अग्रवाल महिला महासभा हरियाली क्वीन प्रतियोगिता
दमोह। मप्र अग्रवाल महिला महासभा द्वारा हरियाली तीज पर हरियाली क्वीन प्रतियोगिता रखी गई जिसमें समाज की अनेक महीलाओं ने भाग लिया जिसका निर्णय महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती सविता अग्रवाल एवं रश्मि अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल प्राचार्य डॉ अशोक अग्रवाल अग्रवाल तरुण मंच अध्यक्ष कृष्णकांत अग्रवाल, रवि अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अतुल अग्रवाल सहित समाज की महिलाओं बच्चों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में समाज की अनेक महिलाओं ने नृत्य किया एवं विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए सभी को महासभा के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मीडिया प्रभारी निशा अग्रवाल ने बताया सभी महिलाओं ने हरी साड़ी, बेंदी गजरा नथनी आदि लगाकर एक से बडकर एक प्रस्तुति दी। रमा अग्रवाल प्रांतीय महामंत्री का कुशल निर्देशन रहा, विशेष सहयोग राजा अग्रवाल राजाबारत घर का रहा।कार्यक्रम
में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम की तारीफ की गई उन्होंने कहा कि हर घर महासभा का एक सदस्य बनाने
का उनका उद्देश्य है वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में महिला का
नेतृत्व भी अग्रवाल समाज से होगा।
कार्यक्रम में
प्रदेश महामंत्री श्रीमती राम संभागीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनुलेखा
(ऋतु)जिलाध्यक्ष श्री तारामणि महामंत्री श्रीमती संगीता उपाध्यक्ष श्रीमती
सुषमा उपाध्यक्ष श्रीमती किरण सुरेखा सचिव श्रीमती आभा उप मंत्री श्रीमती
अंजलि आभा अंजलि/ अंतू आशा गरिमा गीता किरण ज्योति
अंजलि /अतुल मंजुला मंजू /विनोद मंजू /अनिल रिद्धि सपना सुमित्रा बंदना
राखी शैल निशा/विकास शशि दीप्ति कोमल पायल ज्योति अर्पणा सुनीता अर्चना
रूपा दीपाली महिमा खुशबू लक्ष्मी रीता सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज की
महिलाओं बच्चों की उपस्थिति रही।
असाटी समाज महिला समिति खेल श्रृंगार प्रतियोगिता
दमोह। असाटी समाज महिला समिति द्वारा हरियाली उत्सव नगर के संस्कार भवन में आयोजित किया गया। जिसमें सम्पूर्ण समिति महिलाओं के अलावा अन्य महिलाओं की उपस्थिति रही। बडी संख्या में महिलाओ ने हरियाली तीज के अवसर पर हरे हरे परिधान पहनकर हरियाली तीज का महोत्सव मनाया।
दमोह। असाटी समाज महिला समिति द्वारा हरियाली उत्सव नगर के संस्कार भवन में आयोजित किया गया। जिसमें सम्पूर्ण समिति महिलाओं के अलावा अन्य महिलाओं की उपस्थिति रही। बडी संख्या में महिलाओ ने हरियाली तीज के अवसर पर हरे हरे परिधान पहनकर हरियाली तीज का महोत्सव मनाया।
महासभा पदाधिकारी रीता असाटी, संरक्षक मंडल वंदना
असाटी, लता असाटी, वर्तमान महिला अध्यक्ष शैलजा असाटी, कार्यक्रम आयोजक
मालती असाटी, रचना असाटी सहित समस्त मंडल सदस्यों कीं उपस्तिथि रहीं।
कार्यक्रम में अनेक मनोरंजक खेल श्रृंगार
एवं प्रतियोगिता के उपरांत स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।
आंगनबाडी केन्द्र में मनाया हरियाली तीजोत्सव
दमोह। नगर के सिविल वार्ड नंबर 8 में महिला बसति गृह के पास स्थित मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 18 में परीक्षेत्र एक की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मिलकर हरियाली तीज के अवसर पर हरियाली तीजोत्सव मना कर और प्रकृति को बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाकर उन पेड़ों को संरक्षित व देखभाल करने की भी शपथ ली।
दमोह। नगर के सिविल वार्ड नंबर 8 में महिला बसति गृह के पास स्थित मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 18 में परीक्षेत्र एक की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मिलकर हरियाली तीज के अवसर पर हरियाली तीजोत्सव मना कर और प्रकृति को बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाकर उन पेड़ों को संरक्षित व देखभाल करने की भी शपथ ली।
सभी ने हरी हरी साड़ी हरी चूड़ी पहनकर एक दूसरे को सुहाग
की सामग्री वितरित की और खुशी खुशी हरियाली तीज का त्यौहार मनाया। इस
कार्यक्रम में सीडीपीओ मेडम पर्यवेक्षक कार्यकर्ता किरण तिवारी, मंजुलता,
कल्पना, एकता, प्रभा, निशा, रोशनी, ज्योति, उमा लक्ष्मी, लक्ष्मी, बबीता,
सीमा, निशा, कमला राजपूत, रीति चौहान, ज्योति ठाकुर, रंजना ठाकुर सहित बडी
संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।
बूंदाबहु मंदिर में झूलोत्सव महोत्सव प्रारंभ
दमोह। नगर के हृदय स्थल पर स्थित श्रीदेव जानकी रमन सरकार बूंदा बहू मंदिर में आज रविवार शाम 6बजे से श्रवण तीज झूला उत्सव मनाया जावेगा। जिसमें विशेष कार्यक्रम भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती जी विराज मान कर विधि विधान से पूजा पाठ कर कर सौभाग्यवती महिलाएं अपने पति की दीर्घायु एवं सुख समृद्धि के लिए माता का पूजन करती हैं एवं जो कन्याएं अपने मनोवांछित वर प्राप्ति एवं मनोकामना के लिए माता का पूजन करती हैं व वर प्राप्त करते हैं।
दमोह। नगर के हृदय स्थल पर स्थित श्रीदेव जानकी रमन सरकार बूंदा बहू मंदिर में आज रविवार शाम 6बजे से श्रवण तीज झूला उत्सव मनाया जावेगा। जिसमें विशेष कार्यक्रम भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती जी विराज मान कर विधि विधान से पूजा पाठ कर कर सौभाग्यवती महिलाएं अपने पति की दीर्घायु एवं सुख समृद्धि के लिए माता का पूजन करती हैं एवं जो कन्याएं अपने मनोवांछित वर प्राप्ति एवं मनोकामना के लिए माता का पूजन करती हैं व वर प्राप्त करते हैं।
भजन
संकीर्तन कर प्रभु के आगे नृत्य गायन करते झूमते गाते उत्सव मनाते हैं।
वृंदावन में भी बिहारी जी सरकार के झूले हरियाली तीज से ही प्रारंभ होती
हैं। संपूर्ण भारत वर्ष सनातन धर्म में श्रावण मास की शुक्ल पक्ष हरियाली
तीज झूला घर-घर मैं भगवान कृष्ण चंद जी एवं लड्डू गोपाल जी प्रत्येक घर में
भगवान झूले में झूलते हैं ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में भगवान का उत्सव
मनाया जाता है वहां भगवान स्वयं ही निवास करती है सुख समृद्धि एवं अनुमान
जल प्राप्ति के लिए बड़े हर्ष के साथ हम आप सभी इस पावन पर्व पर प्रसन्न
चित्त होकर भगवान का उत्सव मनाए।
लवी ने जरूरत मंद विकलांग युवती को किया रक्तदान
दमोह। दमोह
की सामाजिक संस्था महामाया रक्तदान जन कल्याण समिति दमोह के द्वारा हर
जरूरतमंद को रक्तदान किया जाता है। इसी कड़ी में हटा निवासी नीतीश अहिरवार
की बहिन को ए$ रक्त की सख्त आवश्यकता थी। उन्होंने महामाया रक्तदान समिति
के अध्यक्ष अखिलेश रजक और भाजपा नेता मोंटी रैकवार को फोन लगाया और बताया
कि पूजा अहिरवार को रक्त की सख्त आवश्यकता है। तो उन्होंने दमोह के युवा
पत्रकार लवी दुबे को फोन लगाकर बताया कि हटा निवासी बिकलांग पूजा अहिरवार
को रक्त की सख्त आवश्यकता है। तो यह खबर सुनकर लवी दुबे तत्काल ही जिला
चिकित्सालय दमोह पहुंचे जहां पर उन्होंने महामाया रक्तदान समिति के बैनर
तले रक्तदान किया।
रक्तदान करते समय युवा पत्रकार लवी दुबे ने कहा है कि
मैंने पहली बार रक्तदान किया है। और मुझे आज रक्तदान करते समय बेहद अच्छा
लगा। और मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप भी आगे आकर रक्तदान करें। इस
दौरान प्रमुख रूप से सिविल सर्जन ममता तिमोरी,आरएमओ डॉ.दिवाकर पटेल, वरिष्ठ
पत्रकार ओपी सोनी, बीड़ी शर्मा, नितिन चौबे, भाजपा नेता मोंटी रैकवार, युवा
पत्रकार विनय असाटी, अभिषेक जैन के साथ संस्था अध्यक्ष अखिलेश रजक के साथ
राजेश विनोदे, मनोज जोशी के साथ प्रमुख जनों की मौजूदगी रही।
सेवानिवृत्त आरके मिश्रा का हुआ सम्मान
दमोह। म.प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला शाखा द्वारा शासकीय कमला नेहरू कॉलेज में आयोजित सेवा सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त जिला कोषालय अधिकारी आरके मिश्रा का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर एसके चैतन्य, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव एवं पीजी कॉलेज के प्राचार्य केपी अहिरवार रहे, अध्यक्षता अपर कलेक्टर एनआर गौड़ ने की।
दमोह। म.प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला शाखा द्वारा शासकीय कमला नेहरू कॉलेज में आयोजित सेवा सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त जिला कोषालय अधिकारी आरके मिश्रा का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर एसके चैतन्य, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव एवं पीजी कॉलेज के प्राचार्य केपी अहिरवार रहे, अध्यक्षता अपर कलेक्टर एनआर गौड़ ने की।
दीप
प्रज्वलन तथा अतिथि स्वागत के बाद आयोजन की प्रयोजन की बारे में संयोजक
राकेश सिंह हजारी ने बताया, स्वागत भाषण डॉ. आलोक सोनवलकर ने दिया, अभिनंदन
पत्र का वाचन बीएम दुबे ने किया। मंचासीन अतिथियों एवं विभिन्न कर्मचारी
संघों के पदाधिकारियों ने शॉल श्रीफल एवं उपहार तथा विनोद अठ्या ने मिश्रा
जी चित्र भेंट किया। जिला अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, आरिफ अंजुम, महमूद
सिद्दीकी सहित उपस्थित मंचासीन अतिथियों ने आरके मिश्रा के सेवा कार्यों की
सराहना कर उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की।इस मौके पर शासन द्वारा
मान्यता प्राप्त हुई गैर मान्यता प्राप्त संघों के पदाधिकारियों सहित
अधिकारियों, कर्मचारियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन बीएम दुबे
एवं मोहन आदर्श ने किया। आभार सत्यनारायण तिवारी ने माना।
नाग पंचमी पर विविध आयोजन 2 अगस्त को
दमोह। 2 अगस्त नाग पंचमी के अवसर पर दमोह
सेन समाज के सभी सामाजिक, वरिष्ठ, बुद्धि जीबी, युवा भाई बंधु को सूचित
किया जाता हैं की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नाग पंचमी के पावन अवसर पर
आयोजित सामाजिक कार्यक्रम उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं अपने
अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। सेन समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश सेन ने सभी से
अपील की है एवं नाग पंचमी की शुभकामनाएं दी है।
0 Comments