Header Ads Widget

हैडलबर्ग सीमेंट ने सतपारा में छात्रों को बैग सामग्री प्रदान की.. मधुकर जनजातीय छात्रावास में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण.. प्रथम सावन सोमवार पर मदद फाउंडेशन का पौधारोपण.. जैन पुत्री शाला में स्व. रूपचंद संगम को श्रद्धा सुमन अर्पित.. अतिथि शिक्षक एवं आउटसोर्स भर्ती में आरक्षण की मांग..

सतपारा में छात्रों को स्कूल, बैग सामग्री प्रदान की गई

दमोह। हैडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड नरसिंहगढ़ ने सामाजिक उत्तरदायित्व अंतर्गत माइंस  क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल सतपारा में छात्रों को स्कूल, बैग आदि उपयोगी सामग्री के तहत 700 विद्यार्थियों को सीमेंट फैक्ट्री के यूनिट हेड सुरेश दुबे जी के द्वारा बैग वितरण किए गए।

जिसमें एच.आर. हेड सुजीत मलिक माइंसहेड कमलेश गौतम, CSR हेड अजय कुमार और उनकी समन्वयी टीम अरविंद श्रीवास्तव और रितेश बारी जिन्होंने बैग वितरण के साथ बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया गया है कि ईमानदारी से पढ़ाई करें। अपने देश गांव एवं स्कूल का नाम रोशन करें। भविष्य में क्या बनना चाहते हैं। 

इस लक्ष्य को बना कर मन लगाकर पढ़ाई करें। इस मौके पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि, धनीराम पटेल और विद्यालय के प्राचार्य उमेश व्यास एवं चार और विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा एवं बच्चों के अभिभावकों के द्वारा सीमेंट फैक्ट्री को बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया।

मधुकर जनजातीय छात्रावास में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण.. दमोह। मधुकर जनजातीय छात्रावास में आयुष विभाग के डॉक्टर द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। छात्रावास में उपस्थित सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं  निशुल्क दवाइयां वितरित की गई  डॉ. श्रीमती जैन एवं अन्य तीन डॉक्टर ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 

इस स्वास्थ्य शिविर में दमोह जिले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  जिला कारवाह श्री कमलेश जी पटेल.मधुकर जनजाति समिति  सह सचिव श्री सतीश चौरसिया समिति कोषाध्यक्ष श्रीमती मनोरमा रतले  प्रबंध कार्यकारणी समिति  सदस्यEr. सौरभ जैन ( जिला महाविद्यालय प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संग) प्राचार्य श्री राजीव जी सरस्वती शिशु मंदिर मुख्य विद्यालय  मधुकर जनजाति छात्रावास के अधीक्षक श्री धर्मेंद्र जी की विशेष उपस्थिति एवं सहयोग रहा। समिति आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन का विशेष आभार करती है भविष्य में ऐसी ही आपकी सहायता एवं सहयोग मिलता रहेगा ऐसी  अपेक्षा हैl

 प्रथम सावन सोमवार पर मदद फाउंडेशन का पौधारोपण
दमोह। श्रावण माह के प्रथम सोमवार के अवसर पर मिशन ग्रीन दमोह सीजन-9 के सहयोग से मदद फाउंडेशन ने आम, आंवला, कदम, बादाम, कटहल एवं नीम के पौधों का पौधारोपण ग्राम पिपरिया-दिगंबर मे किया । 
अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है, पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए सभी को पौधारोपण करना चाहिए एवं जब तक पौधें विकसित नहीं हो जाते तब तक उनका ध्यान रख समय समय पर पानी खाद आदि से उनकी देखभाल भी करना चाहिए।पौधारोपण के अवसर पर कमल करोसिया, मयंक वाधवा, रेखा वाधवा, रमाकांत मिश्रा, पंकज सेन, ओशो पंडित आदि ने श्रमदान कर सहभगिता निभाई।

नही रहे वृषतबसमाजसेवी चौधरी रूपचंद जैन संगम
दमोह। जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी ओषधालय कमेटी के अध्यक्ष, कुंडलपुर कमेटी एवम जैन पंचायत के पूर्व महामंत्री, भाजपा में पूर्व कोषाध्यक्ष, जैन स्कूल के अध्यक्ष व विभिन्न संस्थाओं में अपनी सेवाएं देने वाले चौ. रूपचंद जी जैन संगम का आज ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया है। 
जिनकी अंतिम यात्रा संगम निवास से निकाली गई। जिसमें जैन समाज के साथ साथ भाजपा कांग्रेश के नेताओं सहित बड़ी संख्या में विभिन्न वर्ग के लोगो ने पहुंचकर अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की 

जैन पुत्री शाला में श्रद्धांजलि सभा में संगम को याद किया

दमोह। सम्पूर्ण जैन समाज में हम सबके परम संरक्षक, सलाहकार, मार्गदर्शक, कुडलपुर क्षेत्र कमेटी के पूर्व महामंत्री, श्री जैन पंचायत के पूर्व महामंत्री, श्री जैन औषधालय कमेटी के सम्मानीय अध्यक्ष, आचार्य सौभाग्य सागर स्कूल के कर्णधार एव विभिन्न संस्थाओ मे सक्रिय रूप मे रहने वाले चाचा श्री रुपचंद्र जी जैन के देवलोक गमन होने से संपूर्ण जैन समाज में शोक की लहर व्याप्त है।  

श्री दिगंबर जैन पुत्री शाला दमोह में शाला परिवार, पुत्री शाला कमेटी के पदाधिकारियों व शाला के बच्चो ने चाचा जी की जैन समाज की विभानना संस्थाओं और लॉ कालेज दमोह में सराहनीय भूमिका निभाने के साथ जैन कांच मंदिर धर्मशाला, औषधालय जैन भवन और आचार्य चौभाग्य सागर स्कूल के कायाकल्प व निर्माण के लिए आपकी लगन हम सभी के लिए अनुकरणीय होने की बात कही। साथ ही  उनके श्रीचरणों में सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनिट का मौन धारण कर बच्चो का अवकाश घोषित किया गया। इस शोक श्रद्धांजलि सभा में श्री यूसी जैन अध्यक्ष, डॉ एलसी जैन, श्री महेंद्र जैन“ मंत्री“, श्री शैलेन्द्र जैन सह मंत्री, श्री राजेश सिंघई, श्री संदीप सराफ, श्री राजेश ओशो, श्री प्रमोद बड़कुल, श्री सावन सिल्वर के साथ संस्था की प्रधानाध्यापक श्रीमती दीपा जैन, दिव्या अहिरवार, रागनी सोनी के साथ समस्त बच्चो की उपस्थिति रही।

अतिथि शिक्षक एवं आउटसोर्स भर्ती में आरक्षण की मांग
दमोह।
 अजाक्स संघ जिला दमोह द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बृजेश कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर दमोह को सौंपा गया जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया हैं कि, मध्यप्रदेश में लगभग 15 बर्षों से शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक भर्ती किये जाते रहें हैं, मगर वर्तमान में प्रावधान रखा गया हैं कि मध्यप्रदेश नियमित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अथिति शिक्षकों को  कार्यावधि के आधार पर 25 प्रतिशत अलग से पद निर्धारित किये गये हैं, इसी के साथ अनेकों बार यह भी सामने आया हैं कि, कार्यरत अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जावेगा। अगर ऐसा किया जाता हैं तो दमोह के साथ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सीधा आरक्षण से वंचित रखा जावेगा। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के सभी विभागों में अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की दृष्टि से आउट सोर्स भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गई हैं, जो कि गैर संवैधानिक हैं।

 जबकि मध्यप्रदेश भर्ती नियमानुसार शासकीय व गैर शासकीय मान्यता प्राप्त संस्थानों में अनिवार्य आरक्षण रोस्टर अनुसार भर्ती किये जाने का स्टेडिंग आदेश हैं, इसके बाद भी बड़े पूंजीपतियों ठेकेदारों को सीधा लाभ पहुंचाने कि दृष्टि से आउट सोर्स भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही हैं। इसके चलते खासकर मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के मध्यप्रदेश में सवा लाख एवं दमोह में 1437 बैकलॉग के पदों को शनै-शनै समाप्त किया जा रहा हैं। डॉ मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष द्वारा इस सम्बन्ध में बताया गया कि, मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए आउट सोर्स भर्ती प्रक्रिया पूर्ण रूप से बंद की जाबे और आउट सोर्स भर्ती करना शासन का अंतिम निर्णय हैं, तो आउट सोर्स में आरक्षण लागू किया जावे मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकारों सहित रोजी-रोटी को को ध्यान में रखते हुए दमोह के सभी विभागों का भर्ती रोस्टर विधिवत संधारित कराते हुए लंबित पड़े बैकलॉग के 1437 पदों पर शीघ्र भर्ती की जाबे जिससे इन वर्गो के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को स्थाई रोजगार रोजी-रोटी मिला सकें। इस अवसर पर आर बी सिंह जिला महासचिव, ओपी राज जिला उपाध्यक्ष, तुलाराम अहिरवार जिला कोषाध्यक्ष,डॉ सुभाष अहिरवार जिला सचिव, प्रमोद अहिरवार जिला सचिव, राकेश सूर्यवंशी, प्रमोद अहिरवार, शैलेन्द्र अहिरवार कार्यालय सचिव, पवन रोहित जिला संयुक्त सचिव, सुन्दर अहिरवार सहित अजाक्स के जिला कार्यकारणी व पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही।





Post a Comment

0 Comments