Header Ads Widget

राष्ट्रीय नाट्य समारोह के पहले दिन शादी का प्रस्ताव.. आज होगा प्रभु श्रीराम जी का जल विहार.. JPB में मेहंदी रंगोली पेंटिंग भाषण.. शरदोत्सव पर रास एवं सर्व घटक मिलन.. दमोह के बच्चे संभाग का नाम रोशन कर रहे.. संजय बने सेवादल जिलाध्यक्ष

राष्ट्रीय नाट्य समारोह में शादी का प्रस्ताव की प्रस्तुति

दमोह। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से युवा नाट्य मंच दमोह द्वारा 4 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। नगर के अस्पताल चौक स्तिथ मानस भवन सभागार में आयोजित  इस राष्ट्रीय नाट्य समारोह के पहले दिवस हास्य नाटक शादी का प्रस्ताव की प्रस्तुति स्थानीय संस्था युवा नाट्य मंच द्वारा दी गई।
रसियन साहित्यकार अंतोन चेखव के नाटक द प्रपोजल के रूपांतरण को शादी के प्रस्ताव के नाम से किया गया। यह नाटक 5 किरदारों के इर्द गिर्द घूमता है, और लगातार मंच पर बने रहने के बावजूद कलाकार दृश्यों को बांधे रहते हैं और तेजी से नाटक को आगे बढ़ाते नजर आते हैं। कहानी में एक रहीस जमीदार लोमोव है जो ग्राम के किसान चुबुकोब की बेटी नतालिया से प्रेम करता है और शादी की मंशा से शादी का प्रस्ताव लेकर उसके घर जाता है। लेकिन शादी की प्रस्ताव के पूर्व ही जमीन के विवाद को लेकर नतालिया और लोगों की बहस शुरू हो जाती है और बात झगड़े में पहुंच जाती है। जहां झगड़े को लेकर दोनों एक दूसरे से नाराज रहते हैं लेकिन मन ही मन प्रेम के चलते दोनों एक दूसरे से विवाह भी करना चाहते हैं और इसी कहानी पर नाटक का ताना-बाना बुना हुआ है।
कलाकारों ने पात्र को बनाया समसामयिक-नाटक के कलाकारों में वृद्ध चुबुकोव की भूमिका में वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव अयाची है जिन्होंने इस नाटक का निर्देशन भी किया है और पूरे नाटक में उनका अनुभव साफ नजर आता है और अंग्रेजी भाषा के रूपांतरण के बाद भी वह नाटक को स्थानीय लोगों और परिवेश से जोड़ने में सफल है। वही नतालिया की भूमिका में शिवानी बाल्मिक ने पात्र को बखूबी निभाया है। लोमोब की भूमिका में बृजेंद्र राठौर है जिन्होंने अपने पात्र पर पूरी पकड़ नाटक में रखी और अभिनय का अनुभव साफ नजर आया है। इसके अलावा दीक्षा सेन और पंकज चतुर्वेदी ने अपनी छोटी भूमिका को भी प्रभावी बनाया है और दोनों ही अपने-अपने पात्रों में रमे नजर आते हैं। 
नाटक के संगीत संयोजन में देवेश श्रीवास्तव और राजेश खरे द्वारा आधुनिक प्रयोगों के साथ पारंपरिक नाट्य संगीत के को रखा गया है जो नाटक को बेहतर बनाते हैं।  राजीव अयाची और  संजय खरे के मंच को आधुनिक तरीकों से खूबसूरत बनाया है। मंच व्यवस्थापक में। राजबहादुर अग्रवाल, हरिओम खरे के साथ   संजय खरे का नाटक नाटक के अनुरूप है। भेषभूषा में वैभव नायक, अमृता जैन, नयन खरे, रूपसज्जा में हेमेन्द्र सिंह चंदेल, पारस गर्ग, एकाम श्रीवास्तव, हर्ष विश्वकर्मा, लक्ष्मी शंकर सिंह मेंज़र, तारेन्द्र चौरसिया, विशाल पालीवाल की रही।
प्रथम दिवस के नाट्य समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार श्री नारायण सिंह ठाकुर, साहित्यकार श्री नरेंद्र दुबे, डॉ संजय/ संगीता त्रिवेदी, ,डॉ सुदेश जैन, एड. गजेंद्र चौबे, राकेश अग्रवाल, नरेंद्र बजाज, सुधीर असाटी, कैप्टन वाधवा, आलोक सोनवलकर आदि ने दीप प्रज्वलन करके किया
आज दो नाटकों की प्रस्तुति-चार दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह के दूसरे दिन आज गुरुवार को प्रसिद्ध कहानीकार कथाकार व साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद को समर्पित करते हुए मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित दो नाटकों की प्रस्तुति होगी। जिसमें पहली प्रस्तुति शाम 7:00 बजे अन्वेषण थिएटर ग्रुप सागर द्वारा बड़े भाई साहब और द्वितीय प्रस्तुति युवा नाट्य मंच दमोह द्वारा पंच परमेश्वर की होगी। 
आज होगा प्रभु श्रीराम जी का जल विहार.. दमोह: प्रतिवर्ष अनुसार इसवर्ष भी शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रभु श्रीराम जी के जल बिहार की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी..
वही विक्रांत गुप्ता ने बताया कि शोभयात्रा श्री राम मंदिर मोरगंज गल्ला मंडी से 12 बजे प्रारंभ होगी और शहर के मुख्यमार्गो से होकर फुटेरा तालाब पहुंचेगी वही कहा राम भक्तों अपने-अपने घर पर पुष्प वर्षा कर आरती कर धर्मलाभ अर्जित करे
 
JPB में मेहंदी रंगोली पेंटिंग भाषण प्रतियोगिता का आयोजन.. दमोह। स्थानीय जेपीवी कन्या शाला में रंगोली पेटिंग मेहदी वा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने बड चडकर हिस्सा लिया ऐक्सि ट्र जस्टिस परियोजना के अन्तर्गत इन प्रतियोगिता ओ का आयोजन १ अव्यूवर से १८ तक जिले के बहुत से स्कूलो  मे यह आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम मे ये आयोजन आज जेपी कन्या शाला मे किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि श्रीमति मनीषा दुबे श्रीमति डॉ० सोनल राय पत्तकार श्री मनीष सोनी एव शाला के प्रचार्य श्री डीके मिश्रा जी रहे वही इन सारी प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप मे श्रीमति खुशबू तिवारी श्रीमति नीता मिश्रा श्रीमति नीता श्रीवास्तव जी रही ..
कार्यक्रम के तथा परियोजना के अब तक के प्रयासो पर परियोजना समन्वयक देवेन्द दुबे ने विस्तार से बताया तथा कहा की ऐसे आयोजन से बच्चो मे प्रतिस्पधा की क्षमता बडती है और समाज में रहते हुये वो अपने अधिकार को जानते है कार्यकम मे सभी अतिथी यो ने सस्था के प्रयासो की सराहना की कार्यक्रम मे शाला के स्टाप के साथ साथ वहा की छात्रो की बडी सख्या मे उपस्थिति रही वही शाला के शिक्षक शरद मिश्रा जी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया तथा संकल्प समाज सेवी सस्था की सराहना की अन्त मे आभार संकल्प सस्था के आशीष नामदेव ने किया। 
शरदोत्सव पर रास एवं सर्व घटक मिलन का आयोजन.. दमोह। वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर भव्य एवं शानदार रास डांडिया  का आयोजन राजा मैरिज हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलदेवी माता महालक्ष्मी के पूजन  के साथ हुआ। जिसमें संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, युवा संभागीय अध्यक्ष जुगल, जिला अध्यक्ष पदम इटोरिया, नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश असाटी ,युवा जिला अध्यक्ष विकास , संरक्षक रवि अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रवि तूफान के साथ संरक्षक मंडल से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, पुष्पा चिले चंद्रा नेमा, कमला शाह, कीर्ति असाटी, सुमित्रा अग्रवाल ने दीप प्रज्वल एवं पूजन के साथ शुरू कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रथम प्रस्तुति बाहर गुप्ता द्वारा एकदंताय वंदना पर  दी गई। नन्ही बालिका नित्या अग्रवाल द्वारा भी शानदार गरबा किया गयाइसके पश्चात सविता गुप्ता, कमला, अर्चना, कंचन के द्वारा वैश्य गीत प्रस्तुत किया गया। वैश्य महिला इकाई की बहनों द्वारा सुंदर आरती नृत्य के माध्यम से माता महालक्ष्मी की आराधना की गई। अग्रवाल महासभा की बहनों द्वारा अंगना पधारो महारानी पर शानदार गरबा प्रस्तुत किया गया तो गुप्ता समाज की बहनों ने मैं तो आरती उतारू रे पर मनमोहक गरबा प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर संगठन के विस्तार एवं प्रचार प्रसार हेतु समस्त वैश्य घटकों की महिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी बहनों का सम्मान किया गया। जिसमें जैन समाज से रितु सिंघाई एवं उनके पदाधिकारी, साहू समाज से रजनी साहू उनकी साथी, सोनी समाज से मनोरमा रतले एवं उनकी पदाधिकारी, असाटी समाज से शैलजा असाटी एवं उनकी पदाधिकारी, गुप्ता समाज से मनीषा गुप्ता एवं उनकी पदाधिकारी, अग्रवाल महिला मिलन से कंचन अग्रवाल एवं उनकी पदाधिकारी, अग्रवाल महासभा से तारामणि एवं अनुलेखा अग्रवाल एवं उनकी समस्त पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।
संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल द्वारा इस अवसर पर मार्गदर्शन उद्बोधन दिया गया ।संरक्षक चंद्रा नेमा जी ने नारी शक्ति के महत्व को बताया,तो जुगल अग्रवाल द्वारा महिला इकाई के कार्यों की सराहना करते हुए  वर्षभर के समस्त कार्यों की रूपरेखा के विषय में जानकारी दी । दीपक, डांडिया, मटकी, छतरी, झंडा, आदि के माध्यम से अनेक भव्य गरवा कार्यक्रम बहनों द्वारा प्रस्तुत किए गए किये गये। अंतिम प्रस्तुति राधा के संग आज रासरचे कृष्ण मुरारी पर रास डांडिया की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। महिला इकाई के कार्यक्रमों से प्रभावित होकर शिक्षिका शशि गर्ग द्वारा ₹1100 की राशि महिला इकाई को अनुदान दी गई इस अवसर पर बटियागढ तहसील अध्यक्ष रचना असाटी उपस्थिति रही। जिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता एवं नगर अध्यक्ष अनीता अग्रवाल द्वारा गरबा करने वाली समस्त बहनों को सुंदर उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग बिटिया नेहा अग्रवाल एवं गरबा की निर्देशिका महिमा जैन का सम्मान उपहार देकर किया।
रास डांडिया का आयोजन संभागीय अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल एवं अंजलि अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की रमा, नीलम, एवं सीमा अग्रवाल इनकी शायरियों ने कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार  किया। कोषाध्यक्ष शिप्रा सराफ द्वारा समस्त  आय व्यय का ब्यूरो प्रस्तुत किया गया । महामंत्री नंदा असाटी द्वारा समस्त समाज की बहनों, मैरिज हॉल, एवं अन्य व्यवस्थाओं के साथ कार्यक्रम में शामिल समस्त सदस्यों एवं उपस्थित अतिथियों का आभार मानते हुए सभी को बहुत धन्यवाद दिया।
दमोह के बच्चे सागर संभाग का नाम रोशन कर रहे हैं.. दमोह। जबलपुर में68वीं राज्य स्तरीय शालेय साइकिलिंग प्रतियोगिता में दमोह जिले के बच्चे सागर संभाग का नाम प्रदेश में रोशन कर रहे हैं जिनमें रूद्र पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल के पांच बच्चे मिनी वर्ग में राज्य स्तरीय शालेय साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर रहे..
जिसमें खुशी तोतानी, उत्कृष्ट विद्यालय दमोह एवं कार्तिक पटेल, शिवम, उदय परोचे,अन्यया पटेल और वैष्णवी पटेल ने विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम गौरवान्वित  कर रहे हैं ।जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी विवेक दत्त शर्मा के मार्गदर्शन में इन बच्चों का चयन हुआ था । इस अवसर पर विद्यालय के संचालक राज किशोर सिंह चौहान एवं समस्त स्टाफ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की ।  
संजय चौरसिया बने सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष
दमोह। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष योगेश यादव ने पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं दमोह जिले के प्रमुख पदो पर रहकर जिम्मेवारी निभाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी संजय चौरसिया को जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मनोनीत किया है।

उनके मनोनयन पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन, पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा, प्रताप सिंह, प्रदीप पटेल, वीरेन्द्र राय, दृगपाल सिंह, बसंत डालचंद कुशवाहा, मुकेश रोहिताश, मुरसलीन कुरैशी, पप्पू साबिर, तेजीराम रोहित, लक्ष्मण सिंह, देवेन्द्र राय, घन श्याम यादव, रोहिन पाठक, अवधेष प्रताप सिंह, परम यादव, वीरेन्द्र सिंह, संदीप बरदिया, मानक पटेल, केके वर्मा, आशीष जानसर, हेमराज, रमेश राठौर, अफजल खान, बबलू राज, रवि चौधरी एवं संगठन के समस्त प्रकोष्ठो, विभागों उनके मनोनयन पर बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments