उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी सम्मानित
दमोह। सीएम हेल्पलाइन में माह जून.2022 में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में किए गए उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने आज साप्ताहिक समय सीमा बैठक उपरांत जिले के 9 एल.1 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया।
उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बटियागढ़ रानू जैन, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी दमोह अशोक मुकाती मुख्य नगर पालिका अधिकारी दमोह भैयालाल सिंह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पटेरा आंचल शर्मा, थाना प्रभारी कुम्हारी वंदना गौर, थाना प्रभारी तेजगढ़ बृजेश पाण्डेय को सम्मानित किया। इनके अतिरिक्त कनिष्ठ अभियंता तेंदूखेड़ा रोहित जैन कनिष्ठ अभियंता पटेरा संजय जैन थाना प्रभारी जबेरा इंद्रा ठाकुर को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री चैतन्य ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लगातार प्रत्येक माह उच्च प्रदर्शन करने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी। जिला लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समस्त एल.1 अधिकारियों को 3 समूहों ;ए बी सी में विभाजित किया जाकर प्रत्येक समूह में अधिकतम वेटेज स्कोर प्राप्त करने वाले 3.3 एल.1 अधिकारियों का चयन कर जिला स्तर पर प्रत्येक माह सम्मानित किया जाता है।
प्रभारी मंत्री नपाध्यक्ष हेतु भाजपा पार्षदों से चर्चा करेंगे
दमोह जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का मंगलवार दोपहर नगर आगमन हो रहा है। वह दोपहर दो बजे सर्किट हाउस में नगरपालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु पार्षदों के साथ राय शुमारी करेंगे। शाम साढ़े चार बजे जिला भाजपा कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव तहत घर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक लेने के बाद शाम साढ़े पांच बजे सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।
विद्यार्थी परिषद ने परिणाम सुधार हेतु सौपा ज्ञापन
दमोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बीएससी तृतीय वर्ष के परिणामों की पुनः जांच को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। जिला सह संयोजक राहुल कुमार ने बताया कि महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा लगातार छात्रों भविष्य के साथ खिलवाड़ करता आ रहा हैं। इस वर्ष भी पूरे जिले के समस्त महाविद्यालयों के बीएससी के तृतीय वर्ष के परिणामों में छात्रों किसी को 0 अंक तो किसी 10 अंक दिए गए जिससे यह साबित होता हैं। कि आपने कॉपी जांची भी या नहीं इसी को लेकर 7 दिवस पूर्व विद्यार्थी परिषद ने जिले के लीडिंग शासकीय ज्ञानचंद श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शासकीय कमला नेहरू महाविद्यालय व जिले के समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य को इसी को लेकर ज्ञापन सोप गया था।
परंतु अभी तक महाविद्यालयों के किसी भी प्राचार्य इस विषय को संज्ञान में नहीं लिया गया। इससे यह साबित होता हैं कि छात्रों का भविष्य अंधकार में हैं। वही समस्त छात्र छात्राओं का कहना हैं कि विद्यार्थी परिषद द्वारा केएन व पीजी महाविद्यालय के प्राचार्यो को कुलपति के नाम ज्ञापन सौपकर उक्त विषय को लेकर अवगत कराया था परंतु अभी तक इस विषय को प्राचार्यो द्वारा संज्ञान में नहीं लिया गया। हम सभी छात्र परेशान है उसी को लेकर आज उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा हैं।हमारी मांग केवल यह हैं कि बीएससी के तृतीय वर्ष के परिणामों की पुनः जांच कर उचित परिणाम दिया जाए। ताकि हम सभी छात्रों का भविष्य खराब न हो सके। यदि 5 दिवस के भीतर उक्त विषय को संज्ञान में नहीं लिया गया। तो विद्यार्थी परिषद उग आंदोलन करेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित जिला संगठन मंत्री आदित्य बरमैया, नगर सहमंत्री शिवम नामदेव, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य बसत राजपूत, दिलीप सुमन, नितेश ठाकुर, रोहित राय,नमन संडलिय, आदि बड़ी संख्या में छात्र छात्रों एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।
विकास स्वरोजगार व्यवसायी प्रोत्साहन कार्यक्रम
दमोह। स्वावलंबी भारत अभियान की श्रृंखला में कौशल विकास स्वरोजगार व्यवसायी प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय विधा भारती सरस्वती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीपक प्रज्वलित करने के साथ हुई।
कार्यक्रम की प्रस्तावना शाला के प्राचार्य ऋषभ भैया द्वारा रखी गई कार्यक्रम के विशेष रूप से पधारी श्रीमती प्रिंसी जैन जो कि पोषण आहार विभाग में इंदौर के महाविद्यालय से गोल्ड मेडलिस्ट हैं ने नए व्यवसाय में 7000 लोगों को ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया है ने स्वरोजगार स्थापित करने के अपने अनुभव साझा किए और साथ ही इन्हें अभियान समिति द्वारा प्रोत्साहन प्रमाण पत्र भी दिया गया।
स्वाबलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक मनोहर पथरोल ने अभियान की रूपरेखा रखी। साथ ही बेरोजगारी की समस्या का समाधान एवं रोजगार सृजन हेतु देशभर में सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और शैक्षणिक संगठन एक साथ आकर स्वावलंबी भारत अभियान को संचालित कर रहे हैं। जिसका लाभ युवाओं को मिलने वाला है पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का आभार विद्यालय परिषद द्वारा किया गया।
एकलव्य विवि में वूमेन सेल द्वारा हरियाली महोत्सव
दमोह। वूमेन वेलफेयर सोसायटी द्वारा हरियाली तीज पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारी गणों की उपस्थिति रहीं। सभी क्लब सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम में मनोरंजन खेलों के अलावा सोलह श्रृंगार आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और अनेक प्रकार के गेम खिलाये गये।
सभी ने हरियाली तीज उत्सव मनाने हरे रंगों के परिधान पहने दिखे। कार्यक्रम आयोजन मिथलेश सुनीता शर्मा, रमा, अर्चना श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी का स्वल्पाहार के उपरांत समापन किया गया।
विजेता प्रतिभागियों को आज नाग पंचमी के अवसर पर चौरसिया सत्संग भवन में पुरूस्कार वितरित किये जायें। महिला मंडन की सरंक्षक एवं अध्यक्षा द्वारा सभी माताओं बहनो सये नाग पंचमी पर चौरसिया सत्संग भवन में पधारने की अपील की है। उक्त जानकारी चौरसिया समाज के अध्यक्ष द्वारा दी गई।
हिन्दी लेखिका संघ ने मनाया हरियाली तीज
दमोह। हिन्दी
लेखिका संघ की संरक्षक मन्दाकिनी बेन पटेल के हीरा प्रेम बाग में सावित्री
तिवारी के मुख्यातिथ्य, मन्दाबेन, ईला बेन के विशिष्टातिथ्य एवं संस्था
अध्यक्ष पुष्पा चिले की अध्यक्षता में हरियाली तीज, वृक्षारोपण तथा काव्य
गोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न हुये। सरस्वती पूजन के पश्चात प्रेमलता उपाध्याय
ने मधुर स्वर में माँ की वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का सफल संचालन कमलेश
शुक्ला ने किया। आभार डॉ.प्रेमलता नीलम व्यक्त किया। पुष्पा चिले ने कहा
कि पर्यावरण हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है यह हम सभी जानते हैं।
हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना और करने को प्रेरित करना चाहिए तथा पौधों
के रखरखाव का ध्यान रखना चाहिए ताकि वे वृक्ष का रूप ले सकें।
उन्होंने कहा कि तीज त्यौहारों का हमारे देश में विशेष महत्व है। हम बहनें हरियाली तीज आदि मनाकर अपनी आस्था और परंम्पराओं को जीवंत रखते हैं। समाज से अपेक्षा करते हैं कि अपनी संस्कृती के पोषक बने। सभी बहनों ने वृक्षारोपण करके तीज के झूलों का आनंद लिया। दूसरे चरण में सावित्री तिवारी, पुष्पा चिले, डॉ.प्रेमलता नीलम, मन्दाकिनी बेन, ईला बेन, कमलेश शुक्ला, प्रेम लता उपाध्याय, मनोरमा रतले, अंजू सेठ, कामना सेठ, चन्द्रा नेमा, सुलक्षणा हजारी, सुनीता दीक्षित, सीमा जैन, मनु दीक्षित, आराधना राय, अर्चना राय, पद्मा तिवारी, संगीता पान्डेय, साधना बिरथरे, लता गुरु, शिवकुमारी शिवहरे, भावना शिवहरे, माया यादव, विनीता जडिया, भारती राय गीता त्रिवेदी, सीमा असाटी, भावना बेन पटेल आदि बहनों ने वर्षा से सराबोर गीतों, गजलों और कजरी का पाठ कर सबको आनंद रस से भिगोकर शीतलता प्रदान की।
प्रथम पुण्यतिथि पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन
दमोह। सुभाष चंद्र बोस जन कल्याण शिक्षा समिति भोपाल के द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र चौबे ने स्वर्गीय श्रीमती मीरा देवी चौबे की पुण्यतिथि पर आचार्य पंडित संजय शास्त्री जी के मुखारविंद से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्यमिता केंद्र केपीएन तिवारी, आईटीसी कंपनी हेमेंद्र सिंह चंदेल, पुजारी पुरोहित कर्मकांड संघ के जिलाध्यक्ष पंडित राहुल पाठक, राम दरबार हनुमान जी का पूजन अर्चन आचार्य पंडित संजय शास्त्री द्वारा कराया गया एवं संगीतमय सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ।
जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति रही एवं समिति के द्वारा निर्णय लिया गया स्वास्थ्य के लिए श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाकर सभी निरोगी हो ऐसे समिति ने निर्णय लिया एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संकल्प लिया। प्रथम चरण में न्यू दमोह में वृक्षारोपण का कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं उन्मुक्त सर्जन कल्याण समाज सेवी संस्था के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नितेश पटेल, पंडित रितेश तिवारी आदि की विशेष उपस्थिति रही।
पेंशनर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला
दमोह। पेंशनर एसोसिएशन मध्यप्रदेश की जिला इकाई के अध्यक्ष जगदीश चौबे के नेतृत्व में 05 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य से भेंट कर पेंशनरों की स्थानीय समस्याओं के निदान हेतु पेंशनर फोरम की बैठक बुलाये जाने का अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के चहते पेंशनर फोरम की बैठक संपन्न नहीं हो सकी थी परंतु स्थिति सामान्य हो जाने पर भी पेंशनर एसोसिएशन की बैठक संपन्न होने से पेंशनरों की स्थानीय समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था।
प्रतिनिधि मंडल ने इस सभी बिन्दूओं पर कलेक्टर ये चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में जगदीश चौबे, एच.एन. श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार, बी.डी. बाबरा एवं मनोहरलाल पथरोल तहसील अध्यक्ष दमोह की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीं।
0 Comments