कलेक्टर ने गुलमोहर एसपी ने पीपल का पौधा लगाया
दमोह। वन विभाग द्वारा आजादी के 75 वे वर्ष अमृत महोत्सव के अंतर्गत पशु प्रजनन केंद्र परिसर में 75 पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने गुलमोहर और पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने पीपल का पौधा रोपित किया।
इस मौके पर वनमंडलाधिकारी एम एस उईके ने कहा आज का यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आजादी के 75 वे वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज यहां पर 75 पौधे रोपित किये गये। यहा पर पशु प्रजनन केंद्र के अधिकारी.कर्मचारियों ने भी पौधरोपण किया। उन्होंने कहा यह वृक्षारोपण पूरी तरह सफल रहेगाए यह जमीन और वातावरण बहुत अच्छा हैए इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी यह पौधे आगे तक जीवित रहे ऐसे प्रयास किये जाएगें। इस अवसर पर एसडीओ धीरेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी संजय पांडे रेंजर आश्रय उपाध्यक्ष सहित अन्य रेंजर पशु पालन विभागए वन विभाग अमला मौजूद रहा।
हटा में मतदान दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न..
दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य के निर्देशन में चल रहे नगरीय निकाय के चुनाव प्रशिक्षण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हटा में रिटर्निग अधिकारी नगर पालिका हटा अभिषेक सिंह ठाकुर ने प्रशिक्षणार्थियों को मॉकपोल में रखी जाने वाली सावधानियों और टोकन जारी करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण में मतदान दलों को ईवीएम मशीन को मॉकपोल के बाद कैसे क्लियर करते है मॉकपोल सर्टिफिकेट कैसे तैयार करेगे इसकी प्रक्रिया क्या होगी। सामग्री प्राप्ति के साथ ही चिन्हित प्रति सहित सामग्री का मिलान कैसे करना हैए को विस्तार से बताया। ईवीएम के संचालन सीलिंग आदि को सभी प्रशिक्षणार्थियों ने स्वयं करके देखा। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर एके सिंह आरपी विश्वकर्मा आरएस चौरसिया विजय बहादुर सिंह माधव पटेल आनंद विश्वकर्मा दिनेश प्यासी एवं ब्रजेश अग्रवाल द्वारा दिया जा रहा है।
गुरु पूर्णिमा पर 128 वॉ गुरू पूर्णिमा संगीत समारोह
दमोह। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर इमला वाले बाबा के दरबार में 13 एवं 14 जुलाई को होने जा रहे 128 वॉ गुरू पूर्णिमा संगीत समारोह मृदंगचार्य पंडित नाना साहब पानसे संगीत समारोह मे आप सभी सपरिवार इष्ट मित्रों एवं सहयोगियों के साथ आमंत्रित हैं।
यह होगें कार्यक्रम -सद्गुरू नाना
साहब पानसे की झांकी पूजन एवं आमंत्रित कलाकार तथा शिष्य मंडली द्वारा
स्वरांजलि, रात्रि कालीन सभा 8 बजे से सभा का आरंभ बकायन संगीत अखाड़ा
(शिष्यगण) द्वारा ध्रुपद तथा बंदिश गायन यश संजय देवले, ग्वालियर-गायन
पूर्वा पंडित, मुम्बई- कथक प्रकाश शेजवल, गार्गी शेजवल, मुम्बई- पखावज
जुगलबंदी सुलग्ना बैनर्जी, कोलकाता-कथक स्मिता मोकाशी, इन्दौर-गायन, 14
जुलाई प्रातःकालीन सभा 8 बजे से शिष्यगण द्वारा पूजन, आरती तथा बकायन अखाड़े
की बंदिशों का गायन सभा सायं 4 बजे गंडा बंधन, प्रसाद वितरण तथा संगीत
यात्रा प्रस्थान सायं 5 से 7 हनुमान मंदिर सभा-परंपरागत बंदिश गायन
रात्रिकालीन सभा 8 बजे से श्रीराम चरण तिवारी एवं शिष्यगण, बकायन-
संगीतमय रामायण बकायन संगीत अखाड़ा (शिष्यगण) द्वारा धपद बंदिश गायन साई
ऐश्वर्य महाशब्दे, भोपाल-गायन अनुषा जैन, इन्दौर- ओडिसी ईशान घोष, मुम्बई
तबला प् मानव महन्त एवं साथी, ग्वालियर-कथक समूह आमा- विमा चौरसिया
इन्दौर-गायन
सहयोगी कलाकार-राहुल स्वर्णकार, शैलेन्द्र राजपूत,
रामकृष्ण पटेल हारमोनियम- देवेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र शर्मा, कोमल दिवटे
सारंगी-फारूख लतीफ खाँ, सभा में आकर सभा की गरिमा बढ़ाएं बुंदेलखंड क्षेत्र
की ख्याति सारे विश्व में फैलाये।
मीडिएशन मॉनीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
दमोह। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रिसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेणुका कंचन के मार्ग दर्शन में आज एडीआर भवन दमोह में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम एवं मीडिएशन मॉनीटरिंग समिति की बैठक प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय बीपी पाण्डे के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरणअम्बुज पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिला न्यायाधीश सचिव श्री पाण्डेय ने बताया मध्यस्थता योजना के तहत न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण प्रशिक्षित मध्यस्थता के द्वारा आपसी सुलह के आधार पर कराया जा रहा हैए जिसमें निराकरण होने की दशा में प्रकरण में लगाई गई समस्त न्याय शुल्क वापिस प्राप्त हो जाती है। इस प्रकार मध्यस्थता के माध्यम से दो व्यक्तियों के बीच चल रहे विवाद को आपसी सुलह एवं समझाईश के माध्यम से निराकृत किया जाता है। साथ ही आपने 13 अगस्त 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण का निराकरण किये जाने सम्बन्धी जानकारी दी। साथ ही मध्यस्थता योजना अंतर्गत मीडिएशन मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक में पूर्व के लंबित व रेफर प्रकरणों के अधिक से अधिक सफल किये जाने के संबंध में चर्चा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित पैनल अधिवक्तागण द्वारा बताया गया कि उन्हें विधिक सहायता की ओर से पैरवी हेतु जिला जेल में बंदियों से मुलाकात करने में समस्या होती है उक्त समस्या का जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा त्वरित निराकरण करते हुये जेल अधीक्षक से उक्त संबंध में चर्चा कर निराकरण कराया गया व जेल में निरूद्ध बंदियों से मुलाकात हेतु पैनल अधिवक्ताओं का समय निर्धारित किया गया। बैठक में श्रीमती गुन्ता डांगे जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती पूनम मेहता भगवती प्रसाद श्रीवास्तव प्रशिक्षित मध्यस्थ अधिवक्तागण एसके मेहता अध्यक्ष अधिवक्ता संघ सीएम गुरू वरिष्ठ अधिवक्ता एव अन्य पैनल अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
0 Comments