Header Ads Widget

विद्या मृदु प्रवाह के तत्वावधान में बच्चों को उपहार वितरण.. हिन्दी लेखिका संघ की गोष्ठी सम्पन्न.. गुरु पूर्णिमा पर मां सिंहवाहिनी मंदिर प्रांगण में गुरु पूजन भंडारा होगा..पेंशनर्स एसोसिऐशन का भोपाल में धरना प्रदर्शन 21 जुलाई को.. सत्तार खान ने 97 वीं बार अजमेर सरीफ पहुंचकर चादर पेश की..

 विद्या मृदु प्रवाह के तत्वावधान में उपहार वितरण

दमोह। जबलपुर नाका दमोह के जैन मंदिर में धार्मिक पाठशाला के सभी पच्चीस बच्चे विद्यार्थियों को विजित पलंदी बर्थ डे ब्वॉय के जन्म दिन के उपलक्ष्य में श्रीमति हिना एकांत पलंदी पारस मणि इंटरप्राइजेज के सौजन्य से उपहारों का वितरण किया गया। जन्म दिन मनाने का यह अनोखा अंदाज विजित की दादी श्रीमति साधना पलंदी व दादाजी श्री राकेश जैन पलंदी की रचनात्मक सोच व उनकी प्रेरणा से प्राप्त हुआ। 
इस अवसर पर विद्या मृदु प्रवाह समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद इटोरिया, उपाध्यक्ष डॉ.आर. के. जैन, इंजी. ऋषभ जैन, महामंत्री राकेश पलंदी, प्रचार मंत्री अवध जैन, कोषाध्यक्ष सन्तोष अविनाशी, नायब तह. श्री मुकेश जैन, संरक्षक श्री छैकोड़ीलाल जी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने नन्हें मुन्ने बच्चों व समाज को संबोधित किया। संस्था व समाज के सीनियर सिटीजन ने वर्थ डे ब्वॉय विजित के सिर पर अपना हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। अध्यक्ष अरविंद इटोरिया ने पाठशाला के बच्चों के लिऐ धन राशि भेंट की।उपहार ग्रहण कर बच्चों के चेहरों पर उमंग देखी गई।  
कार्यक्रम के प्रारंभ में करुणा दिवस पर मूक पशुओं के लिए प्रार्थना की गई। भगवान तीर्थंकर पार्श्वनाथ स्वामी के समक्ष सभी उपस्थित महिलाओं, पुरुषों व पाठशाला के बच्चों ने 30 मिनिट तक लगातार श्री 1008 णमोकार मंत्र का उच्चारण करते हुए जाप किया। पाठ शाला में बच्चों को प्रशिक्षित करने वाली श्रीमति सुमन, बबीता, सारिका जैन के सम्मान में सभी उपस्थितों ने करतल ध्वनि की। इस अवसर पर श्री राजकुमार जैन बस वाले, सुनील जैन तारण, संदीप अथाई, सन्तोष जैन शिक्षक, राकेश, नरेंद्र जैन की विशेष भूमिका रही। अंत में एकांत पलंदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिन्दी लेखिका संघ की गोष्ठी सम्पन्न
दमोह। संस्था की सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य अंजु सेठ के निवास पर मोनिका सेठ के मुख्यातिथ्य, लता गुरु के विशिष्टातिथ्य एवं संस्था अध्यक्ष पुष्पा चिले की अध्यक्षता में हिन्दी लेखिका संघ की काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन डा प्रेमलता नीलम ने किया। अंजु सेठ ने आभार व्यक्त किया। सरस्वती पूजन के पश्चात माँ की वंदना संगीता पांडे ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के पहले चरण में वार्षिक कार्यक्रम और स्मारिका सुरम्या के विषय पर चर्चा हुई। 
साहित्य अकादमी म.प्र. द्वारा दमोह जिले साहित्यकारों का गजेटियर हेतु प्रभारी डॉ. प्रेमलता नीलम ने जानकारी दी एवं प्रपत्र वितरित किये। दूसरे चरण में पुष्पा चिले, डॉ.प्रेमलता नीलम, कमलेश शुक्ला, लता गुरु, प्रेमलता उपाध्याय, संगीता पान्डे, सीमा जैन, आराधना राय, पद्मा तिवारी, गीता त्रिवेदी, अर्चना नामदेव, विनीता जडिया, कीर्ति वर्मन, स्नेहा चौहान, मनोरमा रतले, मोनिका सेठ, अंजु सेठ, नीशू सेठ, खुशी सेठ, सौम्या सेठ आदि बहनों ने गुरु महिमा और बरखा से सराबोर रचनाओं का पाठ किया।

गुरु पूर्णिमा पर मंदिर प्रांगण में होगा विशाल भंडारा 
दमोह।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम आगामी 13 जुलाई को नगर के मुकेश कालोनी समीप स्थित  मां सिंहवाहिनी मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा। पंडित संजय शास्त्री ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व पर सुबह से गुरु पूजन  शिष्यों द्वारा किया जाएगा। इसके बाद मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। जिसमें सम्मिलित होने की अपील। श्री शास्त्री द्वारा सभी शिष्य परिवार से की गई है कि आप सपरिवार भंडारे में उपस्थित हो। इसी प्रकार भागवत आचार्य पंडित उमाशंकर शास्त्री के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम गुरु के निवास स्थल पर  सुबह 10 बजे से 3 बजे तक ग्राम बनवार, जिला दमोह में संपन्न किया जाएगा। 14 जुलाई को पं उमा शंकर शास्त्री के द्वारा चित्रकूट धाम की पावन धरा पर शिवलिंग निर्माण  कराया जाएगा। इसी प्रकार नगर के खजरी मुहल्ला स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर में पं कलम शुक्ला जी के निवास पर भी गुरु पूजन शिष्यों द्वारा किया जायेगा।

पेंशनर्स एसोसिऐशन का भोपाल में धरना 21 को 
दमोह। पेंशनर्स एसोसिऐशन म.प्र. की दमोह इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष श्री जगदीश चौबे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें समस्त तहसीलों के पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा पेंशनर्स की मंहगाई भत्ता न दिए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। आज पेंशनर को 17 प्रतिशत महगाई भत्ता कम दिया जा रहा है इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं श्री भूपेश बघेल ब्यक्तिगत रूप से जिम्मेवार है। क्योंकि अन्य जिन राज्यों में कांग्रेस या बी.जे.पी. की सरकारें है, वहां पूरा मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है इस आर्थिक क्षति के लिए शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री म.प्र. के विरूद्ध 21 जुलाई को भोपाल में प्रांत स्तरीय धरना आंदोलन का निर्णय लिया गया है दमोह जिले से लगभग 100 पेशनर्स भोपाल पहुचंने की संभावना है। 
बैठक में केशव प्रसाद मिश्रा, पं. गनेशप्रसाद पाठक, सत्यनारायण पाण्डे, एच.एन. श्रीवास्तव, बी.डी.बावरा, श्रीमति लीला राजपूत, महेश यादव उपाध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार सेन महामंत्री, शंकर लाल राय कोषाध्यक्ष, एवं राजकुमार सोनी, घासीराम बाजपेयी, आरके. सेन, मोहनलाल सेन, मीनाक्षी ताम्बे, डी़ एस. राजपूत सहित दमोह जिले की समस्त तहसीलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की सराहनीय उपस्थिति रही।

सत्तार खान ने 97 वीं बार अजमेर सरीफ में चादर पेश की
दमोह। मारूताल कोटातला निवासी नेता सत्तार खान ने अजमेर सरीफ पहुंचकर 97वीं बार चादर पेश की इसके पूर्व 2 माह पहले अजमेर सरीफ जाकर उन्होंने विधायक अजय टंडन के नाम की चादर पेश की थी 

साथ ही सत्तर खान कई बार अमजेर अपनी गाड़ी से भी जा चुके है इस बार उनके साथ शाहिल, शाहिद खान, चिंटू, शोहिल, जुलेखा, समिना, कुरैशा भी अजमेर गए थे। उनके दमोह वापस आने पर उनका पुष्पमाला से स्वागत किया गया जिसमें शेर खान, कलू, नासिर, अरबाज, करीम खान, सरीफ खान, बब्लू, डॉ.ताहिर अली आदि से स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments