Header Ads Widget

नेमीनगर जैन मंदिर में.. आचार्य श्री उदार सागर जी महाराज का.. 36 वां चार्तुमास कलश स्थापना कार्यक्रम संपंन.. विधायक अजय टंडन के नेतृत्व में जिले में लहराया कांग्रेस का परचम.. तिंदौनी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर आज..

 आचार्य श्री उदार सागर का चार्तुमास कलश स्थापन

दमोह वाणी भूषण परम पूज्य आचार्य प्रवर श्री 108 उदार सागर जी महाराज का 36वां चार्तुमास कलश स्थापना कार्यक्रम नेमीनगर जैन मंदिर में पूर्ण हर्षोउल्लास के साथ संपंन हुआ। जिसमें बहुत बड़ी संख्या में श्रद्वालुगण उपस्थित हुए।

 संपूर्ण दमोह जैन समाज के साथ बांसा, गढ़ाकोटा, सागर, इंदौर, महाराष्ट्र, राजस्थान, बड़ागावं, छिंदवाड़ा आदि दूर दूर से आचार्य श्री के भक्तगण पधारे जिन्होंने आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। नेमीनगर मंदिर समिति एवं साधु सेवा समिति ने भाव विमोर होकर अपने अतिथियों का सम्मान किया। 

चार्तुमास कलशों को बोली के माध्यम से भक्तगणों ने प्राप्त किया। अंत में परमपूज्य आचार्य उदारसागर जी ने अपने आर्शीवचन के द्वारा कलश स्थापना का महत्व समझाया और अपना आशीर्वाद संपूर्ण जैन समाज को प्रदान किया। 

विधायक अजय टंडन के नेतृत्व में कांग्रेस का परचम

दमोह नगर के कांग्रेसजनों कार्यकर्ताओ की अथक मेहनत और विधायक अजय टंडन के नेतृत्व में नगर पालिका, नगर पंचायत एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी चयन से लेकर नगर के समस्त वार्डो में कांग्रेसजनों के साथ सघन जन संपर्क कर उन्होंने जो रणनीति बनाई थी वह सफल हुई और चुनावों में जो परिणाम आम जन द्वारा जनादेश दिया.. उन सभी मतदाताओं का आभार मानते हुए विधायक अजय टंडन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक मोर्चे पर विफल हुई कई वार्डो में तो भाजपा के प्रत्याशी तीसरे चौबे स्थान पर रहे जो यह साबित करता है कि उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

 कांग्रेस पार्टी जनपद जिला पंचायत नगर पालिका पंचायत चुनाव में कांग्रेस की सरकार होगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कि जो जनादेश आम जनता ने दिया है उसका वह भी आभार मानते है। पालीटेक्निक कालेज से विजयी पार्षदों के साथ जुलुस निकालते हुए अंबेडकर चौक एवं घंटाघर पर स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पाहार किया। इस मौके पर सतीश जैन, संजय चौरसिया, निधि श्रीवास्तव, भगवान दास चौधरी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, राशु चौहान, अमर सिंह, पप्पू कसोटया सहित समस्त कांग्रेसजनों ने मतदाताआें का आभार माना।

तिंदौनी में विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर आज

दमोह। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्य योजना अंतर्गत अं‍र्तराष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर जिले के ग्राम तिंदौनी में आज कोविड.19 महामारी में माता.पिता खो चुके बच्चों के पुनर्वास एवं शिक्षा प्रदान किये जाने की समीक्षा करने तथा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विशेष कार्यक्रम तथा बाल श्रमए बाल भिक्षावृत्ति बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सहायता एवं उनके संरक्षण के अधिकार एवं अन्य विषयों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है।

 जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबुज पांडे ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दमोह तथा जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग दमोह से आग्रह किया है कि ग्राम तिंदौनी तहसील पथरिया जिला दमोह में आज 18 जुलाई 2022 को प्रातः 11.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में कोविड.19 महामारी में माता.पिता को खो चुके बच्चों के पुनर्वास एवं शिक्षा प्रदान किये जाने की समीक्षा हेतु संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments