Header Ads Widget

पुजारी पर हुए हमले के विरोध में पुजारी पुरोहित महासंघ ने SP को ज्ञापन सौंपा.. शहरी क्षेत्र के दस्तक दलों का प्रशिक्षण संपन्न.. कोर्ट केंपस में वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन.. नाना साहेब पानसे स्मृति संगीत समारोह का समापन.. बूंदाबहू मंदिर में आज से हाेगा शिवलिंग निर्माण रूद्राभिषेक ..

 पुजारी पर हुए हमले के विरोध में SP को ज्ञापन सौंपा

दमोह। बीती रात महाकाली चौराहे के पास साईं मंदिर पुजारी जी भगवत शर्मा जी के साथ  उनके घर की गली में जाते समय उनके ऊपर अज्ञात लोगों ने जानलेबा हमला किया है जिसको लेकर पुजारी पुरोहित कर्मकांड महासंघ दमोह ने एसपी महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमे पंडित विनोद शास्त्री ने कहा की ऐसी घटनाएं जो भी लोग करते हैं उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएं एवं मेरा उन जनप्रतिनिधियों से भी कहना है जो चुनाव के समय  पुजारी पुरोहितों के पास आशीर्वाद मांगने आने लगते हैं वह ऐसी घटनाओं पर अपने विचार प्रकट करें चुप्पी नासा दें अन्यथा 2023 के चुनाव में पुजारी पुरोहित मतदान का सही दिशा में प्रयोग करेंगे जो मेरे साथ है हम उनके साथ रहेंगे। 

पुजारी महासंघ के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार गर्ग जी ने कहा पुजारी जी के साथ जो यह घटना हुई वह निंदनीय है ऐसी घटना का हम पुरजोर विरोध करते हैं एवं 1 सप्ताह के भीतर अपराधियो के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा पुजारी महासंघ व सर्व ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन करने को विवश होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय पुजारी पुरोहित कर्मकांड महासंघ के जिला अध्यक्ष राहुल पाठक, पं.मोनू पाठक, पंडित विनोद शास्त्री, संजय गौतम, नरेश मिश्रा, शुभम शर्मा, जागेश मिश्रा, नरेंद्र तिवारी, बृजेश पाठक, सुशील बड़गैया, लकी मिश्रा, मनोज शुक्ला, रामेश्वर पांडे, विक्की पांडे, ललित राजोरिया, निकी महाराज आदि की उपस्थिति रहीं।

 शहरी क्षेत्र के दस्तक दलों का प्रशिक्षण संपन्न

दमोह।
18 जुलाई से 31 अगस्त तक दमोह शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले दस्तक अभियान के तहत एएनएम व एमपीडब्ल्यू का जिला प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण हुआ जिसमें सीएमएचओ डॉ. संगीता त्रिवेदी ने इस अभियान में दस्तक दलों द्वारा घर-घर दस्तक देकर 5 वर्ष तक के बच्चों को आवश्यक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए, जिला माध्यम एवं विस्तार अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर पांडे व एपीएम अनिल कटारिया ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की वार्ड वार समीक्षा करते हुए आवश्यक सेवाओं की लक्ष्य पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया।
 राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने दस्तक अभियान के तहत बाल्य मृत्यु दर को कम करने के लिए जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों की प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान कर त्वरित प्रबंधन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कोर्ट केंपस में वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन
दमोह। प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह रेणुका कंचन के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश सचिव अम्बुज पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान से एडीआर भवन न्यायालय परिसर में शासकीय चिकित्सालय की टीम के सहयोग से कोविड वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। 

उक्त शिविर में न्यायिक अधिकारीगण न्यायालयीन कर्मचारियों अधिवक्तागण एवं आमजन सहित कुल लगभग 240 व्यक्तियों द्वारा कोविड की बूस्टर वेक्सीन लगवाई गई।

 नाना साहेब पानसे स्मृति संगीत समारोह का समापन
 दमोह। 128 वें मृदंगाचार्य नाना साहेब पानसे स्मृति गुरूपूर्णिमा संगीत समारोह, बकायन जिला दमोह के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ दमोह विधायक अजय टंडन, महंत हरिदास, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पं. मनु मिश्रा, लक्ष्मीकांत तिवारी, अंकित पांडे, नितिन अग्रवाल, रवि बर्मन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा पूज्य नाना साहेब के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। 
दमोह विधायक अजय टंडन एवं पं. मनु मिश्रा  द्वारा इस अनूठे तथा सर्वाधिक प्राचीन संगीत समारोह के 128 वें वर्ष के आयोजन पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त कर इसे दमोह जिले का गौरव बताया। सायं चार बजे से झाँकी पूजन, गंडा बंधन तथा हनुमान मंदिर तक संगीत यात्रा तथा मंदिर प्रांगण में बकायन संगीत अखाड़े की बंदिषों का गायन एवं अन्य कलाकारगण की प्रस्तुतियाँ हुई।
रात्रिकालीन सभा का प्रारंभ संगीतमय रामायण गायन तथा पुरातन बंदिषों व ध्रुपद गायन से हुआ। भोपाल से पधारे युवा गायक सांई ऐष्वर्य महाषब्दे ने अपने राग गौडमल्हार तथा ठुमरी की प्रभावषाली प्रस्तुति से मानो अपने गुरू पं. उल्हास कषालकर की छवि प्रस्तुत की। मुंबई से पधारे युवा तबला वादक ईषान घोष द्वारा अत्यंत तैयारी से शानदार तीनताल सोलो वादन ने श्रोताओं का हृदय जीत लिया इनके साथ देष के प्रख्यात सारंगी वादक तथा गत अनेक वर्षों से बकायन में आते रहे उस्ताद फारूख लतीफ खाँ ने लहरा संगति दी। तीसरी प्रस्तुति सुश्री अनुषा जैन इंदौर द्वारा ओडिसी नृत्य की रही।
रायगढ़ कथक घराने के मानव महंत एवं समूह ग्वालियर ने अत्यंत सुंदर एवं आकर्षक प्रस्तुति द्वारा श्रोताओं की भूरि-भूरि प्रषंसा पाई। कार्यक्रम का समापन इंदौर की डॉ. आभा, डॉ. विभा द्वारा प्रस्तुत राग चंद्रकौंस, झूला, कजरी तथा रागभैरवी से किया गया। इस दो दिवसीय आयोजन में हुई अनेक शानदार प्रस्तुतियाँ श्रोताओं के मन में बसी रहेंगी। 

 अवसर पर उत्थान संस्था बकायन के मार्गदर्षक अरूण पलनीटकर, अध्यक्ष संजय पलनीटकर, ग्राम सरपंच वीरेन्द्र पटैल, राकेष दुबे, देवेन्द्र पटैल, महेन्द्र यादव, शैलेन्द्र चौरसिया, भूरे साहू, जितेन्द्र विष्वकर्मा द्वारा सभी अतिथि कलाकारों का स्वागत किया गया। मंच संचालन राजीव अयाची एवं डॉ. आलोक सोनवलकर द्वारा किया गया।
बूंदाबहू मंदिर में शिवलिंग निर्माण रूद्राभिषेक आज से
दमोह। देव श्री जानकी रमण जी बूंदाबहू मंदिर परिसर मे आज 16 जुलाई से शिवलिंग निर्माण एवं रूद्राभिषेक का भव्य आयोजन प्रारम्भ हाेगा मंदिर के पुजारी पंडित रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस श्रावण माह में भी आज से शिवलिंग निर्माण एवं रूद्राभिषेक हाेगा सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक रूद्री निर्माण एवं सुबह 9 बजे से ही रूद्राभिषेक प्रारम्भ हाे जाएगा ट्रस्ट के प्रभारी अध्यक्ष कीरत सिंह ठाकुर ने बताया कि रूद्राभिषेक बूंदाबहू मंदिर के ज्याेतिषार्य आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज के द्वारा कराया जाएगा ओर जाे भी भक्त यजमान बनना चाहते है वह मंदिर के पुजारी पंडित रामेश्वर प्रसाद शर्मा से संपर्क कर सकते हैं 
मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी अध्यक्ष कीरत सिंह ठाकुर, ओंमप्रकाश असाटी ,गाेपाल प्यासी,  किशाेरी अग्रवाल, नराेत्तम चाैरसिया, एड. धर्मेन्द्र सिंह राजपूत,  सचिन असाटी, ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य एवं कानूनी सलाहकार देवी सिंह राजपूत पीताम्बर असाटी आलाेक पाण्डेय मनाेज साेनी राजेश उपमन ने समस्त भक्ताे से सम्पूर्ण आयाेजन में उपस्थिति का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments