Header Ads Widget

आजाद जयंती पर हटा में यूथ महापंचायत स्क्रीनिंग आयोजित.. नेमिनगर में आचार्य उदार सागर जी का चातुर्मास कलश स्थापना आज... झूलेलाल मंदिर में चालीसा व्रत महोत्सव प्रारंभ.. जबेरा कालेज में अटैचमेंट खत्म होने के बाद नहीं दिया जा रहा चार्ज.. बिजली समस्या को लेकर नोहटा विधुत कार्यालय के बाहर प्रदर्शन..

 आजाद जयंती पर यूथ महापंचायत स्क्रीनिंग..

दमोह। शासकीय महाविद्यालय हटा मे श्री चन्द्र शेखर आजाद की 116 वी जयंती  के अवसर पर महाविद्यालय स्तर  पर यूथ महापंचायत स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजन एन एस एस की पुरुष महिला इकाई के द्वारा किया गया।  प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में  60 युवाओ ने पंजीयन कराकर शत प्रतिशत सहभागिता की। युवाओ ने विभिन्न विषय पर अपने विचार रखे जिसके तहत उनका चयन जिला स्तर के लिए किया गया।  

चयन के लिए निर्णायक मंडल मे शिक्षाविद  माधव पटैल, पत्रकार सजय जैन, महिला विकास से मिनी अर्पिता नाथन, जन अभियान परिषद से पुष्पा सिंह, वर्ल्ड वीजन इन्डिया से डी एन जाटवर को आमंत्रित किया गया था। संचालन एन एस एस  पुरुष इकाई के जीवन लाल कुर्मी ने किया। महिला इकाई अधिकारी डॉ शिवानी राय ने आभार व्यक्त किया। भोपाल में 23 व 24 जुलाई को होने वाली यूथ महापंचायत के प्रथम सोपान में युवाओं ने अपने स्‍वतंत्र विचार रखते हुए कहा कि युवा शक्ति ही देश में नई ऊर्जा के साथ विकास के नये स्‍तम्‍भ रखेगा..
यूथ पंचायत का शुभारंभ मां सरस्‍वती पूजन व सरस्‍वती वंदना से हुआ, एनएसएस प्रभारी जीवन कुर्मी एवं डा. शिवानी राय ने आयोजन का उद्देश्‍य बताते हुए कहा कि युवाओं की स्‍क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्‍यम से युवाओं का चयन किया जायेगा, चयनित छात्रों को भोपाल भेजा जायेगा। 
 छात्रों ने पर्यावरण के प्रति युवाओं की जिम्‍मेदारी, उघमिता व स्‍वरोजगार में बढते अवसर, मेरा एमपी- मेरा गौरव, खेलों में एमपी के लिए अपार संभावनाएं, समाज निर्माण में अग्रसर युवा, लोकतंत्र में युवाओं की निर्णायक भागीदारी जैसे महत्‍वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखें, साथ ही छात्राओं ने कहा कि देश के लिए यदि हमें अपनी जान देना पडे तो भी हम पीछे नहीं हटेगें, राष्‍ट्रहित को ध्‍यान में रखते हुए आत्‍मनिर्भर बनने के लिए हर कार्य को किया जायेगा, आयोजन में शिक्षाविद् माध्‍ाव पटेल, महिला बाल विकास विभाग से मिनी निधी नाथन, म. प्र. जन अभियान परिषद की ब्‍लाक समन्‍वयक पुष्‍पा सिंह, वर्ल्‍ड मिशन के ब्‍लाक समन्‍वयक डीएन जाटवार ने भी युवाओं को प्रेरणात्‍मक उद्बोधन दिया, इस अवसर पर कालेज प्राचार्य पीके ढाका सहित समस्‍त स्‍टाफ उपस्थित रहा। 
नेमिनगर में चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम आज
दमोह। 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर नेमीनगर दमोह में विराजमान वाणी भूषण परम पूज्य आचार्य श्री 108 उदार सागर जी महाराज का ससंघ 36वां अमृत वर्षा योग चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम 17 जुलाई को आयोजित किया गया है।

पं.मनीष भैया जी (सिहोरा वाले) के मंगल सानिध्य एवं निर्देशन में आज रविवार दोपहर 1 बजे संपंन होने जा रहा है। सकल दिग. जैन समाज नेमीनगर ने अपील की है कि सभी सधर्मी बंधु पधारकर धर्म लाभ अर्जित करें एवं कार्यक्रम की शोभा बढावें।

झूलेलाल मंदिर में चालीसा व्रत महोत्सव प्रारंभ
 दमोह। नगर के सिंधी कैंप स्थित झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज की आस्था श्रद्धा भक्ति का पर्व चालीसा व्रत महोत्सव का 15 जुलाई से विधि पूर्वक पूजन अर्चन के साथ शुभारंभ किया गया। जिसमें सिंधी समाज के झूलेलाल मंदिर में शुक्रवार सुबह आयो लाल झूलेलाल के नारों से मंदिर गूंज के साथ गुंजायमान हो गया। सिंधी समाज के सबसे लंबे पर्व श्री झूलेलाल चालीसा व्रत समारोह प्रारंभ हो जाने से सिंधी समाज में हर्षाेल्लास का माहौल दिखाई दे रहा हैं। 

चालीसा व्रत महोत्सव भक्ति का परिचारक है चालीसा वृत भी ईश्वर से जुड़ने का माध्यम है। इस महोत्सव में सुबह 9 बजे पूजा अर्चना पल्लव व आरती के साथ अखंड ज्योति प्रज्वलित कर शुरुआत के साथ ही महोत्सव में 40 दिन तक अनेक धार्मिक ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  सिंधी समाज पंचायत एवं झूलेलाल मंदिर सेवा समिति ने प्रतिदिन सुबह 9 बजे और रात्रि 10 बजे आरती पल्लव व सभी कार्यक्रमों में उपस्थिति का आह्वान किया है।

अटैचमेंट खत्म होने के बाद नहीं दिया जा रहा चार्ज..
दमोह। शासकीय स्नातक महाविद्यालय जबेरा में अनियमितताएं लगातार सामने आ रही हैं, अतिरिक्त संचालक सागर के साथ-साथ उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा यहां पर कई बार पड़ताल भी कर ली गई है और कॉलेज संचालन के संबंध में खास दिशा निर्देश भी दिए गए हैं, उसके बावजूद भी सुधार नहीं हो रहा है। ताजा मामला निम्न श्रेणी लिपिक सहायक ग्रेड 3 की महिला कर्मचारी का है जिसे 2 माह के लिए तेंदूखेड़ा महाविद्यालय में अटैच कर दिया गया था, समय पूरा होने पर जब वह वापस जबेरा कॉलेज पहुंची तो उन्हें जोइनिंग नहीं दी जा‌ रही है। 
 जबेरा कॉलेज में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 निम्न श्रेणी लिपिक गायत्री जारोलिया को प्राचार्य द्वारा जोइनिंग नहीं दी जा रही है, जबकि उनका अटैचमेंट समाप्त हो चुका है। बीते क‌ई दिनों से लगातार महाविद्यालय जबेरा आने के बाद भी उन्हें निराश होना पड़ रहा है। प्राचार्य कॉलेज नहीं पहुंच रहे हैं, वहीं लिपिक का कहना है कि प्राचार्य कॉलेज आए और उन्हें उनका चार्ज दें लेकिन टालामटोली लगातार जारी है। आज मीडिया के सामने उन्होंने खुलकर अपनी बात कही और प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए।


 नोहटा विधुत मंडल के कर्मचारियों पर लगाए गम्भीर आरोप 
दमोह। विकासखंड जबेरा थाना नोहटा के  ग्राम पंचायत सिमरी जालम सिंह में बिधुत कटौती एवं लाइट की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीण युवाओं ने एकत्रित होकर विधुत  विभाग नोहटा  पर गंभीर आरोप लगाए है.. 2000 लोगो की बस्ती में एक मात्र 100 हार्ष पावर का ट्रांसफार्मा रखा हुआ है जिससे पूरे गांव में बिधुत सप्लाई की जाती है लोड ज्यादा होने के कारण बल्ब भी नहीं जलते एवं ग्राम के किसानों के लिए उसी ट्रांफ़ार्मर से लाइट दी जाती है किंतु विगत एक वर्ष से कभी फेस नही निकालता है तो कभी अर्थ खराब होता है..
 लोड ज्यादा होने और हंड्रेड पावर हाउस का ट्रांफ़ार्मर के कारण हमेशा विधुत गोल रहती है नोहटा विधुत कर्मचारीयों से इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है परंतु हप्तों महीनों  कोई ध्यान नहीं देते हैं, पोल से जो केबिलों को जोड़ा गया है बहुत ही खराब स्थिति है  कभी भी कोई  बड़ी दुर्घटना हो सकती है, विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से कृषि कार्य पूर्णत बाधित हो रहा है, वर्तमान में  वारिश न होने के कारण गर्मी भी बहुत पड़ रही साथ ही मच्छर भी बहुत है जिससे आम जनमानस को अनेक बीमारियों का भी डर है..
  सरकार एक और बीमारी को रोकने के उपाय चला रही है, दूसरी ओर बिजली विभाग की तानाशाही से ग्रामीणों के साथ साथ पूरा किसान वर्ग परेशान है, इसी प्रकार विभाग की मनमानी रही तो ग्रामीणों को मजबूरन धरना पर बैठना  पड़ेगा ग्रामीणों ने नोहटा विधुत मंडल के मुरादाबाद के नारे लगाते हुए अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की ,* 

Post a Comment

0 Comments