Header Ads Widget

आदिवासी दिवस पर विविध आयोजन.. विधायक, जिला पंचायत, नपाध्यक्ष भी हुई शामिल.. शिवभक्तों ने कांवड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.. विहिप बजरंग दल द्वारा महा आरती का आयोजन.. मोहर्रम को शियाने हैदर्रेकर्सर का मातमी जुलूस.. संयुक्त मोर्चा की तिरंगा वाहन रैली आज

 हर्षाेल्लास के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस 

दमोह। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस पर अखिल गोंडवाना कोयापुनेम भुमका सेवा संस्था जिला इकाई दमोह द्वारा 9 वाँ जिला स्तरीय सम्मेलन स्थानीय कचौरा काम्प्लेक्स बस स्टैण्ड के पास डॉ आंबेडकर भवन के सभागार में मनाया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दमोह विधायक अजय टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष पति गौरव पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू वीरेन्द्र राय, नगरपालिका उपाध्यक्ष पति विक्रम ठाकुर, हरिराम ठाकुर पूर्व जिला सदस्य जबेरा, जयपाल यादव सरपंच आम चौपरा, गुरु दादा कोमलशाह चुनेटिया माता बंकागढ़ धाम नारायण सिंह ठाकुर सेवा नि. अपर कलेक्टर, मोहन आदर्श अध्यक्ष अजाक्स,  प्रताप रोहित सेवा नि. प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधियों के अलाव जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से समस्त आदिवासी समुदाय के लोग कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर धर्म गुरुओं द्वारा बड़ादेव सुमरनी महा गोंगो का पूजन अर्चना के बाद अतिथियों का स्वागत  संगठन के सदस्यों द्वारा किया गया।  
अतिथि उद्बोधन में विक्रम ठाकुर ने मंच से अपनी बात रखी वहीं गौरव पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले भर में आदिवासी समुदाय को जहाँ भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं हमेशा हमेशा उनके साथ हूँ, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू वीरेन्द्र राय ने भी भारी सभा में संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज द्वारा अपनी समाज के उत्थान के लिए किये जा रहे काम काबिले तारीफ है और संगठन द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन करने से समाज को एक नई दिशा मिलती है और ये अच्छी बात है कि प्रतिवर्ष समाज के जो लोग उत्कृष्ट कार्य करते है उन्हें यहाँ मंच से सम्मानित किया जाता है। विधायक अजय टण्डन ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी और अपनी बात रखी। कार्यक्रम के दूसरे चरण मे अतिथियों का स्वागत सम्मान, कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के आखिर में समस्त जनप्रतिनिधियों को समाज की ओर से एक सामूहिक ज्ञापन समस्त अतिथियों को सौंपा गया।
कार्यक्रम संयोजक एवं जिला प्रमुख नारायण सिंह मरावी ने सभी अतिथियों का आभार माना। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पार्वती सिंह धुर्वे, आर आई जयहिंद धुर्वे, बबलू सिंह मरावी जिला सचिव, महाराज सिंह धुर्वे कार्यवाहक अध्यक्ष, विश्वनाथ धुर्वे समिति संरक्षक, कमलदास मानपुरी उपाध्यक्ष एवं आदिवासी समाज के लोगों की उपस्थित रही।  विशाल रैली में झूमते गाते निकले विश्व आदिवासी दिवस पर दमोह से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बैंड बाज़ों की धुन पर युवा थिरकते गीत गाते नज़र आये शोभायात्रा नगर के मुख मार्गों होते हुए कार्यक्रम स्थल अंबेडकर भवन पहुँची जहाँ कार्यक्रम आयोजित हुआ।

शिवभक्तों ने कांवड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत

दमोह। श्री जागेश्वर नाथ महादेव जी की नगरी बांदकपुर धाम में सावन के अंतिम सोमवार को हज़ारों शृद्धालुओं भक्तों का आना रात्रि से ही शुरू हो गया था। सोमवार सुबह 4 बजे भगवान श्री जागेश्वर नाथ जी की भव्य आरती पूजन से साथ बम बम भोले,जय जागेश्वर नाथ के नारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। दमोह मार्ग से अधिकांश भक्तजन बांदकपुर धाम पैदल आते हैं जिसमें माताएं बहनों सहित छोटे छोटे बच्चे व अनेक शृद्धालु डीजे ढोल नगाड़ों की धुन पर पैदल यात्रा लाते हैं। उमस भरी गर्मी में यात्रियों की थोड़ी सी सेवा के उद्देश्य से शिवभक्तों द्वारा ठंडे शीतल पीने का साफ पानी,व स्वादिष्ट चाय की व्यवस्था सुबह से ही दोपहर तक रही। वही अनेक भक्तों द्वारा सेवा दी गई जिसमें किसी ने खीर,कहीं फल व मार्ग में जगह जगह सेवा व्यवस्था रही।
शाम के समय गौ धुलीवेला में विशाल कांवड़ यात्रा उपकाशी हटा नगरी से बांदकपुर धाम पहुची। हटा से निकली यात्रा का जगह जगह स्वागत सम्मान किया गया। देवडोगरा, हिंडोरिया अनेक स्थानों पर यात्रा का स्वागत हुआ।वहीं बांदकपुर धाम पहुँचते ही शिवभक्तों ने कांवड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। फूल माला पहनाकर कांवड़ियों भक्तों का यथासम्भव स्वागत सम्मान किया गया बीरेंद्र ठाकुर, शिवकुमार शुक्ला, राजेन्द्र ठाकुर,शंकर गौतम, तुलसीराम तिवारी, आशय दुबे आदि ने स्वागत किया। भव्य कांवड़ यात्रा में अनेक भक्त डीजे पर भोले बाबा के गीत पर भक्त झूम कर नाचे सूंदर मनोहर झांकी भी यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। वहीं पालकी पर भोले बाबा भक्तों के कंधे पर विराजमान होकर यात्रा बांदकपुर धाम में प्रवेश की।  
जहाँ श्री जागेश्वर नाथ महादेव को जल अर्पित किया गया व रात्रि की महाआरती में सम्मिलित होकर सभी भक्त प्रसन्न हुए। उपकाशीहटा से भोले के भक्त कांवड़ मित्रमंडली द्वारा शंकर जी के चबूतरे से प्रतिवर्ष कांवड़ यात्रा आती है जिसमें अनेक भक्त सम्मलित रहते हैं। राम गौतम ने कहा कि भक्तों द्वारा निरतंर प्रयास सेवा कार्य हो रहे हैं। बांदकपुर धाम मंदिर द्वार से अतिक्रमण हटाने व बांदकपुर धाम के व्यवस्थित विकास की मांग और आंदोलन किये जा रहे हैं। जिसमें समस्त हिन्दू जनमानस भोले भक्तों के निरंतर प्रयास की बहुत  आवश्यकता है। कुछ समय से बांदकपुर धाम में हिन्दू विरोधी घटनाओं का बढ़ना अब हिन्दू समाज भोले बाबा के भक्तों को अपने धार्मिक क्षेत्र के विकास और सम्मान के लिए एकजुट होना आवश्यक है।

विहिप बजरंग दल द्वारा महा आरती का आयोजन
दमोह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को महा आरती का आयोजन किया गया, इसी उपलक्ष में चौथे सोमवार को शिव शनि मंदिर में संपन्न हुई
 जिसमें संगठन के पदाधिकारी प्रांत विभाग सामाजिक समरस्ता बलवान ठाकुर, प्रमुख श्रीराम पटेल, जिला मंत्री अमित राय, बजरंग दल नगर संयोजक अनुराग यादव, सह संयोजक सौरभ यादव, अक्षय बाजपेई, सुधांशु खरे, पंकज तिवारी, कृष्णा मांझी, कुलदीप शर्मा, धर्माचार्य, प्रमुख ठाकुर, महाराज, हर्षित राय, हरीश दुबे, गौरव सिसोदिया, शनि तिवारी, नीलेश, विजय जैन, संतोष राय, आशीष पांडे आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मोहर्रम को शियाने हैदर्रेकर्सर का मातमी जुलूस 

दमोह। 10 मोहर्रम को शियाने हैदर्रेकर्सर का मातमी जुलूस निकालकर 72 शहीदाने कर्बाला हजरत इमाम हुसैन व उनके घराने वालों और साथियों पर हुए जुल्म, सितम पर गिरिया और जारी करते हुए नोहा मर्सिया पढ़कर हजरत इमाम हुसैन अ. को याद करके मातम, जजीरी मातम किया। यह मातमी जुलूस सुलतानी मुहल्ला से व सिविल वार्ड नंबर 2 सुभाष स्कूल के पास जनाव सज्जाद हुसैन जाफरी के इमाम बाड़े से निकलकर पुराना थाना सिटीनल, पुराना बाजार जनाब अली हसन जैदी इमाम बाड़ा पहुंचा।
 करबला में हक बंदगी का अदा कर दिया सरकटा कर वादा अपना वफ़ा कर दिया, गुमनामी के अंधेरों में गुम हैं यजी़द आज परचम हक़ का हुसैन ने ऊॅचा कर दिया। तबलगी नोहे पर छोटे छोटे बच्चे एवं नौजवान मातम करते हुए अलम और ताजियां लेकर फुटेरा मोहल्ला इमाम बाड़े मरहूम रासूल मोहम्मद के गुजरता हुए फुटेरा तालाब (करवला) पहंुचा शोगवारो ने अलम व ताजिये ठंडे किये। इसके पूर्व मोहर्रम में दस दिन अलग-अलग इमाम बाड़ा में मौलाना सैयद मोहम्मद अली विशाखापटना एवं आलिमों ने मजिसे पढ़कर दीन की हक्कनीयत से समाज में रोशनी दी। रशके हजार तूर हैं. इंसानियत राह, हर एक मोड पर तेरी तनवीर है हुसैन।

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की वाहन रैली आज
दमोह। म.प्र.अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला शाखा आजादी के अमृत महोत्सव पर आज तिरंगा वाहन रैली का आयोजन करेगा, प्रवक्ता बीएम दुबे ने बताया कि उक्त रैली आज बुधवार को शाम 5ः30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होगी जिसे सफल बनाने हेतु शासन द्वारा मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त संघों के पदाधिकारियों ने जिले के अधिकारियों कर्मचारियों से इस रैली में शामिल होने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments