जटाशंकर प्रांगण में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप
दमोह।
हैडलबर्ग सीमेंट जिसका उत्पाद माईसेम सीमेंट के तत्वाधान में कोरोना से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन का कैंप जटाशंकर प्रांगण में लगाकर सम्पन्न किया। जिसमे लोगों को पहले, दूसरे एवं बूस्टर डोज लगवाये गए। इस कैंप में आसपास के 200 से अधिक लोगो का वैक्सीनेशन कर उन्हें माईसेम सीमेंट की ओर से स्वल्प आहार के रूप में फलों का वितरण किया गया। कैंप में 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोर्बीवेक्स वैक्सीन तथा 15 साल से अधिक सभी आयु के लिए उनके पहले व् दूसरे डोज़ के अनुसार उन्हें क्रमसः कोविड शील्ड अथवा कोवैक्सीन का बूस्टर डोज़ (तीसरा) लगाया गया। इस कैंप में दमोह के इंजीनियर, डीलर्स, रिटेलर्स, ठेकेदारों तथा माईसेम सीमेंट कंपनी के मध्यप्रदेश के सेल्स इंचार्ज श्री अंसुल गुप्ता, कस्टमर सर्विस इंचार्ज देवेंद्र अवस्थी सागर संभाग के सेल्स इंचार्ज अमित बंसल और दमोह के अधिकारी धीरज वाधवानी, मुकेश भुसारे तरुण सीएफए, रिंकू सिंघई एसपी सभी ने इस कैंप में अपने आप को वैक्सीनेट कर अपने आप को तथा परिवार को सुरक्षित किया स आप सभी दमोह के निवासियों से आग्रह है की आप भी अपने परिवार का वैसीनेशन अवश्य करे ताकि इस गंभीर बीमारी से परिवार को सुरक्षित रख सके याद रखे जीवन है तो कल।
हटा में बाल संरक्षण समिति के अधिकार बताये
दमोह। शिशु पूर्ण स्वस्थ, विकसित एवं पूर्ण अधिकार के साथ जन्म ले, इसके लिए जन्म देने वाली मां को अपने शिशु के प्रति जागरूक होना अति आवपश्यक है, जब गर्भ धारण किया जाता है तो इसका परीक्षण उपरांत तत्काल पंजीयन पास के आंगनवाडी केन्द्र, आशाकार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जाना चाहिए, ताकि समयानुसार उसे टीकाकरण किया जाये व उसका टीकाकरण कार्ड बने, यह बात वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा सिद्धार्थ पैलेस में बाल संरक्षण विषय पर आयोजित एक बैठक में यूनिसेफ के जिला समन्वयक वीरेन्द्र जैन ने कही। यह बैठक वर्ल्ड विज़न इंडिया, महिला एवं बाल विकास विभाग और यूनिसेफ़ के संयुक्त तत्वावधान में मीटिंग रखी गयी थी । सीबीएमओ डा. आरपी कोरी ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी, वर्ल्ड विज़न इंडिया से डीएन. जाटवर, नागेश्वर राव, फ़्रांसिस दयाल, विजय अलादा ने समस्त सदस्यों की क्षमता वर्धन से संबंधित उद्बोधन दिया, समाजसेवी संजय जैन ने बाल अधिकार व उन्हे संरक्षित सुरक्षित स्वस्थ्य कैसे रखे जानकारी दी। बैठक में विभिन्न पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्कूल शिक्षक एवं वालंटियर्स उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया । बैठक बाल संरक्षण, किशोर सशक्तिकरण, बाल विवाह एवं बाल हिंसा रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी दी गई, आभार वर्ल्ड विजन के ब्लाक समन्वयक डीएन जाटवर द्वारा किया गया।
सुनो, सहो और करो यही सूत्र राजनीति के क्षेत्र में आंगे ले जाता है-आचार्य श्री दमोह।
पथरिया में नव निर्माणाधीन तीर्थ क्षेत्र विरागोदय की पुण्यधरा पर 48
दिवसीय भक्ताबर महामंडल विधान के अवसर पर साप्ताहिक प्रवचन श्रृंखला में
पूज्य गुरुदेव के मंगल प्रवचन हुए। इस पावन पुनीत बेला दीप प्रवजलन का
सौभाग्य असम,कानपुर, ललितपुर से पधारे भक्तों को प्राप्त हुआ पूज्य गुरुदेव
के चरण प्रक्षलन का पुण्य संजय,राजेश कुबेर को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के
प्रारंभ में साथ ही शास्त्र भेंट करने का अवसर श्री लख्मीचंद दिनेश,जिनेश
जैन की प्राप्त हुआ। सुश्री यशी ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर
नवनिर्वाचित नगर परिषद के अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा और उपाध्यक्ष पंडित
संतोष दुबे भी अपनी सहयोगियों के साथ पूज्यश्री के दर्शनार्थ पधारे जहाँ
गुरुदेव के चरणों मे श्री फल चढ़ाकर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। नगर परिषद के
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का समिति द्वारा सम्मान भी किया गया जिसमें पगड़ी, माला
पहनाकर और तिलक लगाकर अथिति को सम्मानित किया। सभा मे भाजपा के वरिष्ठ नेता
और उपाध्यक्ष संतोष दुबे ने कहा आचार्य श्री का जन्म पथरिया नगरी में हुआ
है जिससे सम्पूर्ण विश्व मे यह नगरी धर्म नगरी कहलाती है हम सब धन्य है
जिनके आशीर्वाद से हमे नगर की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ।विरागोदय
महामहोत्सव 2023में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होगा उसमे संम्पूर्ण
परिषद की पूरी सेवाएं दी जाएगी इसके लिए हम सभी संकल्प करते हैं।अध्यक्ष
सुंदर विश्वकर्मा ने कहा पूज्य गुरुदेव की कृपा को ही जीत हमे मिली है और
मेरी और परिषद की सेवाएं क्षेत्र के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। पूज्य
आचार्य श्री विराग सागर जी ने अपनी मंगलवानी में कहा मनुष्य को किसी भी
दिशा में आंगे बढ़ने के लिए एक मूल मंत्र धारण करना चाहिए सुनो,सहो और करो
हमे अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी आलोचनाए सुननी पड़ेगी बिना क्रोध किये
हुए साथ ही गुरुदेव ने कहा आप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बन गए साथ ही नगर की
सेवा का दायित्व भी आपके पास आ गया नगर का बेटा बनकर सब सदस्यों को साथ
लेकर चलने से ही नगर का सर्वांगीण विकास संभव है।विरागोदय मीडिया प्रभारी
रोहित जैन से जानकारी देते हुए कहा 15 दिन चलने वाले आयोजन में 10 लाख
सेअधिक देश विदेश से जैन श्रद्धालु उपस्थित होंगे जिनके आवास,भोजन ,यातायात
की सुविधा क्षेत्र पर रहेंगी।कार्यक्रम का संचालन रोहित जैन ने किया आभार
राकेश फुसकेले ने व्यक्त किया।
आलोक संघ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र
दमोह।
आलोक संघ जिला इकाई द्वारा वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी सामुदायिक
भवन में जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों
की बैठक अमर शहीद वीरांगना
रानी अवंति बाई के छाया चित्र पर माल्यर्पण एवं दीपक प्रज्वलित कर की गई। जिला अध्यक्ष नारायण सिंह ने बताया कि आगामी आयोजित कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित पांचवें राष्ट्रीय अधिवेशन
में प्रतिभावान छात्रों जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में 90
या उससे अधिक अंक प्राप्त अर्जित किए हैं उनको सम्मानित करना समिति के
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित करना एवं आलोक समिति के
द्वारा जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करना एवं ग्वालियर
में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में सहयोग करना साथ ही 16 अगस्त वीरांगना
रानी अवंति बाई जयंती पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गईं। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूलमाला पहनकर एवं प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया एवं समाज मे शिक्षा की अलख गांव गांव तक जगाने एवं पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से संगठन के कार्यो को करने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित दमोह
जनपद अध्यक्ष कमल सिंह उर्फ राजू ठाकुर का फूलमाला पहनाकर स्वगत किया। बैठक के
दौरान आलोक संघ के लेखा परीक्षक इंजीनियर कल्याण सिंह लोधी के
छोटे भाई के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में माधव सिंह लोधी, पदम् सिंह लोधी
बीआरसी, खिलान सिंह लोधी, थान सिंह लोधी, दयालु ठाकुर, काशीराम सिंह लोधी, नेपाल सिंह ठाकुर, बी.एस. ठाकुर, नर्मदा
सिंह लोधी, अर्जुन सिंह लोधी, पटवारी जी, जुगराज सिंह लोधी जिला
उपाध्यक्ष, देवेंद्र सिंह लोधी प्रदेश अध्यक्ष, लोधेश्वर युवा वाहनी, भगवान सिंह लोधी ब्लॉक अध्यक्ष हटा थान सिंह लोधी, अर्जुन सिंह लोधी, संतोष
सिंह लोधी, बिहारी सिंह लोधी, उत्तम सिंह लोधी, जागेश्वर सिंह लोधी,
सुरेंद्र सिंह ठाकुर, गजराज सिंह ठाकुर, घूमन सिंह लोधी, अमर सिंह लोधी,
सुरेंद्र सिंह लोधी, देवेंद्र सिंह लोधी, जगदेव सिंह लोधी, श्रीमती भगवती
ठाकुर, दरबारी सिंह लोधी, रामेश्वर सिंह लोधी आदि लोगों की उपस्थिति
सराहनीय रही।
गायत्री परिवार द्वारा 21 पौधों का रोपण किया गया
दमोह। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत आज डायमंड पार्क स्थित गार्डन जबलपुर नाके के पास गायत्री मंत्र के साथ 21 पौधों का रोपण कराया गया।
इसमें गायत्री परिवार के वरिष्ठ एवं युवा परिजनों की भागीदारी रही जिसमें श्रीमान प्रद्युम्न सिंह रज्जू दुबे जी रामबाबू मिश्रा रवि खरे रवि कांत ठाकुर एचआर राय सुरेश नामदेव अरविंद असाटी पुनीत मिश्रा श्रीमती अर्चना राय श्रीमती विमला नामदेव श्रीमती आभा अग्रवाल कुमारी विधि हजारी युवा परिजन राघवेंद्र नेमा अनिल कटारे बृजेश सेन निकुंज श्रीवास्तव भूपेंद्र तिवारी प्रमोद विश्वकर्मा नीरज शाक्य मनोज राजपूत महेंद्र ठाकुर प्रखर गर्ग अमन उपाध्याय अक्षय उपाध्याय भूप किशोर ठाकुर सविता नंदन दीक्षित एवं बहुत सारे छोटे बच्चे इन सभी ने मिलकर पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पौधरौपण
दमोह। आजादी के 75 अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल, मिशन ग्रीन, स्वयंसेवक समिति, जैन सेवादल के युवाओं के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम रेलवे सुरक्षा बल परिसर में किया गया, जिसमे आम, अमरूद, नीम, कदम पारिजात, शीशम, नींबू के वृक्ष युवाओ द्वारा रोपित किये गए, ये समस्त पौधे मिशन ग्रीन के संरक्षक सिद्धार्थ मलैया द्वारा समिति को प्रदान किये गए। रेलवे यातायात प्रभारी मुकेश जैन जी ने वृक्ष का जीवन मे महत्व बताते हुए अपने विचार रखे।
सेवा दल के सदस्यों ने रौपित पौधों के संरक्षण हेतु शपथ ली। आगमी दिनों में पौधरौपन के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की । श्री मिश्रा जी ने लोगो से अपील की सभी आगे आकर पौधरोपण करें एवम उसका संरक्षण करें। रेलवे पुलिस बल से श्री मिश्रा जी एवम स्टाफ की मौजूदगी रही । जैन सेवा दल के सदस्यों में अमरदीप जैन लालू, शीतेश जैन , अंकित मलैया, सलिलि लहरी, राम जैन, अमित बड़कुल, सौरभ सिंघई, विक्की गांगरा, पीयूष जैन, मेहुल जैन, प्रियल,कपिल के साथ समस्त युवाओ की उपस्थिति रही।
0 Comments