅरियर अपनी रूचि अनुसार बनाने के लिये प्रेरित किया और हर स्तर की सहायता का भरोसा दिलाया। 
शहजाद खान ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए सभी को हर हाल में शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया। अनवार उस्ताद ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए संस्था के प्रयास की सराहना की। शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए पहले ही साल में हाई स्कूल का सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने पर गंगा जमना हायर सेकेंड्री स्कूल के डायरेक्टर हाजी मुहम्मद इदरीस और टास मेस्को हाई स्कूल के डायरेक्टर हाजी रशीद अहमद को शाल और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। एम बी बी एस करके डॉ० बनने वाले जावेद अहमद सौदागर को समाज का गौरव मानते हुए विशेष सम्मान से नवाजा गया। अरशद डायमंड ग्रुप  से भोजन और ठण्डा की।व्यवस्था की गई। सेक्रेट्री इरफान उस्मानी ने सभी को बधाई प्रेषित करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं, और गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़वाई अवैध शराब
दमोह।  भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा लगातार अवैध शराब पर धरपकड़ जारी है जहां 13वें दिन लगातार कड़ी मेहनत कर दिन रात जागकर अवैध शराब पकड़ने में लगे हुए हैं अवैध शराब पकड़ना पुलिस को चुनौती बन गई क्योंकि जिस जगह की अवैध शराब संगठन के कार्यकर्ता पकड़ लेते हैं लेकिन पुलिस को नहीं मिल पाती
 नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत सोमवार को भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बांदकपुर सेक्टर के ग्राम सुनपुरा में 3 पेटी लाल मसाला अवैध शराब पकड़ी आरोपी छोटू निवासी हलगजएवं पुष्पेंद्र निवासी टीकमगढ़ गाड़ी क्रमांक एमपी 34 एमएन 1309 पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई बांदकपुर चौकी पुलिस ने अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया है।

कैरियर मार्गदर्शन सहसम्मान समारोह आयोजित
दमोह। तहसील व ब्लॉक अजाक्स एवं युवाओं के द्वारा बौद्ध जयंती के अवसर पर कैरियर मार्गदर्शन सहसम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 10वी, 12वी में 85 प्रतिशत प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया एवं मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा में चयनित श्री लक्ष्मण रोहित सहित अन्य विभूतियों का सम्मान किया गया। 
अध्यक्षता डॉ.पीएल अहिरवार पूर्व प्राचार्य महाकौशल महाविद्यालय जबलपुर, श्री सरमन सागर शिक्षा अधिकारी दिल्ली, डॉ.मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स दमोह, डॉ.एनआर सुमन सहायक प्राध्यापक, डॉ.बलीराम अहिरवार सहायक प्राध्यापक, डॉ.सुभास अहिरवार जिला सचिव, श्री मनोहर लाल पथरोल जिला संरक्षक, श्री कासीराम अहिरवार संभागीय सचिव अजाक्स, श्री उदय अहिरवार, श्री एमआर प्रभाकर जिला सचिव, श्री पीएल अहिरवार तहसील अध्यक्ष, डॉ.राजेश अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष, श्री गुलशन अहिरवार, गनेश अहिरवार जिला सचिव शिक्षा साहित्य दमोह, श्री एफएल अहिरवार सेवानिवृत्त मध्यप्रदेश पुलिस, गनेश राज, कवि श्यामलाल श्याम, कवि विजय सुमन, डॉ.विजय अहिरवार, आकाश खत्री, अर्जुन अहिरवार, अमित, एसआई गोविंद अहिरवार, मनकलाल अहिरवार, देवेन्द्र अहिरवार, शंकर लाल अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, दामोदर अहिरवार शिक्षक, एसडीओ फारेस्ट बढेरिया जी, दिनेश अहिरवार, श्रीमती हेमलता अहिरवार, भगवान दास अहिरवार, रामकुमार अहिरवार, नरेन्द्र अहिरवार, विजय अहिरवार, अनारी अहिरवार, आनंदी लाल अहिरवार, रवि अहिरवार सहित सैकड़ों की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम के अंत मे आभार गुलशन कुमार पिंगलम द्वारा किया गया।

भारतीय बौद्व महासभा ने मनाई बुद्व जयंती
दमोह। भारतीय बौद्व महासभा के तत्वाधान में तथागत गौतम बुद्व की 2566 वीं जयंती प्रतिवर्षानुसार मनाई गई जहां प्रातः 7 बजे डॉ.अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष बुद्व वंदना प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर समस्त बौद्व उपासक, उपासिकाओं द्वारा बुद्व जयंती मनाई गई। भारतीय बौद्व महासभा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र बौद्व उने समस्त जिलेवासियों को भगवान बुद्व के बताये मार्ग, करूणा एवं शांति पर चलने की अपील की एवं सभी को शुभकामनायें दी। 
 कार्यक्रम में डी.पी.बौद्व, पीएल अहिरवार, प्रोफे. एन.आर. सुमन, बीडी बावरा, मुकेश अहिरवार, नरोत्तम दीन रोहितास, इंजी.एचएल अहिरवार, एमएल शिक्षक, झुन्नीलाल राही, संतोष, राजकुमार, सरल, हरीश, नारान प्रसाद अहिरवार, जानकी रोहितास, हेमलता, प्रेमलता वर्मा सहित समस्त बौद्व अनुयायियों की उपस्थिति रहीं।

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शरवत वितरण किया
दमोह। बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अहिरवार समाज संघ के द्वारा घंटाघर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बुद्व जयंती मनाई। उसके उपरांत घंटाघर पर बुद्व जयंती के अवसर पर नगर वासियों के बीच ठंडा शरवत वितरण किया गया। 
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष श्री राम चरण अहिरवार, जिला अध्यक्ष संजय रोहिताश, उपाध्यक्ष प्रेमलाल अहिरवार, विनोद अहिरवार, अजय राज, महेंद्र अहिरवाल, संजय चौधरी, राजेश रोहिताश, संजय अहिरवार, राहुल रोहित, उमेश रोहित, योगेश अहिरवाल, पं.आशीष शर्मा, तनुज वर्मा, जितेंद्र टेंट हाउस, रचित रोहिताश, यंशुल रोहतास, अजय जाटव, धर्मेन्द्र अहिरवार, कमलू अहिरवार, दीपक राज, दीनदयाल पटेल आदि की उपस्थिति रही। अंत में उपाध्यक्ष प्रेमलाल अहिरवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अहिरवार समाज संघ (भारत) जिला शाखा की बैठक 
दमोह।
अहिरवार समाज संघ (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जगदीश सूर्यवंशी, प्रदेश अध्यक्ष एम.एल.वर्मा द्वारा जनवरी 2021 में आगामी आदेश तक के लिये अहिरवार समाज संघ जिला शाखा दमोह का जिलाध्यक्ष बी.डी. बावरा को नियुक्त किया गया था जो वर्तमान में जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त है समस्त समाज से अनुरोध है कि भ्रमित न हों। वहीं रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रातांध्यक्ष अहिरवार समाज संघ के आदेशानुसार जिला पदाधिकारियों की बैठक बी.डी.बावरा के निवास जबलपुर नाका पर आयोजित की गई। 

जिसमें समाज के उद्देश्यों को रखा गया जिसमें दहेज प्रथा, शिक्षा एवं समाज के विकास समाज पर हो रहे अत्याचार पर विचार विमर्श किया गया एवं समाज से सहयोग की अपील की जाती है। बैठक में बी.डी.बावरा जिलाध्यक्ष अहिरवार समाज संघ, मुकेश अहिरवार, टी चौधरी, डीपी वर्मा, नारायण प्रसाद अहिरवार महासचिव, नीलेश अहिरवार, सुरेन्द्र अहिरवार, श्रीधर सुमन पार्षद पथरिया, पवन अहिरवार तहसील अध्यक्ष पथरिया, चन्द्रभान अहिरवार, रगवर अहिरवार, बीडी अहिरवार, प्रेमलाल अहिरवार, तुलसीराम बावरा, डॉ.अमित कुमार अहिरवार, महेन्द्र बौद्व, नरोत्तमदीन रोहितास, लोकेश सुमन, हरेन्द्र अहिरवार आदि की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments