Header Ads Widget

कलेक्टर ने छात्रों और पेरेन्ट्स से मिलकर बधाई दी, 15 दिवसीय समर कैंप का समापन.. ग्रामीण क्षेत्रो की आंगनवाड़ी रहती बंद, नहीं हो रहा एप्स का उपयोग.. निर्यापक मुनि सुधा सागर जी का सिंग्रामपुर में मंगल प्रवेश आज

कलेक्टर ने छात्रों और पेरेन्ट्स से मिलकर बधाई दी
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज पीण्एम श्री केंद्रीय विद्यालय दमोह सेंट जोंस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल दमोह पब्लिक स्कूल ओजस्वनी स्कूल पर एक्सीलेंस सेंट नॉर्बट स्कूल तथा गुरूनानक स्कूल के छात्र छात्राएं और उनके अभिभावकों से जिला कार्यालय कक्ष में मुलाकात की।

श्री कोचर ने कहा इन छात्रों को आश्वस्त किया है कि इनको किसी प्रकार की मदद की जरूरत होगी तो हर संभव मदद की जायेंगी।

15 दिवसीय समर कैंप का समापन.. दमोह। शासकीय सांदीपनि उमावि दमोह में संचालित 15 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। छात्र.छात्राओं द्वारा समर कैंप में सीखी गई गतिविधियों के प्रस्तुतीकरण से किया गया कार्यक्रम में विशेषज्ञ कुमारी आरती शुक्ला नृत्य शिक्षिका द्वारा सिखाए गए नृत्यो का प्रस्तुतीकरण सीमा डिम्हा द्वारा सिखाई गई कंप्यूटर विधियां हर्षा दवे द्वारा सिखाए गए आत्मरक्षा के गुण संगीत शिक्षिका रूपा तिवारी एवं नंदराम तिवारी द्वारा सिखाए गए गायन एवं वादन सहित चित्रकला गार्डन मैनेजमेंट लाइब्रेरी मैनेजमेंट का प्रस्तुतीकरण किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य आरपी कर्मी द्वारा समर कैंप के महत्व पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि दमोह आलोक सोनवलकर रहे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी दमोह के प्रतिनिधि मोहन राय एवं आरबी सिंह सुरेश पटेल राजेश विश्वकर्मा सहित 100 से अधिक अभिभावकों की उपस्थिति रही। सभी विषय विशेषज्ञों को पारितोषकए शील्ड व प्रमाण पत्र एवं छात्र.छात्राओं को मेडल शील्ड व प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन लाइब्रेरियन संजय खरे द्वारा एवं आभार प्रधान अध्यापक नरेंद्र अहिरवार द्वारा माना गया कार्यक्रम में सभी स्टाफ सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। 

ग्रामीण क्षेत्रो की आंगनवाड़ी रहती बंद नहीं हो रहा एप्स का उपयोग दमोह। पथरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली आंगनवाड़ी केंद्र नहीं खुल रहे यहां तक की पूर्व में जिला परियोजना अधिकारी संजीव मिश्रा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण किया था जिससे पथरिया क्षेत्र आंगनबाड़ी सही समय पर खुलने  लगी थी साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ भी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों एवं महिलाओं को मिलने लगा था लेकिन अब स्थिति यह है कि ग्रामीण क्षेत्र की आंगनवाड़ी खुलना बंद हो गई ग्राम पंचायत गूड़ा आंगनबाड़ी केंद्र खुल ही नहीं रहा हफ्ते में मंगलवार को ही आंगनबाड़ी केंद्र खुलता है कार्यकर्ता विमला ठाकुर सहित सहायिका रजनी सेन  दोनों पथरिया में रहती हैं सहायिका  तो कभी  कभी आ जाती है लेकिन  कार्यकर्ता नही आती   पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई थी साथ ही   समझाई दी गई थी उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्र की आंगनवाड़ी केंद्र नहीं खुल रहे पथरिया परियोजना अधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण नहीं किया जाता जिससे स्थिति खराब है साथ ही गूडा आंगनबाड़ी केंद्र  भवन की भी हालत खराब है क्योंकि ना तो पुताई कराई जाती है और नहीं रख रखाव क्योंकि कार्यकर्ता सहायिका को आंगनबाड़ी केंद्र से कोई लगाव नहीं साज सज्जा के नाम पर आंगनबाड़ी केंद्र में कुछ भी नहीं है..

 बाहर से खंडहर की तरह दिखाई देता है आंगनबाड़ी केंद्र.. आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं हो रहा पोषण टैकर एवं संपर्क एप्स का नही हो रहा उपयोग.. ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पथरिया दमोह सागर में निवास करती हैं यहां तक की कुछ केन्द्रो में तो कार्यकर्ता सागर दमोह में निवास कर रही हूं जबकि शासन द्वारा पोषण टेकर एवं संपर्क एप्स चलाया गया था जिससे कि कार्यकर्ता सहायिका ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र पर रहकर ही अपनी उपस्थिति दर्ज कर साथ संपर्क एप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों एवं महिलाओं को केंद्र पर बुला सके लेकिन पथरिया जनपद क्षेत्र में ऐसे एप्स का कोई उपयोग नहीं हो रहा साथ बिना केंद्र बिना एप्स के ही वेतन दिया जा रहा है शासन की योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं एवं बच्चों को नहीं मिल रहा। मामले में जिला परियोजना अधिकारी संजीव मिश्रा का कहना है कि आपके द्वारा जानकारी प्राप्त की है निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी। 

निर्यापक मुनि सुधा सागर जी का सिंग्रामपुर में मंगल प्रवेश आज.. दमोह।आचार्य श्री विद्यासागर जी के परम प्रभावक शिष्य  निर्यापक मुनि सुधा सागर महाराज जी का सिग्रामपुर में मंगल प्रवेश आज शुक्रवार को होना है, जिसके लिए जैन समाज द्वारा भव्य तैयारियां की जा रही हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए, सिग्रामपुर में मंगल प्रवेश होने के साथ आहारचर्या संपन्न होगी महाराज जी के साथ छुल्लक ऐलक और ब्रह्मचारी भैया जी भी चल रहे हैं। कल शाम 4:00 बजे मझौली नगर से मंगल विहार गुबरा सिग्रामपुर के लिए हुआ था, और रात्रि विश्राम देव नगर स्कूल प्रांगण में किया गया।
सिग्रामपुर जबेरा  जैन समाज द्वारा भव्य आगवानी की तैयारी की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। महाराज जी का आहारचर्या सिग्रामपुर में संपन्न होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को महाराज जी के दर्शन का अवसर मिलेगा। महाराज जी का मंगल प्रवेश शुक्रवार को होना है, जिसमें श्रद्धालुओं को महाराज जी के पावन चरणों में शीश नवाने का अवसर मिलेगा। निर्यापक श्रमण श्री सुधा सागर जी महाराज आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज एवम आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य हैं। उनके प्रवचनों से लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान और मार्गदर्शन मिलता है।

Post a Comment

0 Comments