Header Ads Widget

तृतीय चरण के मतदान हेतु मतदान दल रवाना.. बाल संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह तहत विधिक साक्षरता शिविर.. गर्ल्स कालेज में इको क्लब वन महोत्सव.. छापामार कार्यवाही कर 30 किलो पॉलीथिन जप्त.. कलेक्टर ने सेवा निवृत्त कोषालय अधिकारी का सम्मान किया..

 तृतीय चरण के मतदान हेतु मतदान दल रवाना

दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 08 जुलाई को होने वाले त्रि.स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए मतदान दल अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुये। 

 जिले के जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा एवं पटेरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सामग्री वितरण कार्य हुआ। इसी प्रकार बटियागढ़ में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए माता सवित्री बाई फुले शासकीय महाविद्यालय बटियागढ़ में मतदान सामग्री के साथ मतदान दल अपने.अपने गंतव्य स्थानों को रवाना हुए। गौरतलब है कि मतदान सामग्री का वितरण जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा पटेरा एवं बटियागढ़ में हुआ। मतदान आज 08 जुलाई को प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक होना हैं।

बाल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु विधिक साक्षरता शिविर 

दमोह। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष रेणुका कंचन के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बुज पाण्डेय के मार्गदर्शन में आज शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंग्रामपुर एवं शासकीय गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल जबेरा में बाल संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह अंतर्गत बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सहायता एवं उनके संरक्षण के लिये विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।      

जिला विधिक सहायता अधिकारी गुन्ता डांगे द्वारा छात्र छात्राओं को मैत्रीपूर्ण विधिक सहायता योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही आपने बाल अपराध के बारे में बताया कि 7 साल से कम आयु के बालक द्वारा किया गया कोई भी आपराधिक कृत्य क्षमायोग्य होता है तथा 7 से 12 वर्ष एवं 7 से 18 वर्ष तक के बालकों द्वारा किये गये आपराधिक कृत्य किस दशा में क्षमा योग्य होंगे तथा किस दशा में किशोर न्याय बोर्ड में मामला विचारित किया जावेगा की जानकारी देते हुये किशोर न्याय बोर्ड की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।


 साथ ही आपने पॉक्सो शिक्षा का अधिकारए पीड़ित प्रतिकर योजना एवं कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुये बच्चों को शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। साथ ही प्राचार्य से ऐसे जरूरतमंद बच्चों को चयनित करने के लिये कहा गया जो आर्थिक रूप से कमजोर हो एवं शासन की योजनाओं का लाभ न मिल रहा हो ताकि ऐसे बच्चों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह द्वारा पहल की जा सके।

 यूनीसेफ समन्वयक वीरेन्द्र जैन द्वारा उपस्थित बच्चों को मूल अधिकार एवं कर्तव्य बाल विवाह महिला हेल्प लाईन बाल श्रम चाईल्ड हेल्प लाईन के संबंध में जानकारी दी गई। समाज सेवी दीपमाला सैनी द्वारा बाल संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह के महत्व को समझाते हुये बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी यूनीसेफ समन्वयक वीरेन्द्र जैन समाजसेवी दीपमाला सैनी, मनोज सैनी, पूर्णिमा गौड़, स्मृति पाठक, स्नेहलता पाटकार, एसएस ठाकुर, एनएस लोधी, दीपमाला पटैल, अभिषेक ठाकुर, सुभावना गौड़, प्रभारी प्राचार्य विमला धुर्वे, आरके शर्मा, एन तिवारी, जीपी झारिया, डॉ दिनेश मेश्राम, वीएस शर्मा, एन पुष्पत, आरके जैन, शैलेन्द्र सेन, सीमा गुप्ता आरएस धुर्वे विद्यालयीन शिक्षकगण एवं छात्रध्छात्राएं उपस्थित रही।

केएन गर्ल्स कालेज में इको क्लब वन महोत्सव शपथ 

दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में इको क्लब के अंतर्गत वन महोत्सव हरियाली महोत्सव अवसर पर शपथ समारोह का आयोजन किया हरियाली को बढ़ावा देने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने के उद्देश्य से प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एन पी नायक ने पर्यावरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां महाविद्यालय की छात्राओं को दी। संचालन सहायक प्राध्यापक डॉण् आराधना श्रीवास द्वारा किया गया। 

इको क्लब की संयोजिका प्रीति वर्मा सहायक प्राध्यापक, इको क्लब के सदस्य सहायक प्राध्यापक नयनतारा एवं डॉ अपर्णा गोस्वामी, सहायक प्राध्यापक ने अपना सहयोग दिया। ,कार्यक्रम में डॉ, पीएल जैन प्राध्यापक डॉ रेखा जैन प्राध्यापक डॉ अरुणा एम जैन प्राध्यापक डॉ केके उमाहिया प्राध्यापक डॉ डीके नेमा प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक डॉ मुदिता प्रवीण श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक डॉ अपर्णा गोस्वामी सहायक प्राध्यापक डॉ राधा ताम्रकार सहायक प्राध्यापक डॉ प्रणव मिश्रा अतिथि विद्वान डॉ हरनाम सिंह राय अतिथि विद्वान डॉ उमेश दीपांकर अतिथि विद्वान डॉ चंद्रशेखर राठौर तथा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

छापामार कार्यवाही कर 30 किलो पॉलीथिन जप्त 

दमोह। केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर 1 जुलाई 2022 से प्रतिबंध लगाया है जिसके तारतम्य में मुख्य नगरपालिका अधिकारी बीएल सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा बाजार में दुकानों पर जाकर छापेमारी की

 इस कार्यवाही के दौरान 30 किलो पॉलीथिन जप्त की गई साथ ही 5000 रूपए जुर्माना की राशि प्राप्त हुई कार्यवाही के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी आकाश उदेनिया, विकास तिवारी, अभिषेक शुक्ला सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

 सेवा निवृत्त कोषालय अधिकारी का सम्मान 

दमोह।  कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कार्यालय  सभाकक्ष में समय.सीमा बैठक उपरांत सेवा निवृत्त जिला कोषालय अधिकारी आरके मिश्रा का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया । उन्होंने श्री मिश्रा को प्रशंसा पत्र भेंट किया। कलेक्टर ने कहा जिला पेंशन अधिकारी सह जिला कोषालय अधिकारी आरके मिश्रा द्वारा पदस्थापना के दौरान अपने पदीय विभागीय कार्य दायित्वों के निर्वहन के साथ.साथ विभिन्न शासकीय सौंपे गये कार्य दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किया हैं। उनके द्वारा किये गये शासकीय कार्य दायित्व निर्वहन हेतु बधाईयां एवं शुभकामाएं प्रेषित की।

कलेक्टर ने कहा श्री मिश्रा ने अपने कार्यकाल में अधिकारियों.कर्मचारियों के प्रति बहुत अच्छा कार्य किया है समय से वेतन निर्धारण पेंशन आदि के प्रकरणों का निपटारा किया है ऐसे अधिकारी बिरले ही मिलते है जो बात कम और काम ज्यादा करते हैं। उन्होंने श्री मिश्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये भविष्य में अपने अनुभवों को सांझा करते रहने की बात कही। इस अवसर पर सीईओ ‍जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौंड़ संयुक्त संचालक कोष लेखा अभय राज शर्मा सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।

जिले में अभी तक 8.8 इंच वर्षा दर्ज..

दमोह। जिले में इस वर्ष 1 जून से अभी तक 255.4 मिमी अर्थात 8.8 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है जो अभी तक गत वर्ष से 111.4 मिमी अर्थात 4.4 इंच अधिक है। इसी अवधि में गत वर्ष 114 मिमी अर्थात 4.4 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अभी तक जिले में सबसे ज्यादा वर्षा बटियागढ़ में 336 मिमी दर्ज की गई है।

अधीक्षक भू.अभिलेख ने बताया अभी तक जिले के दमोह वर्षामापी केन्द्र पर 233 मिमी हटा 225 मिमी जबेरा में 212 मिमी पथरिया 312 मिमी तेन्दूखेड़ा 102.8  मिमी बटियागढ़ 336 मिमी तथा पटेरा में 157 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।  दैनिक वर्षा के तहत बीते 24 घंटों के दौरान जिले में 13.8 मिमी अर्थात 0.5 इंच वर्षा दर्ज की गई है। वर्षामापी केन्द्र दमोह में 7 मिमी हटा में 29 मिमी पथरिया में 32 मिमी बटियागढ़ में 21 मिमी तथा पटेरा में 8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक औसत वर्षा 1246.6 मिमी है।

Post a Comment

0 Comments