श्रावक संस्कार शिविर का समापन आज..
दमोह।
जैन धर्मशाला में चल रहे श्रावक संस्कार शिविर का सातवें दिन श्रीजी के
अभिषेक पूजन एवं शांति धारा से शुभारंभ हुआ। आर्यिका रत्न मृदुमति माताजी
ने शांति धारा का वाचन किया। तत्पश्चात तत्वार्थ सूत्र की क्लास शुरू हुई।
शिविर प्रभारी डॉ प्रदीप जैन ने छह ढाला की बारीकियों से शिवरार्थियों को
अवगत कराया।
सांगानेर से पधारे विभिन्न विद्वानों ने
अलग-अलग धर्म की कक्षाएं संपन्न कराएं अलौकिक शिक्षा से जुड़े विषयों पर
नगर के कई शिक्षकों ने बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारियां दी। मीडिया प्रभारी
मानव बजाज ने बताया शिविर में करीब 2000 लोगों की उपस्थिति देखी गई।
शिविर
का समापन 18 मई को होगा 19 मई को प्रभात फेरी सहित विभिन्न विषयों की
परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। 20 मई को पुरस्कार वितरण एवं समापन
कार्यक्रम रखा जाएगा।
झलोन में मुनि श्री ने दिए जीवन उपयोगी सूत्र
दमोह।
श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर झलोन मैं चल रहे धार्मिक संस्कार शिक्षण
शिविर के दौरान जीवन के लिए उपयोगी सूत्र मुनि श्री सुदत्त सागर जी महाराज
शिविर में शामिल लोगों को दिए। मुनि श्री ने कहा
अपने मन को और मानसिक शक्ति को पहचानो आत्मविश्वास को जागृत कर अपने मन की
धाराओं को दुरुस्त करो किसी भी कार्य को टूटी हुए मन बोझिल मनसे मत कीजिएगा
हर कार्य उत्साह उमंग से करो भाग्य साथ दे या ना दे परंतु जब तक आपके भीतर
ताकत है तब तक अंतिम क्षण तक मेहनत करते रहे आप अवश्य हर कार्य में सफल
होंगे।अच्छा नजरिया अच्छी सोच आत्मविश्वास कार्य योजना और कठिन परिश्रम यह सफल जीवन के आधार हैं।
झुलक श्री चंद्रदत्त सागर जी ने कहा बेहतर नजरिया बनाने के लिए औरों में अच्छाइयां तलाशो हर किसी में अच्छाइयां देखो दोष बुराई नहीं देखो अगर हम किसी एक गलत बात पर अपना ध्यान केंद्र कर बैठे तो 99 अच्छाइयों से वंचित रह सकते हैं। सदा मुस्कुराते रहो, अभी भी कभी भी मुस्कान तो सर्दी में खिलने वाली उस धूप की तरह है जो हर हाल में अच्छी लगती है। बस तंबाकू गुटका शराब इत्यादि व्यसनों से परहेज करें। यह शरीर और धन की बर्बादी करते हैं और शब्द समाज में आपकी छवि खराब करते हैं।
झुलक श्री चंद्रदत्त सागर जी ने कहा बेहतर नजरिया बनाने के लिए औरों में अच्छाइयां तलाशो हर किसी में अच्छाइयां देखो दोष बुराई नहीं देखो अगर हम किसी एक गलत बात पर अपना ध्यान केंद्र कर बैठे तो 99 अच्छाइयों से वंचित रह सकते हैं। सदा मुस्कुराते रहो, अभी भी कभी भी मुस्कान तो सर्दी में खिलने वाली उस धूप की तरह है जो हर हाल में अच्छी लगती है। बस तंबाकू गुटका शराब इत्यादि व्यसनों से परहेज करें। यह शरीर और धन की बर्बादी करते हैं और शब्द समाज में आपकी छवि खराब करते हैं।
हर हाल में मधुरता शांति आनंद अर्थात जीवन को ऐसा जिओ की जिंदगी
यादगार बन जाए स्वयं को व्यस्त रखिए खाली दिमाग नहीं रखें बेकार बैठा हुआ
व्यक्ति शैतान का घर होता है अपना समय धर्म के लिए जरूर निकालें और समय
अनुसार प्रत्येक कार्य करें ताकि जीवन समय अनुसार बने शिविर के दौरान
उपस्थित सामूहिक अर्थ समर्पण एवं जिनवाणी वंदना की सकल दिगंबर जैन समाज
द्वारा आयोजित शिविर मैं रोज उत्साह प्रभावना बढ़ती जा रही है।
जिले में 10 हज़ार से अधिक घरों में यज्ञ सम्पन्न
दमोह।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के आव्हान पर दमोह जिले
में 10,201 घरों में गायत्री यज्ञ सम्पन्न हुआ। इस सामूहिक आध्यात्मिक
प्रयोग का एक मात्र उद्देश्य विश्व मानवता की महामारी एव विपत्तियों से
रक्षा करना एवं विश्व शांति के लिये परम् सत्ता से सामूहिक प्रार्थना करना
था। सम्पूर्ण भारत वर्ष के अलावा अनेक देशों में भी यह आध्यात्मिक प्रयोग
सम्पन्न किया गया।
दमोह
शहरीय क्षेत्र में 2742, ग्रामीण में 1260, जबेरा विधानसभा , तेंदूखेड़ा
क्षेत्र में 2173, पथरिया तहसील में 1410 बटियागढ़ तहसील में 572, पटेरा
ब्लॉक में 734 एवँ हटा ग्रामीण क्षेत्र में 1310 घरो मे यज्ञ सम्पन्न हुआ।
हटा शहर में इसी दिन 24 कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति हुई जिसमें हजारों
आहुतियां दी गई। किन्तु कितने घरो में अलग से यज्ञ हुआ इसकी जानकारी उपलब्ध
नही हो सकी। ज्ञातव्य है कि पूरे दमोह जिले में
गायत्री शक्तिपीठ दमोह द्वारा सभी को हवन सामग्री, हवन विधि पत्रक, गायत्री
चालीसा एवँ गायत्री मंत्र लेखन पुस्तिकाएं निः शुल्क उपलब्ध कराई गई थी।
अग्रवाल महिला महासभा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दमोह। अग्रवाल महिला महासभा दमोह द्वारा कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को ज्ञापन
दिया गया जो प्रांतीय अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल पर 13 माई को हुई घटना के
संबंध में था। यह ज्ञापन गृहमंत्री के नाम पर था जो दोषियों पर कठोर कार्यवाही की अपील की गई। महिला महासभा इस प्रकर की घटनाओ से दुखित है
और शासन से आग्रह करती है की इस संबंध में ठोस करवायी की जाए।
ज्ञापन अवसर पर प्रांतीय महामंत्री श्रीमती रमा अग्रवाल संभागीय उपाध्याय अनुलेखा
अग्रवाल जिला महामंत्री संगीता अग्रवाल, श्रीमती अंजलि वंदना, महिमा विकास अग्रवाल, समाज के वरिष्ठ श्री मदन अग्रवाल, श्री अशोक अग्रवाल गणेश
अग्रवाल रवि अग्रवाल उपस्थित थे।



.jpg)


0 Comments