Header Ads Widget

पथरिया के पास राष्ट्रीय जैन महाकुंभ विरागोदय महामहोत्सव 2023 की तिथि घोषित.. पूज्य गणाचार्य विरागसागर जी महाराज के विशाल संघ के सानिध्य में.. फरवरी 1 से 15 तक धूमधाम से आयोजित होगा विरागोदय महामहोत्सव 2023..

 राष्ट्रीय जैन महाकुंभ विरागोदय महामहोत्सव 2023 फरवरी 1 से 15 तक हुई घोषणा           

दमोह। नव निर्माणाधीन तीर्थ क्षेत्र विरागोदय की पुण्यधरा पर देवाधिदेव 1008 श्री पारसनाथ स्वामी का निर्माण महोत्सव मुकुट सप्तमी बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस पावन पुनीत बेला में 20 तीर्थंकरों के सास्वत निर्माण क्षेत्र तीर्थराज सम्मेद शिखर की मनोघ्य रचना की गई।प्रातः 8 बजे से नगर के सभी जैन बंधुओं की उपस्थिति में अभिषेक, पूजन,शांतिधारा और 23 निर्वाण लाडू 23 परिवारों को चढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ।साथ ही लाडू सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती पूजा जैन पवई ने किया सुश्री अनु ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। शांतिधारा का सौभाग्य राजकुमार जैन,दीपांशु जैन को प्राप्त हुआ,मुख्य निर्वाण लाडू चढ़ाने के सौभाग्य प्रकाश चंद्र मिट्ठू सराफ को प्राप्त हुआ।राजस्थान फागी से पधारे राजेन्द्र कुमार मोदी ने आचार्य श्री के चरण प्रक्षालन और श्रीमती शीलरानी, स्नेहलता सुभि बापू ,पंडित आदर्श कुमार फरीदाबाद को प्राप्त हुआ। पूज्य आचार्य श्री विराग सागर जी ने अपनी मंगल देशना में कहा जैन सम्प्रदाय में 24 तीर्थंकर हुए जिनमें से आज 23वें तीर्थंकर पारसनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव है भगवान पार्श्वनाथ के प्रति सबसे ज्यादा आस्था श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालु वर्तमान में सबसे अधिक क्षेत्र पूजन मंत्र स्रोत भगवान पारसनाथ के ही मिलते हैं वर्तमान में जब भी किसी जैन श्रद्धालु पर तीव्र कर्मउदय बस संकट के बादल छा जाते हैं तब वह विशेष रूप से पारसनाथ भगवान की भक्ति करके अपने संकटों का निवारण करता है भविष्य पर भी श्रद्धा भक्ति पूर्वक भगवान की पूजन आराधना करना सम्यक दृष्टि की पहचान है।

 विशेष रूप से महामहोत्सव 2023 की घोषणा करते हुए आचार्य श्री ने बताया 1 फरवरी 15 फरवरी के कार्यक्रम का प्रारंभ होगा जिसमें प्रथम दिवस घटयात्रा होगी साथ ही 15 दिन आयोजन चलेंगे जिसमे पंचकल्याणक,यति सम्मेलन, युग प्रतिक्रमण सम्पन्न होगा।विरागोदय मीडिया प्रभारी रोहित जैन से जानकारी देते हुए कहा 15 दिन चलने वाले आयोजन में 10 लाख सेअधिक देश विदेश से जैन श्रद्धालु उपस्थित होंगे जिनके आवास,भोजन ,यातायात की सुविधा क्षेत्र पर रहेंगी।साथ ही जनप्रतिनिधियों से अपील की पथरिया स्टेशन पर ट्रेनों का स्टापेज जल्द प्रारंभ किया जाए जिससे जैन श्रद्धालुओं को सुलभता हो। कार्यक्रम का संचालन ऋषभ जैन,बापू ने किया आभार विपिन चौधरी ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments