शिखरजी पर्वत की पवित्रता को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
दमोह।
सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र पर्वतराज सम्मेद शिखरजी की पवित्रता को लेकर
जैन पंचायत जैन युवा महासंघ जैन युवा महापंचायत एवं जैन नवयुवक मित्र मंडल
द्वारा संयुक्त रुप से एक ज्ञापन जिला कलेक्टर कृष्ण चैतन्य को भारत के
प्रधानमंत्री एवं झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम दिया।
जिसमें सकल जैन समाज
ने मांग करते हुए कहा कि झारखंड सरकार वन्य जीव संरक्षण के नाम पर तीर्थराज
सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर आमादा है जिससे
क्षेत्र की पवित्रता को गंभीर रूप से खतरा उत्पन्न हो जाएगा जैन समाज अपने
तीर्थ क्षेत्र को अपने ही संरक्षण में विकसित कर रही है पर्यटन स्थल बनने
से यहां सभी प्रकार के लोगों का आना जाना होगा एवं सभी प्रकार के व्यसन भी
यहां से किए जाएंगे जिसे जैन समाज बर्दाश्त नहीं करेगा जैन समाज जियो और
जीने दो के सिद्धांत पर चलती है इसलिए सरकार से निवेदन है की जैन समाज की
भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा किए जा रहे ऐसे तमाम प्रयास पर
रोक लगाई जाए जिससे तीर्थराज की पवित्रता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो।
ज्ञापन
देने वालों में जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर जैन वेलकम भारतीय जनता पार्टी
के उपाध्यक्ष अमित बजाज पत्रकार मानव बजाज युवा महासंघ के अध्यक्ष बंटू
गागरा मनीष जैन आउटलुक युवा जन पंचायत के रानू जैन स्मार्ट जितेंद्र जैन
जित्तू संजीव शाकाहारी मुकेश जैन देवेंद्र जैन संदीप जैन गुड्डा संजय जैन
महेंद्र जैन मुंशी आरके जैन इंजीनियर अनिल जैन साहित्य अनेक गणमान्य लोगों
की उपस्थिति रही।
कुंडलपुर में भक्ति भाव से निर्वाण लाडू चढ़ाया गया
दमोह।
कुंडलपुर में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ स्वामी का
निर्वाण महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर देश के विभिन्न
अंचलों से आए श्रद्धालु भक्तों ने पूज्य बड़े बाबा एवं भगवान पार्श्वनाथ जी
के श्री चरणों में अत्यंत श्रद्धा भक्ति पूर्वक निर्वाण लाडू अर्पित किया।
संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी के शिष्य पूज्य मुनि श्री निरंजन
सागर का सानिध्य प्राप्त हुआ।
प्रातः मंगलाष्टक ,भक्तांमर महामंडल विधान के पश्चात पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक ,शांतिधारा भगवान पारसनाथ का मस्तका भिषेक ,शांतिधारा ,पारसनाथ पूजन, कल्याण मंदिर विधान एवं निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। इस अवसर पर शांति धारा करने का सौभाग्य अशोक सराफ उपाध्यक्ष कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ,प्रमोद सराफ परिवार पटेरा ,अभ्यांश अभिषेक पहाड़िया अजमेर, अरिहंत सोनाली जैन ललितपुर, दीप कमल अर्हम जैन बांदरी परिवार को प्राप्त हुआ ।सौधर्मेंद्र बनकर कलश करने का सौभाग्य अभिषेक पदम चंद जैन परिवार दमोह को मिला ।रिद्धि मंत्रों के साथ अभिषेक करने एवं निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य आशु जैन जबलपुर, डॉ पीके जैन प्रतीक जैन परिवार दमोह ,कोमल चंद प्रासुक,अनुभा जैन कुंडलपुर को प्राप्त हुआ ।
छत्र चंवर आरती करने का सौभाग्य चौ. हेमचंद नितिन जैन दमोह ,अजय जैन
बाराबंकी ,सुधीर राहुल रोहित जैन जबलपुर, राजेंद्र शुभम जैन शाजापुर ने
पाया ।इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी उपाध्यक्ष अशोक सराफ, धार्मिक
आयोजन मंत्री मनीष मलैया ,प्रचार मंत्री जयकुमार जैन जलज, स्थाई आमंत्रित
समिति सदस्य आशीष रिंकू जैन हटा ,आदर्श जैन दमोह सहित बड़ी संख्या में
श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति रही।
विभिन्न मंदिरों में मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लाडू चढ़ा
दमोह। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस पर
वसुंधरा कॉलोनी में मोक्ष कल्याणक महोत्सव बहुत उत्साह से मनाया गया नेमी
नगर कॉलोनी में आचार्य उदार सागर जी महाराज एवं सिंघई मंदिर में आर्यका
रत्न मृदुमति माताजी के ससंघ मंगल सानिध्य में मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया
गया।
शाकाहार उपासना परिषद के प्रवक्ता सुनील
वेजिटेरियन ने बताया कि उपसर्ग विजेता पारसनाथ भगवान जैन धर्म में संकटमोचक
के रूप में पूजे जाते हैं देशभर में इनकी सर्वाधिक मूर्तियां मिलती है
वसुंधरा नगर में लंदन से आए इंजीनियर मनीष जैन ने वसुंधरा नगर में अपने
परिवार के साथ शांतिधारा कर पुण्य लाभ अर्जित किया उनके पिता श्री प्रेमचंद
जैन के साथ संपूर्ण परिवार ने निर्वाण लाडू चढ़ाने का भी सौभाग्य अर्जित
किया। पंडित प्रेम चंद जैन ने भी शांति धारा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
नन्हे
मंदिर जैन धर्मशाला में अध्यक्ष गिरीश नायक एवं महामंत्री चक्रेश सर्राफ
के नेतृत्व में मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया।
दिगंबर जैन महिला परिषद ने किया वृक्षा रोपण
दमोह। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद प्रियकारिणी संभाग
नशिया शाखा ने श्रावण माह में वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ के तहत
दीनदयाल पार्क में वृक्षा रोपण किया, सभी सदस्यों ने पर्यावरण की प्रतीक
हरे रंग की साड़ी, चूड़ी में अनेक कार्यक्रम किये |सावन माह में डले झूले का
आनंद भी लिया, कई मनोरंजक गेम खेले, अंत में सभी ने अपने अपने घर से बनाकर
लाये व्यंजनों का आंनद लेकर पिकनिक का रूप दिया |
कार्यक्रम
में केंद्रीय संरक्षिका एवं प्रांतीय सह सचिव रोहिणी जैन, प्रांतीय चेयर
पर्सन आशा चौधरी, चेयर पर्सन रोशनी जैन, अध्यक्ष कविता जैन, सचिव तरु जैन,
कोषाध्यक्ष सीमा जैन, उपाध्यक्ष समता जैन, सीमा दिगंबर,सह सचिव अनीता
चौधरी, चन्दनवाला जैन, चंद्रप्रभा जैन, अंगूरी सराफ, क्षमा जैन, रश्मि जैन,
डॉली जैन,नलिनी जैन, रोशनी जैन मून, सपना जैन, महिमा जैन, लवली जैन,
चांदनी मून आदि क़ी उपस्थिति रही |
धूमधाम से हुई महाराजा अग्रसेन की महाआरती
दमोह।
अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रत्येक माह के पहले सप्ताह
महाआरती का आयोजन किया जाता है उसी क्रम दमोह के फुटेरा वार्ड दो स्थित
महाराजा अग्रसेन मंदिर राधा बहू मंदिर में महाराजा अग्रसेन की तेरहवीं महा
आरती का आयोजन किया गया जिसमें पंडित बृजेश पाठक के सानिध्य में सर्वप्रथम
महाराजा अग्रसेन का पूजन अर्चन किया गया जिसके बाद महाआरती की गई व प्रसाद
वितरण का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से अग्रवाल महिला महासभा की
प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल अग्रवाल समाज दमोह के अध्यक्ष रवि शंकर
अग्रवाल सहायक स्टेशन मास्टर गुरुदत्त अग्रवाल प्रोफेसर डॉ अशोक अग्रवाल
अमित अग्रवाल विकास अग्रवाल संकेत अग्रवाल सक्षम अग्रवाल रीतू सीमा आभा
बबीता निशा दीप्ति सुमित्रा रिध्दि रेखा राधा अनीता गायत्री सरिता रश्मि
सन्ध्या रज्जो, अदिति स्वस्ति समृद्धि गौरी, केसरी,आदित्य,विराज सहित बड़ी
संख्या में अग्रवाल समाज के महिला पुरुषों बच्चों की उपस्थिति रही। अगली महा आरती का आयोजन 6 सितंबर को किया जावेगा।
0 Comments