नवनिर्वाचित पार्षदों का प्रथम सम्मिलन 5 अगस्त को.. सम्मिलन की अध्यक्षता हेतु अधिकारी पदाविहित.. सेंट जॉन्स स्कूल में वृक्षारोपण कर छात्र छात्राओ को शपथ.. आयोग अध्यक्ष ने किया बड़े बाबा का अभिषेक.. रोटरी क्लब ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी दी जानकारी.. नेमीनगर जैन मंदिर में उदार सागर महाराज के प्रवचन आज..
दमोह। मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम के तहत नगरपालिका अधिनियम के तहत नगर पालिका परिषद दमोह के नवनिर्वाचित पार्षद सदस्यों का प्रथम सम्मिलन 5 अगस्त को प्रात 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न होगा। कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी एसण्कृष्ण चैतन्य ने कहा मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 एवं धारा 55 के तहत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन तथा मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 307 के तहत अपील समिति के गठन हेतु समिति के 2 सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही की जायेगी।
इन पदों के निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र निर्धारित प्रपत्र में 04 अगस्त 2022 से सम्मिलन के निर्धारित तिथि व समय के पूर्व तक कार्यालय कलेक्टर जिला शहरी विकास अभिकरण दमोह से कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र 05 अगस्त 2022 को निर्धारित समय पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
सम्मिलन की अध्यक्षता हेतु अधिकारी पदाविहित..
दमोह। मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम के तहत नगरपालिका अध्यक्षए उपाध्यक्ष एवं अपील समिति के निर्वाचन हेतु प्रथम चरण के नगरीय निकाय दमोह पथरिया एवं हिंडोरिया हेतु नवनिर्वाचित पार्षदों की अधिसूचना मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश राजपत्र असाधारण में प्रकाशित होने उपरांत कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने सम्मिलन की अध्यक्षता हेतु अधिकारियों को पदाविहित किया है। यह सम्मिलन संबंधित स्थानों पर 5 अगस्त 2022 प्रातः 11 बजे आयोजित किये जायेंगे।
नगरीय निकाय दमोह के लिए पीठासीन अधिकारी कलेक्टर एसण् कृष्ण चैतन्य होंगे तथा सहयोगी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह अजय श्रीवास्तव; आईएएस एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी भैयालाल सिंह होंगे सम्मिलन कलेक्टर सभाकक्ष में होगा। नगरीय निकाय हिंडोरिया के लिए पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्व गगन बिसेन होंगे तथा सहयोगी अधिकारी नायब तहसीलदार राहुल गौड़ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हिंडोरिया संजय बाल्मिकी होंगे सम्मिलन सभाकक्ष जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दमोह में होगा। नगरीय निकाय पथरिया के लिए पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्व पथरिया अंजलि द्विवेदी होंगी तथा सहयोगी अधिकारी तहसीलदार पथरिया अनिल श्रीवास्तव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पथरिया सुंदरलाल सोनी होंगे सम्मेलन बीआरसी भवन पथरिया में होगा।
वृक्षारोपण कर छात्र छात्राओ को दिलाई शपथ
दमोह।नगर
के सेंट जॉन्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के शाला प्रांगण में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में TI सत्येन्द्र सींग राजपूत, प्राचार्या सिस्टर सोफी, सिस्टर एंजिल एवं कक्षा
बारहवी के छात्रो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परेड व स्वागत
गीत के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर शाला में चुनाव के द्वारा निर्वाचित
छात्रो से छात्र संघ का गठन किया गया एवं छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह
आयोजित कर अनेक छात्र-छात्राओ को जिम्मेदारी दी गई। जिसमें छात्र उज्जवल
सिंह ठाकुर संघ का अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ साथ अवनी विश्वकर्मा, ओनिक
शर्मा, कृतिका खरे, प्राप्ति पाठक, त्रिशला त्रिपाठी, कल्पित जैन, आमी
मिश्रा आदि छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि सत्येन्द्र सींग व शाला
प्राचार्या के द्वारा पदो के आधार पर शपथ दिलाई गई।
शाला के पर्यावरण एवं
लीडरशिप के विषय से संबंधित गीत, नृत्य, नाटक के माध्यम से सांस्कृतिक
कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के उद्बोधन के
द्वारा समापन किया गया।
आयोग अध्यक्ष ने किया बड़े बाबा का अभिषेक
कुंडलपुर।
विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में मध्यप्रदेश मानव
अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री एनके जैन का आगमन हुआ, कुंडलपुर में
रात्रि विश्राम किया । शनिवार को प्रात: कुंडलाकार पहाड़ी स्थित बड़े बाबा
के विशाल मंदिर में पूज्य बड़े बाबा के दर्शन किए ।बड़े बाबा के मंदिर का
अवलोकन किया एवं मंदिर में की गई नक्काशी कार्यों की सराहना की ।
इस अवसर
पर न्यायमूर्ति श्री जैन ने पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक एवं शांति धारा की
साथ ही छत्र -चंवर चढ़ाने एवं आरती करने का सौभाग्य अर्जित किया
।न्यायमूर्ति श्री जैन के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधु जैन एवं जिला जज
श्री सुनील कुमार जैन मानव अधिकार आयोग साथ पधारे।
इस अवसर पर कुंडलपुर
क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ,
महामंत्री चौधरी रूप चंद जैन, समन्वयक इंजीनियर आरके जैन, मंत्री अनिल
मम्मा, प्रचार मंत्री जयकुमार जैन जलज ,स्थाई आमंत्रित समिति सदस्य विपुल
जैन एडवोकेट, पुरुषोत्तम जैन आदि ने न्यायमूर्ति श्री एन के जैन का शाल
,श्रीफल ,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान अभिनंदन किया। डिस्ट्रिक्ट जज श्री
सुनील जैन का भी सम्मान कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा
किया गया। दोपहर में अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग श्री जैन ने कुंडलपुर से
भोपाल की ओर प्रस्थान किया।
रोटरी क्लब ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी दी जानकारी
दमोह। रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा शासकीय एमएलबी स्कूल में
जनजागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदाय की
गई है। इस अवसर पर दमोह के जाने माने चिकित्सक डॉ अमित जैन द्वारा
छात्राओं को स्वास्थ्य जीवन जीने के लिए आवश्यक बातें बताकर उनको बेहतर
जीवन जीने के लिए मार्गदर्शित किया गया है। डॉ अमित जैन द्वारा संतुलित
आहार, व्यक्तिगत स्वच्छ्ता,बीमारियों के रोकथाम के उपाय, जंक फूड का
त्याग,नियमित व्यायाम करने के फायदे एवं शिक्षा में स्वास्थ्य के महत्त्व
के बारे में उपस्थित छात्राओं को जानकारी प्रदाय की गई ।
इस अवसर पर रोटरी
क्लब दमोह के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत ने कहा कि रोटरी क्लब दमोह स्कूलों
में विद्यार्थियों के कल्याण एवं सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है।
स्कूल की प्राचार्या अर्चना जैन ने रोटरी क्लब दमोह के सेवाभावी कार्यों की
सराहना की। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत, सचिव
शुभम अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा, राकेश अहिरवाल सहित बड़ी संख्या
में शिक्षकों, स्कूल स्टाफ एवं छात्राओं की उपस्थिति रही है ।
उदार सागर महाराज के प्रवचन नेमीनगर में आज
दमोह।बड़े हर्ष के सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे मंदिर जी में आचार्य श्री 108
उदार सागर जी महाराज के सानिध्य में द्रव्य संग्रह की क्लास दोपहर 3ः30 पर
प्रतिदिन लगती है जिसमें बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी लाभ ले रहे है। इसी
तारतम्य में सागर से पधारे श्री घासीराम महाराज श्री आर्शीवाद से लेने आये
उन्होंने ज्ञात कराया कि हम 15 अगस्त से नासिक के पास आचार्य श्री 108
देवनंदी महाराज से जैनेश्वरी मुनि दीक्षा लेने जा रहे है यह सुनकर सभी
उपस्थित जनों ने श्री घासीराम जी को मंगल भावना से गोदभराई की एवं आचार्य
श्री उदार सागर जी महाराज श्री ने मंगल आर्शीवाद दिया सभी उपस्थित जनों
धर्मलाभ अर्जित किया। आचार्य श्री 108 उदार सागर महाराज जी के मंगल प्रवचन
प्रत्येक रविवार को दोपहर नई धर्मशाला नेमीनगर कालोनी दमोह 3 बजे से
प्रारम्भ होगें। अधिक संख्या में श्रृद्धालू आकर धर्मलाभ प्राप्त किया।
आचार्य श्री 1008 उदार सागर महाराज जी के मंगल प्रवचन प्रत्येक रविवा को
दोपहर नई धर्मशाला नेमीनगर कॉलोनी दमोह में 3 बजे से प्रारंभ होगें।
कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रुद्वालू आकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
0 Comments