Header Ads Widget

राज्यमंत्री श्री लोधी अनेक गांवों में मां दुर्गा के पंडालों में पहुंचे.. आज 10 आवेदकों की ई.जनसुनवाई तथा 221 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. नगर पालिका में अनाधिकृत श्रमिक कर्मचारी से कार्य पर रोक.. वृद्ध महिला गुलाब बाई की हुई घर वापिसी..

 राज्यमंत्री श्री लोधी अनेक गांवों में मां दुर्गा के पंडालों में पहुंचे
दमोह।  प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जबेरा विधानसभा के ग्राम हिनौती आजम झरौली परस्वाहा खेड़ार भाटखमरिया में मां दुर्गा के दर्शनों के लिए पहुंचे थे जहां आरती में सम्मिलित होकर मां की चरण वंदना की।

इस अवसर पर उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहां कि नवरात्रि का पर्व अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है। श्यह मेरा हैए यह पराया हैश् जैसी गणना छोटे चित्त वाले लोग करते हैंण् वहींए उदार चित्त वाले लोग पूरे विश्व को ही अपना परिवार मानते हैं। सनातन धर्म का मूल संस्कार और विचारधारा है इसका अर्थ है धरती ही परिवार है।

आज 10 आवेदकों की ई.जनसुनवाई तथा 221 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. दमोह। कलेक्टर कार्यालय में आज ई.जनसुनवाई के तहत हटा बटियागढ़ दमोह पथरिया और जबेरा के तहसील कार्यालय में मौजूद लोगों की सुनवाई हुई। आज प्रातः 11 बजे से कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने दोपहर 01 बजे तक ई. जनसुनवाई की।
जिले भर से आये नागरिकों ने अपनी समस्यायें जनसुनवाई में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के समक्ष रखी इस दौरान 221 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
आज की जनसुनवाई में कलेक्टर श्री कोचर ने बताया ई.जनसुनवाई का उद्देश्य लोगों को यहाँ तक चलकर न आना पड़े और वह तहसील मुख्यालय से ही बात कर सकें। पिछली बार 06 लोगों का ई.जनसुनवाई के माध्यम से निराकरण किया था। इस बार 10 लोगों को जन सुनवाई में बुलाया गया थाए खुशी है कि एक व्यक्ति को छोड़ करके जिनका राज्य स्तर से कुछ पेंडिंग है बाकी सभी का सफलता पूर्वक निराकरण कराया गया।
इसके अलावा जनसुनवाई में 221 आवेदन आए उनमें से  अधिकांश का निराकरण पूरी तत्परता के साथ कराया जायेगा।जनसुनवाई के दौरान 07 आधार कार्ड 13 आयुष्मान कार्ड बनाये गये 11 पीएम सम्मान निधि एवं 120 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह ठाकुर और लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
नगर पालिका में अनाधिकृत श्रमिक कर्मचारी से कार्य पर रोक.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों से कहा है कि कार्यालय में नियम विरूद्ध किसी भी अनाधिकृत श्रमिक कर्मचारी से बिना सक्षम स्वीकृति आदेश के कार्य ना करवाया जाये। किसी भी शाखा में अनाधिकृत रूप से कोई आऊटसोर्स कर्मचारीध्श्रमिक कार्य करते हुये पाये जाने पर संबंधित विभागध्शाखा प्रभारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये ऐसे आऊटसोर्स श्रमिकों के वेतन भुगतान की मांग पर उसकी देयता के लिये व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने कहा नगरपालिका परिषद दमोह में विभिन्न कार्यों के लिये आऊटसोर्स श्रमिकों से संबंधित विभिन्न अनिमितताओं के शिकायतें प्राप्त होने पर विस्तृत जांच कराई गई जिसमें बिना सक्षम स्वीकृति व आदेश के मौखिक तौर पर आऊटसोर्स श्रमिकों द्वारा कार्यालय की कतिपय शाखाओं में कार्य करने वालों के द्वारा वेतन भुगतान की मांग की गई जो प्रचलित भंडार क्रय एवं सेवा उपार्जन नियमों के विपरीत पाया गया है।

वृद्ध महिला गुलाब बाई की हुई घर वापिसी.. दमोह। दमोह नगर में आशीर्वाद गार्डन के समीप एक वृद्ध महिला के अकेले सड़क किनारे मिलने की सूचना प्राप्त होने के उपरांत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने तत्काल सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम दमोह के प्रबंधक को मौके पर पहुंचाकर महिला की स्थिति जानने के निर्देश दिए थे। प्रबंधक तत्काल मौका स्थल पर पहुंचे और वृद्ध महिला शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ होने अपने नाम के अलावा पता इत्यादि कोई भी जानकारी नहीं दे रही थी। श्री कोचर ने उक्त वृद्ध महिला के परिजनों के पतासाजी के निर्देश भी दिये थे।

जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध महिला को वृद्धाश्रम दमोह में रखा गया। प्रबंधक तभी से महिला के परिजनों को ढूंढने का प्रयास करते रहे। वृद्धाश्रम में  उचित देखभाल के बाद महिला पूर्णतः स्वस्थ हुई और पिछले 2 दिन से अपने पुत्र और पुत्रवधु नाती.पोतो को याद कर रही थी स्वस्थ होने के बाद वृद्ध महिला ने बताया की वे ग्राम छिरारी तहसील रहली जिला सागर की रहने वाली है। उन्होंने अपने पुत्र का नाम बतायाए प्रबंधक द्वारा विभिन्न माध्यमों से संपर्क कर महिला के परिजनों से संपर्क स्थापित किया। वृद्ध महिला गुलाब बाई के परिजन वृद्धाश्रम दमोह पहुंचे अपने पुत्र व पुत्रवधु से मिलते ही महिला अपने परिजनों के साथ खुशी.खुशी अपने निवास छिरारी जाने स्वेच्छा से तैयार हो गई। वृद्धाश्रम में निवासरत अंतःवासियो ने गुलाबबाई को भावभीनी विदाई दी।

Post a Comment

0 Comments