आज 05 कोरोना केस सामने आये..
दमोह। आज जुलाई 2022 को कोरोना के 05 केस सामने आये हैं। इनमें ग्राम अभाना से 01 रौंसरा से 02 देवगांव से 01 एवं मगरधा पथरिया से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी हैं।
आषाढ़ माह के अंतिम मंगलवार को हवन,पूजन
दमोह। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी असाटी वार्ड नंबर 1 श्री प्रेमद्ववान बब्बा मंदिर प्रांगण में आषाढ़ माह के अंतिम मंगलवार को सुबह से हवन-पूजन एवं महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी वार्ड वासियों ने उपस्थित होकर आरती
कर धर्म लाभ लिया. इसके बाद कन्या भोजन एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया
गया जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं शाम को प्रति मंगलवार
की तरह हनुमान चालीसा एवं भजन का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चे महिलाएं
बुजुर्ग एवं भक्तजनों का पूर्ण सहयोग रहा।
प्रेक्षक ने पटेरा के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
दमोह। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री अनंतनारायण अरोरा ने स्थानीय निर्वाचन के तहत नगर परिषद पटेरा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया । निरीक्षण दौरान मतदान केन्द्रो में तैनात मतदान दल कर्मियों को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने.अपने मतदान प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। रिटर्निंग आफीसर जानकी उईके ने बताया नगर परिषद पटेरा अन्तर्गत कुल 15 मतदान केन्द्रों पर 7 मास्टर ट्रेनियों की नियुक्ति की गई हैए जिसमें किसी भी मतदान केन्द्र में यदि ईव्हीएम से संबंधित कोई परेशानी या कठनाई होती है तो उसका निराकरण तत्काल मास्टर ट्रेनियों द्वारा किया जायेगा।
मतदान केन्द्रो की सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद पटेरा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते समय प्रेक्षक श्री अरोरा के साथ रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार पटेरा सुश्री जानकी उईके डीएसपी भावना दांगी विकास खण्ड शिक्षाधिकारी सहायक रिटर्निंग ऑफीसर पटेरा आईएल अठया नायब तहसीलदार पटेरा रोहित सिंह राजपूत सीएमओ नगर परिषद पटेरा संतोष सैनी मा शिक्षक आरओ सहायक पटेरा बीडी पटैल उपस्थित थे।
मतदान केंद्रों पर संपूर्ण व्यवस्थाओ की तैयारी दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य एवं रिटर्निंग ऑफिसर तथा तहसीलदार जानकी उइके एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी आइएल अठया एवं नायब तहसीलदार रोहित सिंह के आदेशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद पटेरा संतोष सैनी के द्वारा मतदान केंद्रों पर संपूर्ण व्यवस्थाएं प्रदान किए जाने की तैयारी की गई है..
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किया गया है जहां पर संपूर्ण साज.सज्जा करके मतदान की संपूर्ण तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा चुका है एवं मतदान केंद्रों पर संपूर्ण तैयारियां मतदान किए जाने हेतु पूर्ण कर ली गई है। उक्त कार्य में नगर परिषद का संपूर्ण स्टाफ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष सैनी सराहनीय सहयोग रहा।
पार्टी के साथ भितरघात करने वालों की खैर नही- सतीश तिवारी
दमोह।
हटा नगरपालिका चुनाव के अंतिम दिन हटा के विभिन्न वार्डों में भाजपा जिला
महामंत्री सतीश तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भरत यादव, भाजयुमो जिला
उपाध्यक्ष मोंटी रैकवार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री अबरार
खान, भाजपा युवा नेता सिंकदर खरारे के साथ भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में
सघन जनसंपर्क किया इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने आमजन और
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए संगठन सर्वोपरि
है। लेकिन मैंने देखा है जिन लोगों को पार्टी ने सबकुछ दिया आज उन लोगों की
लालसा कम नही हुई है बल्कि उनकी लालसा और बढ़ गयी है। जिस कारण वह लोग
पार्टी के खिलाफ बगाबत कर रहे हैं तो उनकी खैर नही उनके खिलाफ पार्टी सख्त
कदम उठायेगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि पार्टी के विधायक ही पार्टी के
प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ये हटा की जनता और
कार्यकर्ता देख रहे हैं। उन्होंने कहा है कि विधायक तंतुवाय के खिलाफ
पार्टी सख्ती से निपटेगी।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष
भरत यादव ने कहा है कि हटा नगरपालिका चुनाव में भाजपा की ही नगर सरकार
बनेगी। जो लोग पार्टी में भितरघात कर रहे हैं उन्हें कोई कीमत पर नहीं
बख्शा जाएगा। भाजपा नेता मोंटी रैकवार ने हटा
विधायक पीएल तंतुवाय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जिस
पार्टी ने तंतुवाय को विधायक का टिकट दिया आज वही हटा विधायक तंतुवाय
पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ जिस तरह खुलकर टेलीविजन का प्रचार कर रहे
हैं वह संगठन की गाइड लाइन के खिलाफ है। उन्होंने आमजन से आव्हान करते हुए
कहा है कि वह भाजपा प्रत्याशियों को अपने अपने वार्ड से विजय बनाये और हटा
में भाजपा की नगर सरकार बनाये।इस दौरान भाजपा
मंडल अध्यक्ष मनीष पलया, रत्नेश खटीक, विकास सोनी, रवि सोनी, नीतीश कस्तौर,
भोले सोनी,गर्विश राजपूत,कमल रैकवार, राहुल रैकवार गोलू यादव सहित प्रमुख
कार्यकर्ता की मौजूदगी रही।
0 Comments