Header Ads Widget

आचार्य श्री की शिष्या आर्यिका मृदुमति माताजी के मंगल चातुर्मास कलश स्थापना के साथ ग्रंथों का विमोचन.. एसपी आफिस परिसर में डीआईजी के साथ अधिकारियों ने पौधे लगाए.. वीरांगना अवंती बाई समिति की बैठक में नई कार्यकारिणी गठित.. खाद्य सुरक्षा प्रशासन में रेस्टोरेंट मैं की सैंपलिंग कारवाही..

विद्या मृदु प्रवाह द्वारा हुआ ग्रंथों का विमोचन

दमोहदिगंबर जैन वीतरागी संत आचार्य शिरोमणि परम पूज्य 108 श्री विद्यासागर जी मुनि महाराज की संघस्थ परम विदूषी महिला जैन संत पूज्य 105 आर्यिका रत्न श्री मृदु मति माता जी, पूज्य आर्यिका श्री निर्णय मति माता जी के 36 वें वर्षायोग चातुर्मास कलश स्थापना सिंघई मन्दिर में की गई।

इस पावन अवसर पर भारी जन समुदाय के बीच में विद्या मृदु प्रवाह ग्रंथ प्रकाशन समिति’ के सभी पदाधिकारियों ने जैन आगम के ग्रंथों व साहित्यिक पुस्तकों का विमोचन किया। समस्त विधान ग्रंथ साहित्य की रचना पूज्य आर्यिका रत्न श्री मृदु मति माता जी की लेखनी से हुई है।


 इस अवसर पर बाल ब्रह्मचारिणी श्री वंदनीय पुष्पा दीदी जी के मार्गदर्शन में श्रीमति शोभा अरविंद इटोरिया संस्था अध्यक्ष’ ने सपरिवार विशेष वर्षायोग कलश स्थापित करने का सौभाग्य पाया। श्रीमति साधना राकेश पलंदी महामंत्री ने सपरिवार कलश स्थपित व माता जी के कर कमलों में शास्त्र भेंट किया। साथ ही विद्या मृदु प्रवाह के समस्त पदाधिकीरीगणों ने कलश स्थापित किए। 

जिनमें श्रीमति मंजू डॉ.आर. के. जैन उपाध्यक्ष, श्रीमति नीलू इंजी. ऋषभ जैन उपाध्यक्ष, श्रीमति डॉ. कविता अमित जैन विशिष्ठ सलाहकार, श्रीमति प्रभा सन्तोष जैन शिक्षक बनवार वाले कोषाध्यक्ष, श्रीमति संध्या श्री अवध जैन शिक्षक प्रचार मंत्री, श्रीमति राजकुमारी जैन मातेश्वरी ब्रह्मचारी अमित भैया (सी.एस.) धार्मिक तकनीकी मंत्री (जो कि परम पूज्य आचार्य वर्धमान सागर संघस्थ पूज्य 108 मुनि श्री अभय सागर जी महाराज के गृहस्थ अवस्था की पर्याय श्रीमान वृतीचंद जी जैन का परिवार है), श्रीमति मीना श्री विनय जैन (सिंचाई विभाग) सह मंत्री की मातेश्वरी श्रीमति उषा जैन, श्रीमति अनु राजकुमार रानू (चंद्रकुमार खजरी) सह कोषाध्यक्ष, श्रीमति वर्षा श्री शैलेन्द्र जैन संगठन मंत्री (श्रीमति स्वर्णलता श्री देवेंद्र जैन लॉट शॉप परिवार) मुख्य हैं। सिंघई मन्दिर में प्रातः 8 से 9 बजे तक तत्वार्थ सूत्र जी (मोक्ष शास्त्र) का शिक्षण पूज्य मृदु मति माता जी द्वारा दिया जा रहा है।

 एसपी आफिस परिसर मे पौधारोपण आयोजित

दमोह। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आज पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गुलमुहर कंजी जामुन नीम पीपल बरगद कदम और अन्य कई वृक्षों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर डीआईजी सागर विवेक राज सिंह, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार,  सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, सीएसपी अभिषेक तिवारी, कोतवाली टी आई सत्येंद्र सिंह राजपूत, आरआई संजय सूर्यवंशी, एलआईवी प्रभारी गोपाल सिंह परिहार, सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा, सूबेदार लाखन सिंह, साइबर सेल प्रभारी एएसआई रमाशंकर मिश्रा, थाना प्रभारी देहात विजय सिंह राजपूत, आजीविका मिशन जिला समन्वयक श्याम गौतम सहित एसपी आफिस के अधिकारी कर्मचारी गण ने भी पौधरोपण किया।

वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्मृति समिति की साधारण सभा की बैठक संपन्न

दमोह। वीरागना रानी अवंती बाई लोधी स्मृति समिति साधारण सभा की बैठक का आयोजन वीरांगना रानी अवंतीबाई हाई स्कूल अभाना में माधव सिंह जी की अध्यक्षता में की गई  इसमें विद्यालय की गतिविधियां संचालन एवं रखरखाव  आय व्यय के संबंध में सुझाव एवं सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई। वही समिति में 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके पदाधिकारी ने एवं समिति के सदस्यों की सर्व सहमति से पुन नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मती से गठन किया गया।

जिसमें अध्यक्ष श्री भाव सिह , उपाध्यक्ष श्री दृगपाल सिंह,  सचिव श्री राजकुमार सिंह , कोषाध्यक्ष श्री कोमल सिंह ठाकुर, सहसचिव श्री प्रह्लाद सिंह जी के साथ कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य के रूप श्री देशराज सिंह, श्री शंकर सिंह, माधव सिंह कोमल सिह श्री हुकुम सिंह, श्री प्रेम सिंह श्री उम्मेद सिंह , श्रीमति दीप्ति जैन को मनोनीत किया गया।
बैठक में समानीय सदस्यों के रूप में श्री लक्ष्मण सिह, नारायण सिंह, श्री साहब सिंह,  श्री राघवेन्द्र सिंह (ऋषि) श्री राकेश सिंह, श्री कल्याण सिंह, मूरत सिंह श्री भारत सिंह,श्री गोविन्द सिंह,श्री दीपेंद्र सिंह, त्रिपाल सिंह, इमरत सिंह, प्रथम सिंह शिव सिंह आदि गणमान्य नागरिको की उपस्तिथि रही

खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने विभिन्न रेस्टोरेंट का किया औचक निरीक्षण..


दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह राकेश अहिरवाल ने कार्यवाही करते हुए दमोह शहर के विभिन्न रेस्टोरेंट पर निरीक्षण कार्यवाही करते हुये तैयार खाद्य सामग्री के नमूने जांच हेतु लिए हैं।

दमोह शहर में राकेश अहिरवाल वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कचौरा शॉपिंग के सामने स्टेशन रोड स्थित दावत रेस्टोरेंट मैनेजर हसन सैफी से दही लस्सी के नमूने जांच हेतु लिए है। इन नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मैजिक बॉक्स की सहायता से पनीर लस्सी छाछ दही मसाले गरम मसाला आटा मैदा ड्राई फ्रूट्स आदि जांच की गई। मौके पर रेस्टोरेंट संचालक को परिसर में फ़ुड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगवाने कार्यरत स्टाफ का वार्षिक मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने एवं पेस्ट कंट्रोल प्रबंधन की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments