शाह अल्वी एसोसिएशन ने प्रतिभाओ का सम्मान किया
दमोह। शाह अल्वी एसोसिएशन इंडिया दमोह के बेनर तले अध्यक्ष डॉ.ताहिर अली ने तीसरा प्रोग्राम अजमेरी गार्डन में उत्कृष्ट बच्चों के सम्मान में आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयंत कुमार मलैया ने बच्चो को प्रमाण पत्र, गिफ्ट, मेडल दिये। अरूण टंडन ने बच्चो से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे और उनके माता पिता को बच्चो से मेल मिलाब रखने की समझाइश दी।
इसके बाद उनके जीवन में आगे बढ़ने में काम आये तीन बिन्दु बताई कि वह काम मत करो जो गैर जरूरी हो, खुद को बदलो जो गैर जरूरी है, लक्ष्य को सिद्दत से प्राप्त कर कमेटी के मेमबरो में अंसार खान, एके चिश्ती, आमिर खान, जाकिर खान, शहजाद अली, रियाज ठेकेदार, डॉ.भूरे, अजहर, शहबाज अली, सत्तार नेता, हाफिज अफसर, आजाद खान, अरशद अब्बास काजी, शाहिद अली ने बच्चों को हौसला अफजाई की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार आजम खान ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिये बेटी पढ़ाओ शिक्षा बढ़ाओ इल्मनूर है यह नूर घर घर पहुंचाना है। संचालन कर रहे आसिफ अंजुम ने शिक्षा से संबंधित समझाइश दी हम सब के सरवरस्त शहर काजी सैय्यद कुतुब अली ने छात्र छात्राओ की मदद करने वाले शिक्षक आसिफ अंजुम, नाजिर खान, गुलाम सर की तारीफ की और डॉ.ताहिर अली के कार्यक्रम को सबके लिये प्ररेणास्त्रोत बताया नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष मनु मिश्रा ने बच्चों को हौसला अफजाई की। कार्यक्रम के समापन में अनवारूल उवेद गौरी, चन्नु पेटर आदि मुस्लिम समाज के लोगों की उपस्थिति रहीं।
स्व. चौधरी रूपचंद जी जैन को श्रद्धा सुमन अर्पित दमोह। जैन समाज के संरक्षक सलाहकार, मार्गदर्शक, कुडलपुर क्षेत्र कमेटी के पूर्व महामंत्री, जैन पंचायत के पूर्व महामंत्री, श्री दिगम्बर जैन औषधालय कमेटी के अध्यक्ष,राष्ट्रीय रघुवर प्रसाद मोदी जैन स्कूल के अध्यक्ष, आचार्य सौभाग्य सागर स्कूल के कर्णधार एव विभिन्न संस्थाओ मे सक्रिय रूप मे रहने वाले चाचा चौधरी रुपचंद्र जैन के देवलोक गमन होने से श्री दिगम्बर जैन औषधालय कमेटी की ओर से जैन भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई, लॉ कॉलेज अध्यक्ष देवेन्द्र सेठ, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतन चंद जैन, औषधालय कमेटी उपाध्यक्ष अनिल सिंघई, महामंत्री सोनू जैन, श्रेणिक बजाज,सतीश जैन कल्लन, डॉ खंडेलवाल, डॉ खत्री, डॉ चेतन जैन, डॉ आई सी जैन, भाजपा सह मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन, विक्रांत सराफ,
जैन पंचायत महामंत्री पदम चंद जैन, मुकेश ठेकेदार, डॉ एन एम सेन, राजेश ओशो, संजय सेठ, अंकुर सराफ, रोहित जैन, विपेंद जैन, अजित मोदी, रजनीश जैन सहित चौधरी रूप चंद जी के परिजन मनोज जैन मीनू, सोनू, दीपक, दीपेश की उपस्थिति में कमेटी के सभी सदस्यों ने चौधरी रूप चंद जैन के श्रीचरणों में सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते शोक संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी में संबल प्रदान किया।
गुरु पूर्णिमा पर पूज्य सद्गुरूदेवजी का पूजन किया
दमोह। संत श्री आसारामजी आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। मुख्य कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमें विधि विधान से आश्रम के नियमानुसार पूज्य सद्गुरूदेवजी का पूजन किया। इसके बाद श्री आशारामायण पाठ हुआ। ध्यान, भजन-कीर्तन तथा मानस पूजन किया गया।
श्री सद्गुरुदेवजी की पादुका को सिर पर रखकर पूरे आश्रम में परिक्रमा लगाकर शोभायात्रा निकाली गई। पादुका पूजन भी मंत्रोचार के साथ विधिपूर्वक सभी साधकों द्वारा किया गया। बड़बादशाह की परिक्रमा लगाई एवं फिर गुरुदेव की आरती उतारी। आरती के पश्चात भोजन प्रसादी प्रारंभ हुई, जो शाम तक चलती रही। भक्तों ने पूजन कर भजनों के साथ झूमते हुए आनंद उठाया। जानकारी देते हुए समिति के संरक्षक अशोक वासवानी जी ने बताया कि शिष्यों का सबसे बड़ा त्योहार गुरु पूर्णिमा पर्व ही रहता है। इसलिए इतनी संख्या में भक्तों ने गुरु पूर्णिमा के पूर्व से ही इस निमित्त साफ-सफाई सजावट की। श्री आशारामायण पाठ तथा वीडियो सत्संग आदि का लाभ एवं
आजाद जयंती पर भारत माता पार्क में वृक्षारोपण
दमोह। मां भारती के वीर सपूत वीर क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 118 वी जयंती के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन और जन अभियान परिषद दमोह के मार्गदर्शन में छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन दमोह नगर स्थित भारत माता पार्क में किया गया जहां उपस्थित जनों ने आम का पौधा रोपण कर प्रकृति संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपस्थित जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव ने कहा कि हमारे देश को आजाद कराने में अपना अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर क्रांतिकारी सही चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती के अवसर पर आज हम सभी ने पौधारोपण किया है जिन वीर क्रांतिकारियों ने हमारे देश को आजाद कराया उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर इस प्रकार के आयोजन निश्चित रूप से समाज को एक अच्छा संदेश देने का काम करते हैं।
संस्था अध्यक्ष और जिले के यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल ने कहा कि हमारे मार्गदर्शक मध्य प्रदेश की माटी में जन्मे मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी की आज जयंती है हमारे देश की स्वतंत्रता में जिन्होंने अपना लहू बहा दिया ऐसे वीर क्रांतिकारी पर हम सभी को गर्व करना चाहिए। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक वंदना जैन, मीडिया प्रभारी आशीष चौरसिया, रोहित जैन, दयाराम पटेल, राजकुमार सेन, राहुल खरे, नमन खरे सहित अनेक संस्था के पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति रही।
डाइट हटा में राष्ट्रीय उपलब्धि पर कार्यशाला आयोजित
0 Comments