Header Ads Widget

एकलव्य विवि में राज्यपाल के पदभार ग्रहण के एक वर्ष पूर्ण होने पर 100 पौधों का रोपण.. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक.. न्यायालय के हस्तक्षेप से जिले में आयेगी हरियाली.. पेंशनर आंदोलन की राह पर.. राजपूत निवास पर भगवान जगन्नाथ की आगवानी आज..

एकलव्य विवि में 100 पौधों का रोपण किया गया
दमोह एकलव्य विश्वविद्यालय के कृषि विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के कृषि फार्म में राज्यपाल महोदय के पदभार ग्रहण के एक वर्ष पूर्ण होने पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया
 विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया, कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं सानिध्य में सम्पन्न हुआ। 
वृक्षारोपण कृषि संकाय के डॉ ओमपाल सिंह, एवं डॉ निधि असाटी के निर्देशन में एवं कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने लगभग 100 पौधों का रोपण विश्वविद्यालय परिसर में किया।

समन्वय के साथ पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प.

दमोह।  जिले में हरियाली लाने का संकल्प लिया गया है चारो ओर वृक्ष हो लोगों को शुद्ध हवा मिल सके इसके लिये सभी विभागों से समन्वय बनाकर पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया गया। यह सब कुछ उच्च न्यायालय एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष रेणुका कंचन के मार्गदर्शन में प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें वृक्षारोपण के लिये एक लक्ष्य और समय सीमा तय की गई है। स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीआर भवन के सभाकक्ष में जिला न्यायाधीश सचिव अम्बुज पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने सहभागिता करते हुये पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया।

 इस अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये दिशा.निर्देशों को सामने रखा गया तो वहीं संबंधित विभागों के अधिकारियों से सुझाव भी आमंत्रित किये गये।

स्वच्छ सुंदर दमोह हो हमारा. अम्बुज पाण्डेय

जिला न्यायाधीश सचिव अम्बुज पाण्डेय ने कहा कि चारो ओर हरियाली हो स्वच्छ सुंदर दमोह हो हमारा इसके लिये एक संकल्प लिया गया है। विभिन्न प्रकार के लोकोपयोगी एवं जन समस्याओं को लेकर जहां कार्यवाही की जा रही है तो वहीं पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिये भी एक योजना प्रारंभ की गई है। जिला जज श्री पाण्डेय ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि एक संकल्प के साथ आगे आयें और दिये हुये वृक्षारोपण के लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करें।इस अवसर पर उन्होने स्वच्छता को लेकर भी विशेष दिशा.निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को देते हुये कहा त्वरित कार्यवाही करें। वही दूसरी ओर बालश्रम तथा बाल भिक्षावृत्ति शिक्षा का अधिकार जैसे विषय पर भी विस्तार से चर्चा और कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

वृक्ष स्वस्थ पर्यावरण का जीवन में विशेष महत्व

वृक्षों का जीवन में एक बड़ा महत्व पर्यावरण के असंतुलित होने से आज विश्व में अनेक प्रकार की समस्याएं सामने आ रही है। अतिवृष्टि और सूखा के साथ मनुष्य हो या पशु हो सभी को विषम परिस्थिति से जूझना पड़ता हैं। कालांतर में कोरोना ;कोविड.19 जैसी महामारी ने अपना विकराल स्वरूप दिखाया था उस समय वृक्ष पर्यावरण और आक्सीजन कितने महत्वपूर्ण है सभी ने देखा था और महसूस किया था। दूषित पर्यावरण को सही करने के लिये वृक्षों का संरक्षण और संवर्धन अतिआवश्यक है। इसलिये जहां भारत सरकार प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार की योजनायें चला रही है। जनजागरण के लिये अनेक लोग आगे आ रहें तो वही अब न्यायपालिका ने भी पर्यावरण को संरक्षित और संवर्धित करने के लिये संकल्प लिया है। जिस पर तीव्र गति से कार्य प्रारंभ हो चुका है और 25 जुलाई तक हजारों वृक्ष जिनकी प्रजाति भी चिन्हित की गई है वह शासकीय विभागए स्वयं सेवी संगठन एवं औद्योगिक संस्थानों के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरणए दमोह के विशेष मार्गदर्शन में चिन्हित स्थानों पर रोपित किये जायेंगे।

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी गुन्ता डांगे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटैल एसडीओ वन विभाग रेखा पटैल सहायक सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र कुमार जैन जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा उद्यानिकी अधिकारी यश कुमार सिंह श्रम अधिकारी जीडी गुप्ता बाल संरक्षण अधिकारी एआर कुर्मी नगरपालिका राजस्व अधिकारी रितु पुरोहित शिक्षा विभाग से मोहन राय यूनिसेफ से वीरेन्द्र कुमार जैन सहित विभिन्न विभागों के आलाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिन्होने उक्त विषय पर सुझाव दिये तथा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया।

पेंशनर आंदोलन की राह पर

दमोह। पेंशनर्स एसोएशन मप्र के जिला शाखा अध्यक्ष श्री जगदीश चौबे ने बताया है कि राज्य सरकार की हठधर्मित के फलस्वरूप पेंशनर आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है। अतः प्रांतीय स्तर पर वृहद धरना प्रदर्शन की योजना बनाई जा रही है जिस  संबंध में 12 जून को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला पेंशनर्स कार्यालय में किया गया है। बैठक में जिले की समस्त तहसीलों के पदाधिकारियों से शामिल होने की अपील की है।

राजपूत निवास पर भगवान जगन्नाथ की आगवानी आज

दमोह। आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को भगवान जगन्नाथ स्वामी बलराम बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले थे तभी से भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने भक्तो के घर पहुंच रहे हैं इसी क्रम में आज 9 जुलाई को एडवोकेट देवी सिंह राजपूत के निवास पर भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की भव्य आगवानी होगी। जगदीश स्वामी मंदिर के पुजारी पं नर्मदा प्रसाद गर्ग ने बताया कि परंपरानुसार भगवान भक्तो के घर उनको दर्शन देने जाते है भक्तो के द्वारा विधिवत पूजन करके उन्हें भोग प्रसाद लगाया जाता है। 

Post a Comment

0 Comments