नीलम संगीत साधना केंद्र में गुरुजनों का सम्मान
दमोह। गुरु पूर्णिमा पर्व पर प्र नीलम संगीत साधना केंद्र विद्यालय में गीत संगीत की स्वर लहरियों के साथ गुरु पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रघुनंदन चिले अध्यक्ष संगीत सम्राट वरिष्ठ साहित्यकार संगीत विद्यालय के संस्थापक पं श्याम सुंदर शुक्ला एवं वरिष्ठ साहित्यकार हिंदी लेखिका संघ की अध्यक्ष पुष्पा चिले के विशिष्ट आतिथ्य में मां सरस्वती की पूजन के पश्चात सरस्वती वंदना विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की शिवम तिवारी गुंजन जैन विवेक प्रभात पवित्र नैवेद जैन अनुष्का आगम लक्ष्य यादव ओम कुररिया अर्जुन सिंह सुबोध चौरसिया तबले पर संगत कर रहे।
आर्जव जैन ने संगीत शिक्षक बलिराम पटेल संगीत सम्राट राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पंडित श्याम सुंदर शुक्ला का गुरु पूजन सम्मान अंग वस्त्र फूल माला श्रीफल कुमकुम चंदन रोली लगाकर किया गया इसके पश्चात शुक्ला के ही द्वारा रचित हे गुरु दाता ज्ञान के तुम पूज्य स्वयं भगवान की गुरु वंदना की प्रस्तुति शाला के सभी विद्यार्थियों ने की इस पर कत्थक नृत्य किया गुंजन जैन ने वंदना एवं नृत्य पर दर्शक श्रोताओं की सराहना अर्जित की शिवम तिवारी एवं सभी छात्र छात्राओं ने राग खमाज में गुरु वंदना प्रस्तुत की यमन राग में धन्य धन्य ब्रज गांव सखी री सुमधुर कंठ से प्रस्तुत किया। देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ अपने गुरु को समर्पित यह गीत प्रस्तुत किया। गुंजन जैन ने एवं प्रभात पवित्र नैवैद ने, ज्ञान ज्योति जलाओ गुरुवर, गीत प्रस्तुत कर वाहवाही अर्जित की। शिवा एवं जयेश पटेल ने शानदार गजल प्रस्तुत की।
संगीत शिक्षक बलराम पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे नीलम संगीत साधना केंद्र के सभी छात्र छात्राएं लग्नता से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं मुझे पूरा विश्वास है यह बच्चे आगे चलकर अपने परिवार और विद्यालय का नाम ऊंचा करेंगे कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पुष्पा चिले ने दोहा और मुक्तक प्रस्तुत कर सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रघुनंदन चिले ने कहा ,गुरु भाग्य से अच्छे मिलते हैं और शिष्य भी बड़े भाग से अच्छे मिलते हैं यह सौभाग्य की बात है की नीलम संगीत साधना केंद्र पर गुरु और शिष्य दोनों श्रेष्ठ हैं। संचालन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री डॉ प्रेमलता नीलम ने दोहा प्रस्तुत करते हुए कहा ,गुरु कृपा से सदा मिले ज्ञान सुविचार ,जीवन को संबल मिले सन्मति का आधार, अध्यक्ष श्यामसुंदर शुक्ला ने गीत संगीत की प्रस्तुति से सभी के मन को मोह लिया ठुमरी प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा संगीत ज्ञान की देवी मां सरस्वती की कृपा से गीत संगीत की दुनिया में कलाकार ऊंचाइयों तक पहुंचता है गुरु की शिक्षा ही जीवन का आधार है। कार्यक्रम में सभी अभिभावक उपस्थित रहे। संस्था के वरिष्ठ संरक्षक जिनेंद्र जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
गायत्री शक्तिपीठ में गुरुपूर्णिमा पर्व सम्पन्न
दमोह। गुरुपूर्णिमा पर गायत्री शक्तिपीठ में सुबह पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के पूर्व गुरु पूजन के पश्चात 23 नए दीक्षा संस्कार सम्पन्न हुए। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे प्रो योगेश शर्मा जी द्वारा अपने उद्बोधन में पंडित श्रीरामशर्मा के तपस्या पूर्ण जीवन का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि उन्होंने अपने वजन से ज्यादा साहित्य सृजन किया एवं दुनिया भर के विषयों पर विज्ञान सम्मत प्रामाणिक पुस्तकें सरल भाषा मे बिना किसी रायल्टी के सबको सुलभ कराई। सुबह सुबह गायत्री शक्तिपीठ के सभागार में काफ़ी बड़ी संख्या में पीतवस्त्रधारी महिला पुरुष एवं बच्चों का समूह यज्ञ में भागीदारी, पुस्तकें सरल भाषा मे बिना किसी रायल्टी के सबको सुलभ कराई।
जहां पर सुबह 10 बजे से शाम तक शिष्य परिवारों के सदस्यों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया। वही नगर के खजरी मोहल्ला स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर में पंडित कमल शुक्ला जी के निवास पर शिष्य ने पहुंचकर गुरु वंदना की और गुरु जी का शाल श्रीफल भेंट कर, तिलक चंदन कर चरण वंदना की।
दमोह। केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर 1 जुलाई 2022 से प्रतिबंध लगाया है जिसके तारतम्य में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी बीएल सिंह के निर्देशन में बुधवार को नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा बाजार में दुकानों पर जाकर छापेमारी की इस कार्यवाही की गई।
0 Comments