Header Ads Widget

महंगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना.. भाजयुमो आज निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा.. तेंदूखेड़ा में विधायक धर्मेंद्र सिंह के साथ तिरंगा यात्रा.. हर घर तिरंगा अभियान का कलेक्टर ने किया शुभारंभ.. एकलव्य विवि द्वारा राष्ट्र ध्वज सम्मान रैली.. परीक्षा परिणाम को लेकर NSUI ने ज्ञापन सौंपा...

 जनप्रतिनिधि का काम है जनता का काम करना- विधायक अजय टंडन

दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस के तत्वाधान में विधायक अजय टंडन के नेतृत्व में नगर के समस्त कांग्रेस पार्षद, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में दिनों दिन बढ़ती मंहगाई खाद्य वस्तुओं, स्कूली वस्तुओ पर जीएसटी वापिस लिये जाने को लेकर स्थानीय अंबेडकर चौक पर कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया।

 धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक अजय टंडन ने कहा कि मोदी शिवराज मंहगाई से ध्यान हटाने तरह तरह की नौटंकी कर रहे है उन्हें कुर्सी की चिन्ता है एलपीजी 410 से 1100 पहुंच गई उस पर कुछ नहीं कहना चाहते गरीब महिलायें फिर लकड़ी लेकर चूल्हे में रोटी बनाने मजबूर हो गई है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि आटा, दही, पनीर, दाल, चावल, रबर पेन्सिल, कापी किताबों सब पर जीएसटी लगाना कहना होगा कि सभी बंद पैकिटों पर जीएसटी जिसे तत्काल वापिस की जायें। तेजीराम रोहित, सतीश जैन, रंजीता गौरव पटेल, वीरेन्द्र राय, संजय चौरसिया, लक्ष्मण सींग, रजनी ठाकुर, वीरेन्द्र दबे, विक्रम ठाकुर, ललित नायक, आशीष पटेल, मंजीत यादव, अफजल खान, नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र ठाकुर, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, राजा रौतेला, बसंत कुशवाहा, कोमल अहिरवार, शमीम कुरैशी ने भी कहा कि 

कांग्रेस कार्यकाल में जब डीजल पेट्रोल गैस सिलेन्डर पर रेट बढ़ते थे तो यह जगह जगह गाना गाते थे प्रदर्शन करते थे कि मंहगाई डायन खाय जात है किंतु अब वहीं मंहगाई इन्हें डार्लिंग लगने लगी है। रमेश राठौर, शैलेन्द्र ठाकुर, वीरेन्द्र चौबे, बबलू भट्ट, मुकेश रोहिताश, नौशाद खान, दाऊद सौदागर, अजय जाटव, अनिल जैन, अजय सरवरिया, अनिल जैन, मुकेश, शानु जुनेजा, रोहित, धर्मेन्द्र सिंह, राजू बगीरा, देवेन्द्र ताम्रकार, हेमराज पार्षद ने भी कहा कि ये देश के चौकीदार नाक के नीचे कितने अमीर बैंक लूटकर हो गये फरार। भाजपा तो एक ही काम कर रही है कांग्रेस सरकारे मिटोन कांग्रेस नेताओं को फसाने का। धरना प्रदर्शन के बाद तहसीलदार विकास अग्रवाल को महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। धरना का संचालन भूपेन्द्र आजमानी ने किया।

भाजयुमो आज  निकलेगी 75 किमी.विशाल तिरंगा यात्रा 

दमोह। आजादी के 75 वें वर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा दमोह द्वारा आयोजित विशाल वाहन रैली की महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा कार्यालय दमोह में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा को लेकर कार्ययोजना पर विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की। आजादी की 75 अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे 9 अगस्त को  युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर पूरे जिले में भ्रमण करेगी।

 युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो राष्ट्र की सेवा, जनता का कल्याण, देश के विकास के बारे में सोचती है उन्होंने कहा भाजपा अन्य राजनीतिक दलों से अलग है बीजेपी राजनीति नहीं काम करती है  विशाल  तिरंगा रैली जिला भाजपा कार्यालय से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अभाना नोहटा जबेरा तेजगढ़ तेंदूखेड़ा झालौन इमलिया घाट हथनी  होते हुए पुन दमोह पहुंचेगी। बैठक में जिला महामंत्री प्रिंस जैन, कार्तिक शेलार, मण्डल अध्यक्ष राजुल चौराहा, दीपक मिश्रा, आलोक मुखरैया, संभव सिंघाई, अर्पित सराफ, ओम विश्वकर्मा,  राकेश लोधी सहित युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

तेंदूखेड़ा में विधायक धर्मेंद्र सिंह के साथ तिरंगा यात्रा 

दमोह जिले की तेंदूखेड़ा जनपद में जबेरा विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी जी की उपस्थिति में हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा यात्रा  तेंदूखेड़ा के सभी मुख्य मार्गो से होती हुई संपन्न हुई तिरंगा यात्रा में विधायक जी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की विषय पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही सभी क्षेत्रवासियों को संदेश दिया कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में सभी क्षेत्रवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और इस अभियान को सफल बनाएं।

हर घर तिरंगा अभियान का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

दमोह। जिले में आज आजादी के महोत्सव कार्यक्रम के तहत "हर घर तिरंगा" अभियान का शुभारंभ आज कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य ने प्रात: 8 बजे नागरिकों एवं नगर पालिका की वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।  

रैली घण्टाघर से राय चौराहा, स्टेशन चौराहा, बस स्टेण्ड से को-आपरेटिव्ह बैंक, कीर्ति स्तंभ होते हुये अम्बेडकर चौक से पुन: घंटाघर पहुंची और रैली का समापन हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़, एसडीएम गगन बिसेन, नगर पालिका अधिकारी भैयालाल सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, आंगनबाड़ी की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में नगर के नागरिकगण मौजूद थे। रैली भारत माता की जय, वंदे मातरम् आदि के नारे लगाते हुये पैदल चल रही थी।

कार्यक्रम के दौरान नगर के विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों के विद्यार्थियों ने तिरंगा झण्डे के साथ रैली निकाल कर नगर भ्रमण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य केपी अहिरवार सहित अन्य प्राध्यापकों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर तिरंगा झण्डे को स्थापित किया।

 इस मौके पर कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य ने कहा दमोह जिले की सभी ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओ में और दमोह नगर के सभी जगहों पर सुबह 8 बजे से प्रशासन, जनसमुदाय, स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्रायें रैली के माध्यम से "हर घर तिरंगा" अभियान के बारे में रैलियां निकाल कर जन जागरुकता और सभी की इसमें सहभागिता के लिये अपील की गई है।"हर घर तिरंगा" अभियान के तहत उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है, विश्वास है कि सभी जिलों की तरह दमोह जिले में भी सभी आमजन उत्साह के साथ "हर घर तिरंगा" अभियान में सहभागिता करेंगे। 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी लोगों की सहभागिता की जरूरत है। सभी से यही अपेक्षा है कि "हर घर तिरंगा" अभियान में सहभागिता निभायें।


एकलव्य विवि द्वारा राष्ट्र ध्वज के सम्मान में विशाल रैली..

 दमोह। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को साकार करते हुए विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय क्रेडिड कोड़ के साथ ही स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस,स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर, स्कूल ऑफ आर्ट एंड ह्यूमिनिटीज, स्कूल ऑफ कॉमर्स, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड लाइब्रेरी साइंस,स्कूल ऑफ योग एंड नेचुरोपैथी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को गाँव-गाँव में पहुँचा कर लोगों को इससे जोड़ा जा रहा है।

इसी कड़ी में आज विशाल रैली मलैया मील परिसर से प्रारंभ होकर तीन गुल्ली चौराहा, स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घण्टा घर होते हुए अम्बेडकर चौक में माननीय कुलपति महोदय डॉ. प्रोफेसर पवन जैन,कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा एवम मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर समाप्त की गयी।

 इस आयोजन की संकल्पना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया, कुलपति प्रो.पवन कुमार जैन एवम कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर सभी संकायों के संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की सहभागिता रही।सभी अत्यंत जोश पूर्ण पंक्तिबद्ध तरीके से ध्वज के सम्मान में इस विशाल रैली को सफल बनाया गया।साथ ही सभी ने राष्ट्र ध्वज के सम्मान के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर राष्ट्रीय अस्मिता को कायम रखने के लिए शपथ लिए।


परीक्षा परिणाम को लेकर एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपा
दमोह। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर द्वारा स्नातक स्तर के परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद अब इसके विरोध में स्वर उठने लगे है।सोमवार को एनएसयूआई के नेतृत्व में स्थानीय शासकीय केएन कॉलेज के प्राचार्य गोपाल प्रसाद चौधरी को कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि परीक्षा परिणाम में संशोधन किया जाएं क्योंकि अधिकांश छात्र फेल हो गए है। पत्र में उल्लेखित किया गया कि बी.ए. बी.एस.सी, बी.कॉम के घोषित परीक्षा परिणाम में संशोधन किया जाएं जो परीक्षा परिणाम दिनांक 02 अगस्त एवं 06 अगस्त को घोषित हुआ है उसमें अधिकांश छात्राओं को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है अतः आपसे निवेदन है कि हम सभी छात्राओं की कॉपी एक बार पुनः जांच कराई जाये।

 जिससे हम सभी, जो पढ़ने में होशियार हैं उनका भविष्य उज्जवल हो सके। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी का कहना था कि काफी संख्या में परीक्षा परिणाम अपेक्षा के विपरीत आए है ऐसा भी नहीं हो सकता कि छात्राओं ने अध्ययन न किया हो,परीक्षा के पूर्व सभी तैयारी करते है पहली बार अधिक संख्या में छात्रों का फेल होना आश्चर्यजनक और चिंतनीय विषय है हम अनुरोध करते है कि पुनः मूल्यांकन हो। ज्ञापन देने वालो मे जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी, भरत सिलावट, पूर्वेदर ठाकुर, शिखा पाठक, नीतू अहिरवार, निदा खान, पूजा कुमीॅ, मीरा ठाकुर, निकिता, ज्योति तिवारी, रेशमा अहिरवार, शशि रैकवार, पिंकी अहिरवार, अनुप्रिया ठाकुर छात्रये शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments