Header Ads Widget

कुवोटा ट्रेक्टर कंपनी के जापानी प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत.. श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के सानिध्य में बटियागढ़ में नेत्र परीक्षण शिविर.. देव श्री गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला में जयकारो के साथ महाआरती का आयोजन, उमड़ा जनसैलाब..

जापानी प्रतिनिधि मण्डल केडीएमडी पहुंचा दमोह

दमोह। कुवोटा ट्रेक्टर (के.डी.एम.डी) कंपनी के इण्डिया हेड श्री शशि मोटो के साथ उनके प्रतिनिधि मण्डल के सन्मति कृषि यंत्रालय पहंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रतिनिधि मण्डल ने श्री सोशिमोनो सेन, श्री नाकायामा सेन, यूटोसेन, तुनिकुश सैन, सुजुकी सेन, पंकज कदम, सुधीर रघुवंशी, प्रशांत कालविज, श्री अमर विशाल सन्मति कृषि यंत्रालय पहुंचे। 
सन्मति कृषि यंत्रालय में कुवोटा टीम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जापानी प्रतिनिधि मण्डल ने नई तकनीक एवं क्षेत्रीय कृषि के लिए उन्नत नकनीक के कृषि यंत्रां के समबन्ध में बताया कि किस तरह कुवोटा ट्रेक्टर किसानों को कम लागत में अधिक फायदा दे रहा है। सन्मति कृषि यंत्रालय दमोह में आज जापानी प्रतिनिधि मण्डल के कर कमलों द्वारा कृषक को कुवोटा ट्रेक्टर की चाबी सौंपी गई। 
जापानी प्रतिनिधि ने ग्राम भूरी जाकर किसानों एवं कुवोटा ट्रेक्टर के मालिक से भेंट की। सन्मति कृषि यंत्रालय द्वारा जापानी प्रतिनिधि मण्डल को सिद्वक्षेत्र बांदकपुर एवं कुण्डलपुर की जानकारी दी एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

एमएच समाज सेवी संस्था द्वारा  नेत्र परीक्षण शिविर
बटियागढ़//श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के सानिध्य में एमएच क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आज आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बटियागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों से वृद्ध महिलाएं और पुरुष पहुंचे। जिसमें निशुल्क नेत्र परीक्षण स्पेशलिस्ट डाक्टरों के द्वारा किया गया जिसमें वृद्ध महिला और पुरुषों की जांच की गई जिसमें मोतियाबिंद से संबंधित मरीजों की निशुल्क जांच की गई, और ऑपरेशन हेतु मरीजों के लिए तत्काल ही श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के वाहन द्वारा तत्काल ही चित्रकूट के लिए रवाना किया गया।

जिसमें की कुल 370 वृद्ध महिलाओं और पुरुषों का रजिस्ट्रेशन किया गया और 40 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चित्रकूट के लिए रवाना किया गया। 
आयोजन कर्ताओं में एमएच क्लब के अध्यक्ष पं. आनंद त्रिवेदी, एमएच क्लब के संचालक जितेंद्र सिंह ठाकुर, इस्माइल खान, राहुल विश्वकर्मा, सतीश पटेल, शिवम चौरसिया, मिथुन रैकवार, निशांत विश्वकर्मा, चिंतामन सेन, बबलू रैकवार, आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही और बटियागढ़ क्षेत्र से बढ़ चढ़कर वृद्ध महिलाओं और पुरुषों ने शिविर में हिस्सा लिया।

जयकारो के साथ महाआरती का आयोजन, उमड़ा जनसैलाब
दमोह।
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक माह की भांति तीसरे रविवार को मासिक महा आरती का आयोजन मां पीतांबरा पीठ देव श्री गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला में किया गया। जिसमें सर्वप्रथम गुरुवर के जयकारे तुलसीराम नामदेव एवं मां के जयकारे आरती कुशवाहा ने लगाए। कार्यक्रम का संचालन सालक राम पटेल ने किया। सर्वप्रथम साधना के विशिष्ट बीज मंत्रों का उच्चारण हुआ तत्पश्चात गुरु चालीसा एवं दुर्गा चालीसा पाठ का गायन करते हुए स्तुति वंदना की गई तत्पश्चात प्रकृति सत्ता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा एवं श्री शक्तिपुत्र सदगुरुदेव महाराज के पावन चरणों की दिव्य आरती संपन्न की गई। तत्पश्चात क्षमा याचना करते हुए प्रकृति के मूल मंत्र मां और ओम का उच्चारण करते हुए ध्यान क्रम को संपन्न किया तत्पश्चात गुरु मंत्र एवं शक्ति चेतना मंत्र का उच्चारण किया गया तत्पश्चात जयघोष लगाए गए शक्ति जल एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ..

 आगे का संचालन जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय पटेल ने किया चिंतन के क्रम में महिला अध्यक्ष मंजू लता रैकवार द्वारा समस्त टीम प्रमुखों का आवाहन करते हुए कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा आरती चालीसा पाठ में गति लाने की आज आवश्यकता है वहीं प्रवीण प्रजापति ब्लॉक संगठन मंत्री द्वारा  कहा गया कि आप लोग पर जो गुरुवर की कृपा है उस कृपा को जन-जन में बांटने का कार्य करें हमें समाज को सुधारने का काम करना है जो कार्य हमें गुरुवर ने सौंपा है उसे भली-भांति करने का काम करें वही केशव प्रसाद रैकवार ने आगामी शिविर 4-5 अक्टूबर को पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के लिए आमंत्रण किया इसी क्रम में जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह जी ने तीनों प्रमुख विचारधारा पर अपने विचार रखे जिन्होंने कहा हमारे गुरुवर को कोई काम असंभव नहीं है इसलिए अगर हमारे जीवन में ऐसे गुरुवर हमें प्राप्त हुए हैं इसलिए मेरे भाइयों एवं बहनों आप लोगों को संगठन में गति लाने की आवश्यकता है लोगों को नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान जीवन जीने की प्रेरणा दें संकल्प के साथ आगे बढ़े सच्चाई ईमानदारी से संगठन के कार्य को करें गुरुवर ने कहा जिस संगठन में हमारे प्राण बसते हैं तो संगठन को हमे हमेशा प्रमुख कार्य पर रखना है संगठन के क्रम में ज्यादा से ज्यादा समय देकर कार्यक्रम में गति लाना है वही ओमपाल सेन जिला सचिव ने कहा गुरुवार के महत्वपूर्ण व्रत को आप लोग अपनाएं और शक्ति जल का पान करने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
 कार्यक्रम उपस्थित मां भक्तों का रति राम पटेल ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे मां भक्तों ओमप्रकाश गर्ग जी, श्याम दास महंत जी, भावेल हजारी जी, राजेश सेन, जुगल किशोर पटेल, सीताराम पटेल, रामलाल कुशवाहा, प्रवीण रैकवार, तिलक राम पटेल, रवि रैकवार, संजय अटिया, शिक्षक राधा रानी प्रजापति, मेघराज पटेल प्राण सिह, सुदामा प्रसाद पटेल, नन्नू कुशवाहा, घनश्याम पाठक, हाकम सिंह आदि सैकड़ों मां भक्तों की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments