कसाई मंडी में गौ हत्या के विरोध में SP को ज्ञापन
दमोह। नगर
के बजरिया वार्ड 1 और बजरिया वार्ड 7 के समस्त वार्डवासियों ने गौ हत्या
एवं बदबू आने को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं डिप्टी कलेक्टर गगन विसेन को
ज्ञापन सौपा गया। वही समस्त वार्डवासियों ने कहा कि कसाई मंडी में गौ हत्या
चरम पर है जिससे बदबू रुकने का नाम ही नही ले रही हैं।
बदबू के कारण हम समस्त वार्डवासियों का खाना पीना मुश्किल हो गया हैं बच्चों की तबियते बिगड़ रही है घरों के अंदर भी हमें उल्टियां आ रही हैं। परन्तु बदबू रुकने का नाम ही नही ले रही हैं। जिससे समस्त वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त हैं। आगे कहा कि कई नामदार कसाई इस कार्य मे लिप्त हैं। उनपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएं ताकि गौ हत्या पर अंकुश लग सके और समस्त वार्डवासी सुख चैन से रह सके। यदि 7 दिन की भीतर कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो समस्त वार्डवासी उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मोनू पाठक, चक्रेश राय, मनीष पाठक, राहुल यादव, राहुल पाठक, रोहित राय, श्रवण पाठक, नीलेश राठौर, शिल्लू पाठक, सुनील राठौर, निशांत, राहुल, निहाल, आकाश, गौरव राठौर, अभिजीत, सौरभ, जतिन, हरि, रोहित, हर्ष, जाग्रत, अभय, वैभव, रिंकू, दीपेश, शिवन्स, शुभम, दीपेश, अंशुल, दीपक, आदि बड़ी संख्या में वार्डवासियों की मौजूदगी रही।
मृदंगाचार्य नाना साहेब पानसे स्मृति महोत्सव
दमोह। मृदंगाचार्य नाना साहेब पानसे स्मृति षास्त्रीय संगीत समारोह ग्राम बकायन में देष के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। प्रथम दिवस के कार्यक्रम का षुभारम्भ विधायक श्रीमती रामबाई सिंह परिहार, पूर्व विधायक लखन पटैल, ब्रजेन्द्र राव, महेष पटैल, आनंद पटैल, आरपी. पटैल, महंत श्री हरिप्रसन्नदास जी द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष संजय पलनीटकर एवं सरपंच वीरेन्द्र पटैल, चन्द्रभान पटैल, बलराम पटैल, ऋशि पटैल, डब्बू मिश्रा, राकेष दुबे द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
मृदंगाचार्य नाना साहेब पानसे स्मृति संगीत समारोह प्रथम दिवस सांयकालीन सभा में श्री पीयूश पौराणिक द्वारा बांसुरी वादन राग देष प्रस्तुत किया तत्पष्चात् पं. श्री राम चरण तिवारी जी द्वारा महाभारत का गायन किया गया। तबले पर संगत रामकृश्ण पटैल ने की। रात्रिकालीन सभा में पं. श्री रामचरण तिवारी के षिश्य वासु चौबे बाल कलाकार ने तीनताल तबला वादन प्रस्तुत किया तत्पष्चात् अनहद कला केन्द्र दमोह की छात्राओं ने डॉ. आलोक सोनवलकर के निर्देषन में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
अरूण पलनीटकर व उनके षिश्यों में श्री अर्जुन पटैल, योगिता पटैल, लोकेन्द्र विष्वकर्मा, पीयूश पौराणिक, खुषी तिवारी, फायनाथ तिवारी, रजनी षेंडे एवं समृद्ध पलनीटकर ने बंदिषों का गायन किया। तबले पर संगत रामकृश्ण पटैल, हरिनारायण पटैल, राजेन्द्र सोनी ने की। आमंत्रित अतिथि कलाकारों में सुश्री गार्गी षेजवल ने नाना साहव के प्रसिद्ध वाद्य पखावज वादन प्रस्तुत किया। श्रीमती कोमल दिवटे ने लहरे पर संगत दी। तत्पष्चात् पूर्वा पंडित द्वारा कत्थक नृत्य में, वंदना, उठान, ताल धमार, गतभाव, गत निकास और अंत में तीन ताल में नृत्य की प्रस्तुति से दर्षकों का मन मोह लिया।
श्री यष देवले जी ने ग्वालियर घराने का राग चक्रधर विलंवित एक ताल, तीन ताल राग मेघमल्हार और अभंग अबीर गुलाल से समापन किया। तत्पष्चात् सुश्री सुलग्ना बैनर्जी के द्वारा कत्थक प्रस्तुत किया गया। लहरे पर सारंगी पर फारूख लतीफ खाँ, तबले पर श्री दीनानाथ मिश्र, हॉमोनियम पर प्रतीप बैनर्जी एवं सितार पर सिक्त हमन खाँ ने की। अंत में स्मिता मोकाषी इन्दौर का गायन हुआ तबले पर संगत डॉ. राहुल स्वर्णकार सागर के द्वारा की गई। हॉर्मोनियम पर श्री जितेन्द्र षर्मा ने संगत की।
राहुल जैन ने कहा कि सभी को अपना जन्मदिन बच्चों एवं वृद्धजनो के बीच पहुंचकर मनाना चाहिए आज के दौर में लोग दिखावे के लिए बड़ी-बड़ी पार्टियां करते हैं पर जो खुशी और आनंद की अनुभूति इन बच्चों के बीच होती है उसे मैं महसूस कर सकता हूं और इसीलिए आज हम लोग बच्चों के बीच उपस्थित हुए हैं निर्मल राठौर ने कहा कि आज मुझे जो आनंद की अनुभूति हो रही है वह मैं बयां नहीं कर सकता। सामग्री वितरण में अनुराग गौतम, राहुल जैन श्री जी, निर्मल राठौर, दिलीप राय, शुभम विश्वकर्मा, वीरेंद्र यादव, माधव विश्वकर्मा, राजा ठाकुर अंकित बसेडिया, आशुतोष गौतम आदि की उपस्थिति रही।
0 Comments