Header Ads Widget

आकांक्षा ने की चार्टर्ड अकाउंटेड परीक्षा पास.. आधारशिला संस्थान में रोपे गए सैकड़ों पौधे.. जैन मिलन वरिष्ठ शाखा ने किया पौधारोपण.. समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए अहम दिशा निर्देश.. अब जन्म दिन.वर्षगांठ पर स्कूल में दे सकते है भोज.. ध्वज 5 लें एक स्वयं लगाये और चार लोगो को दें..

 आकांक्षा ने की चार्टर्ड अकाउंटेड परीक्षा पास..

दमोह। नगर के सिविल वार्ड नंबर 7 दमोह निवासी पालिका परिषद कार्यालय में पदस्थ संजय सिंह परिहार की सुपुत्री आकांक्षा सिंह परिहार ने चार्टर्ड अकाउंटेड की परीक्षा पास कर दमोह नगर को गौरवान्वित किया हैं। आपने नव जागृति शाला दमोह से कक्षा 12 की परीक्षा में 92.8 प्रतिशत हासिल कर मप्र मैरिट की सूची में दसवा स्थान हासिल किया था। 
इसके बाद इंदौर में चार्टर्ड अकाउंटेड बनने के लिए तैयारी कर और चार्टर्ड अकाउंटेड की परीक्षा पास कर ली हैं। सीए बनी आकांक्षा ने अपनी सफलता पाने के लिए विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य और आत्म विश्वास रखे यही सफलता का सूत्र हैं। इन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, समस्त परिवार एवं सहपाठियों व गुरूजनो को दिया हैं।

आधारशिला संस्थान में रोपे गए सैकड़ों पौधे..
दमोह। प्रमुख समाज सेवी संस्था आधारशिला संस्थान की समस्त शिक्षण संस्थान एवं स्टाफ सहित संस्था प्रमुख डॉ. अजय लाल के पूरे परिवार के द्वारा संस्था परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर डॉ. अजय लाल ने संस्था के सभी सहकर्मियों के साथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग स्टाफ, सेन्ट्रल इंडिया एकेडमी के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं से कम से कम दस पौधे संस्था परिसर में लगाने की अपील की। आधारशिला संस्थान परिसर में पौघे रोपने का कार्य किया गया। जिसका प्रारंभ डॉ. अजय लाल व उनकी पत्नी डॉ. श्रीमती इन्दु लाल की अगुवाई में पूरे परिवार के सदस्यों ने पौधारोपण किया। डॉ. लाल ने कहा कि पर्यावरण को लेकर हमें देश वासियों को जागरूक बनाना है, जिससे साफ-सफाई के साथ हमें पर्यावरण के प्रति भी गंभीरता व संवेदनशील रहना होगा। यह हर एक नागरिक का कर्तव्य है, जिम्मेदारी है। सिर्फ शासन-प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाएं ही नहीं प्रत्येक नागरिक को पौधारोपण करके अपना राष्ट्र को योगदान देना चाहिए। आपने अपेक्षा व्यक्त की प्रत्येक स्टाफ के द्वारा दस पौधे संस्था परिसर में लगाएं जाएंगे।
इस अवसर पर डॉ. अजय लाल की बड़ी पुत्री श्रीमती अभिनीता मैटनी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे माता-पिता ने जिस तरह से पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए विगत तीस वर्षों से कार्य किया है। उसी को आधार मानकर हम व हमारे बच्चे पौधारोपण कार्य को गति प्रदान कर रहे हैं। जहां पर संस्था स्थापित है, यहां कभी बंजर व पथरीली जमीन हुआ करती थी। लेकिन मेरे माता-पिता के प्रयासों से यहां पर हरियाली नजर आ रही है। वहीं श्रीमती अभिलाषा हावर्ड ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण को सुधारने की जवाबदारी हम सभी की है। इसी उद्देश्य को लेकर आज हमारे परिवार के छोटे बच्चे भी पौधारोपण कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं, ताकि हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध और हरियाली से युक्त हो। इस अवसर पर भाई ग्रेग मैटनी, भाई जॉश हावर्ड के साथ ही कु. सारिका लाल, कु. ऊषा, एडिन जोशाया, जर्माया, जारा ने भी अपने नन्हे-नन्हे हाथों से पौधे रोपे और सभी को संदेश दिया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना कितना आवश्यक है।

जैन मिलन वरिष्ठ शाखा ने किया पौधारोपण..
दमोह। नगर, के हृदय-स्थल, घंटाघर के समीप शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या, उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में जैन मिलन वरिष्ठ शाखा द्वारा वृहद पौधारोपण किया, पौधारोपण कार्यक्रम में प्रयास पर्यावरण संस्था, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ एवं आनंदम संस्था ने अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान करते हुए शाला परिसर में अशोक, पाम, तथा अन्य उपयोगी पौधों का रोपण किया गया कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉपीएल जैन ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर पर्यावरण प्रेमियों को प्रोत्साहित किया..
 शाखा के वरिष्ठ सदस्यों के रूप में वीर नेम कुमार सराफ, वीर ललित सराफ, वीर मूलचंद जैन, वीर डॉक्टर एलसी जैन, वीर संदीप मोदी, वीर सतीश जैन, शिक्षक वीर भरत जैन एवं वीर दीपक बमोरिया, वीर पदम जैन, महेंद्र जैन, आरपी सिंह, एसके उपाध्याय, श्री मिश्रा आदि, पौधारोपण में सक्रिय भूमिका अदा की शाला प्राचार्य श्रीमती अर्चना जैन ने आयोजिक संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि रोपे गए पौधों की सुरक्षा करते हुए उन्हें वृक्ष बनाने की संपूर्ण जिम्मेदारी शाला परिवार निभाएगी जैन मिलन वरिष्ठ शाखा के अध्यक्ष वीर केसी जैन ने शाला परिवार का आभार माना। शाखा के मंत्री वीर ऋषभ जैन (खड़ेरी) द्वारा संपूर्ण व्यवस्थाओं को स्वयं देखा गया। कार्यक्रम का संचालन प्रयास पर्यावरण संस्था के अध्यक्ष पारस कुमार जैन ने किया।

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए अहम दिशा निर्देश
दमोह। जिले में किसी भी विभाग का भूमि आवंटन आदि के कोई भी प्रकरण लंबित हो त्वरित निराकरण करवाये प्रकरण जिला कार्यालय भेजें। राजस्व विभाग के पेडिंग प्ररकणों का भी त्वरित निराकरण किया जाये। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिला अधिकारियों को दिये। उन्होंने 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में चर्चा करते हुए तदानुसार कार्यवाही के लिए कहा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे।

कलेक्टर ने आरबीसी छह.चार के तहत लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकण के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा अभी भी हैण्डपंपो में पानी की समस्या देखने में आ रही है पीएचई विभाग और सीईओ जनपदों को दिशा निर्देश दिये गये। श्री चैतन्य ने मूंग पंजीयन और सत्यापन के संबंध में नोडल अधिकारियों से निर्देशानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने साफ तौर पर कहा गिरदावरी में फसल नहीं है सत्यापन के संबंध में संपर्क नहीं करें। सभी मण्डीयों से ग्राम वाइज आवक की जानकारी ले ली जाये।
कलेक्टर ने मत्स्य बीज उत्पादन की जानकारी लेकर सहायक संचालक मत्स्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गये।
स्कूल समय पर खुले जांच करते रहे.. कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक से कहा प्रतिदिन स्कूलो का आकस्मिक निरीक्षण करते रहेंए कही भी शिकायत पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाये। साथ ही मध्यान्ह भोजन भी चैक करने के निर्देश दिए।
जन्म दिन.वर्षगांठ पर स्कूल में दे सकते है भोज..
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव  ने अधिकारियों से कहा आमजन भी अपने जन्मदिन या विवाह वर्षगॉठ या विशेष दिवसों पर स्कूलों में बच्चों को भोज दे सकते हैं किन्तु सूचना पूर्व में देनी होगी का प्रचार.प्रसार करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा यह सुनिश्चित किया जाये एसण्एमण्एसण् के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति की सूचना दी जाये। आयुष्मान कार्ड के संबंध में कहा पात्र हितग्राहियों के कार्ड अभियान के रूप में बनाये जायें महिला बाल विकास के मैदानी अमले को सक्रिय सहयोग के लिये दिशा निर्देश देने के लिए कहा गया।
ध्वज 5 लें एक स्वयं लगाये और चार लोगो को दें
 सीईओ जिला पंचायत ने कहा हर अधिकारी.कर्मचारी 5 ध्वज लें एक लगायें और 4 ध्वज लोगों को प्रेरित करते हुए घरों पर लगाने के लिए दें। उन्होंने आमजनो से इसी तरह की पहल करने का आग्रह किया है। यही भी बताया कि जिला पंचायत में शीघ्र ही ध्वज उपलब्ध हो रहे हैं।     
नागरिक झंडे को सम्मान के साथ अपने.अपने घरों में और ऑफिसों में फहरा सकते हैं.कलेक्टर 
दमोह। राज्य शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत जिले में 2 लाख 85 हजार घरों में 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक अपने.अपने घरों में तिरंगा फहराने और लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करने और लोगों को तिरंगा के बारे में अवगत कराने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया सभी जगहों पर नोडल एनआरएलएम के माध्यम से शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा प्रशासन द्वारा यही प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को झंडे का उद्देश्य और फ्लैग कोड कैसे होता है उसके बारे में अवगत कराएं और नागरिक झंडे को सम्मान के साथ अपने.अपने घरों में और ऑफिसों में फहरा सकते हैं उसके बारे में जिला प्रशासन पूरे कैंपेन मोड में कार्रवाई कर रहे हैं। सभी शासकीय ऑफिस और शासकीय कर्मचारी प्राइवेट ऑफिस और बैंक आदि सभी जगहों पर इसके बारे में अवगत कराया जा रहा है। प्रशासन द्वारा लोगों को इस कैंपेन में जोड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग स्वयं आगे आकर झंडा फहराये और पूरे जिले में लगभग 2 लाख 90 हजार झंडे अपने.अपने घरों में एवं बाकी जगहों पर फहराने की कार्रवाई करेंगे।
 मूंग खरीदी के लिए 18 से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ.
दमोह।  मूंग खरीदी के लिए शासन द्वारा रजिस्ट्रेशन की तिथियां जारी की जा चुकी हैं। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा सभी जिलों की तरह दमोह जिले में भी 18 तारीख से रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। सभी लोग ऑनलाइनए सीएससी या निर्धारित केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही पूरी कर सकते हैं। किसानों को अपने कृषि और राजस्व संबंधी डॉक्यूमेंट देते हुए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है जिससे उसमें रिजेक्शन कम रहे और सभी लोग द्वारा नियमानुसार रजिस्ट्रेशन और सत्यापन की कार्यवाही कंप्लीट की जा सके। जब भी खरीदी का समय शुरू हो तो लोग खरीदी केंद्र में पहुंचकर मूंग क्रय करने की स्थिति में रह पाएंगे।
.ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु 32 पंजीयन केन्द्र निर्धारित
दमोह।  कलेक्टर एस कृष्णं चेतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए 32 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं इन केन्द्रों पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के पंजीयन किये जायेगें। साथ ही कृषक सहकारी समितियों कियोस्क कॉमन सेन्टर लोक सेवा केन्द्र एवं ऑनलाईन वेबसाइड के माध्यम से स्वयं भी ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द हेतु पंजीयन कर सकते है। उप संचालक कृषि राजेश कुमार प्रजापति ने बताया जो कृषक ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द हेतु अपना पंजीयन कराना चाहते है वह अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर जाकर उपार्जन हेतु अपना पंजीयन करा सकते है।
 अंकुर ऐप के माध्यम से पौधे की फोटो खींचकर अपलोड करें
दमोह। जिले में वृक्षारोपण का कार्य सभी शासकीय विभागों और प्राइवेट एजेंसी के द्वारा लगातार किया जा रहा है। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा जितने भी लोग पौधा रोपित करते हैं वह सभी अंकुर ऐप के माध्यम से पौधे की फोटो खींचकर ऐप में अपलोड कर सकते हैए एप में इसका प्रावधान दिया गया है। उन्होंने कहा जो व्यक्ति अपने घरों में वृक्षारोपण करना चाहते है उनको लगभग 70 से 80 प्रकार के पौधे लगाने का प्रावधान दिया गया है उसमे से कोई भी पौधे रोपित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा अंकुर ऐप में तीन टाइम फोटो अपलोड करने का प्रावधान दिया गया है पहला रोपित करने के समय उसके बाद 1 महीने के बाद फिर 6 महीने के समय पौधे की फोटो लेकर अपलोड करने का प्रावधान दिया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा जितने भी पौधारोपण किये गये है उनकी अंकुर ऐप के माध्यम से फोटो अपलोड करें और लगातार पौधे की देखभाल भी करें जिससे पौधों को बचाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments