चेतना रंग समूह की प्रस्तुति से नाट्य समारोह का समापन
दमोह। नगर के मानस भवन सभागार में संस्कृति मंत्रालय भोपाल के सहयोग से युवा नाट्य मंच दमोह द्वारा आयोजित किए जा रहे 20 वे राष्ट्रीय नाट्य समरोह के चौथे और अंतिम दिन भोपाल के चेतना रंग समूह द्वारा रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा सर्दी की फिर वही रात की प्रस्तुति दी गई। नाटक उम्र के ढलते पड़ाव के प्रेम की अहमियत और अहसास को दर्शकों के सामने रखता है और सच्चे प्रेम की परिणीति को दिखाता है।
नाटक की कहानी एक रेलवे
प्लेटफॉर्म पर शुरू होती है जहां अधेड़ अवस्था को प्राप्त कर चुके नाटक के
हीरो अभिनय शर्मा को उसकी जवानी के दिनों के का प्रेम रही नाटक की नायिका
पूजा कपूर दिखती है। पहचान के साथ शुरू हुई बातचीत में पुराने अहसास फिर
ताज़ा होने लगते है और प्रेम एक बार फिर अंकुरित होने लगता है। लेकिन प्यार
का इजहार कैसे हो यह दुविधा लगातार बनी रहती है। ऐसे में नाटक में कुछ ऐसा
घटता है कि वर्षों पहले अधूरा रहा प्रेम अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है।
नाटक
की बात करें तो नाटक के लेखक व निदेशक आशीष श्रीवास्तव ने अपने लेखन और
निर्देशन में बढ़ती उम्र में प्यार के एहसास और उससे जुड़े पहलुओं को बखूबी
कलम और अपने निर्देशन से पर्दे पर उतारा है और नाटक को काफी प्रभावी बनाया
है। नाटक मुख्य रूप से दो किरदारों के आसपास घूमता है जिसमें अभिनव शर्मा
बने राजीव श्रीवास्तव और पूजा कपूर बनी नीति श्रीवास्तव ने नाटक में अपनी
अभिनय क्षमता और अनुभव दोनों दिखाई है। दोनों अपने अभिनय में अतिरेक से दूर
रहकर अपने संवाद शैली से दर्शकों को बांधे रखते है और चुटिले संवादों से
हंसाते भी है। उसके अलावा भांजा बना शिवांश यादव, चायवाला बने विवेक
त्रिपाठी, उत्कर्ष खरे, आदमी आशीष ओझा, आदमी-2 शिव कटारिया, विवेक
त्रिपाठी,हरयाणवी हवलदार आशीष ओझा, उत्कर्ष खरे सहित पैसेंजर्स की छोटी सी
भूमिका में सुनीता अहिरे, महेश, प्रियांशी, दिव्या, आशी, दिव्यांशी आदि है।
वहीं नाटक में स्थानीय कलाकारों ने भी संक्षिप्त भूमिका निभाई है। नाटक के
अन्य पहलुओं की बात करें तो मंच पर बनाया गया दिनेश नायर का प्लेटफार्म का
सेट काफी प्रभावित नजर आता है और प्रकाश परिकल्पना में कमल जैन ने कमाल का
काम किया है। संगीत में मनोहर राव और मंच व्यवस्थापक विवेक त्रिपाठी
रहे।
समापन में संस्था ने जताया आभार.. अंतिम
दिन की प्रस्तुति के साथ ही चार दिवसीय राष्ट्रीय नाटक समारोह का समापन
हुआ। समापन अवसर पर संस्था द्वारा सभी का आभार जताया गया। संस्था अध्यक्ष
राजीव अयाची ने कहा की दर्शकों के सहयोग और प्रेम के बिना नाट्य समारोह की
कल्पना भी हम नहीं कर सकते और उनके चलते ही हम दमोह जैसे शहर में लगातार
राष्ट्रीय नाटक समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक कर पा रहे हैं। संस्था सचिव
एडवोकेट अनिल खरे ने उपस्थित लोगों सहित पुलिस प्रशासन व सहयोगियों का
धन्यवाद देते हुए यह घोषणा करी कि आगामी कुछ दिनों में ही संस्था अपने 21
में राष्ट्रीय नाटक समारोह के साथ आपके सामने होगी।
भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय सामूहिक गान प्रतियोगिता का आयोजन
दमोह।
भारत विकास परिषद की ओर से आज राष्ट्रीय सामूहिक गान प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक
भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के
जिला प्रचारक भैयन जी भाईसाब द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसके बाद
राष्ट्रीय सामूहिक गान प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने समूहों के साथ मिलकर देशभक्ति से ओत-प्रोत
गान प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने अपने गायन कौशल और समन्वय से सभी का
दिल जीत लिया। निर्णायक मंडल ने गीतों की प्रस्तुति, तालमेल और स्वर की
गुणवत्ता के आधार पर विजेताओं का चयन किया। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ
संगीतकार श्री शुक्लाजी, श्री प्रदीप अग्रवाल एवं श्री रवि वर्मन रहे। प्रथम
पुरस्कार गुरुकुल विद्यालय हटा ने हासिल किया, द्वितीय पुरस्कार श्री
गुरुनानक स्कूल दमोह को मिला, और तृतीय पुरस्कार डीपीएस स्कूल दमोह ने
प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर भारत विकास परिषद के सदस्यों ने सभी
छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और ऐसे आयोजनों के
माध्यम से बच्चों में देशभक्ति और सामाजिक समर्पण की भावना को जागृत करने
पर जोर दिया। संचालन भूपेंद्र जैन ने आभार प्रदर्शन भारत विकास परिषद के
अध्यक्ष दीपक सिंघानिया के द्वारा किया गया ।
कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में युवा उत्सव का आयोजन.. दमोह। शासकीय
कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में 18 एवं 19 अक्टूबर को युवा उत्सव
का आयोजन प्राचार्य डॉ.पी.एल.जैन की अध्यक्षता एवं जन भागीदारी समिति के
अध्यक्ष श्री चंद्रभान पटेल के मुख्य अतिथि रहे। प्रभारी डॉ.अवधेश जैन ने
बताया कि इन दो दिवसों में बाद विवाद, वक्रता, रंगोली, पोस्टर निर्माण,
प्रश्न मंच ,नाटक जैसी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग
लिया।
सर्वप्रथम वाद विवाद एवं वक्रता का विषय समाज व राष्ट्र के परिवर्तन
लाने में युवाओं की सशक्त भूमिका में प्रथम स्थान दुर्गेश विश्वकर्मा और
आलिया बानो ने किया। वक्रता आज का युवा और भारत का भविष्य दुर्गेश
विश्वकर्मा प्रथम प्रीति साहू द्वितीय एवं राखी तृतीय स्थान पर रहीं
lप्रश्न मंच में प्रथम स्थान साक्षी कुर्मी, साधना ठाकुर ,नीलम राठौर
,खुशबू विश्वकर्मा, मेघा रजक, आलिया बानो की टीम ने प्राप्त किया। इसी तरह
पोस्टर निर्माण किसका विषय राष्ट्र प्रथम: सर्वदा प्रथम में महिमा राठौर
प्रथम श्रद्धा रोहित द्वितीयअंजू गौंड स्वाति नामदेव तृतीय स्थान पर रहीं ।
कार्टूनिंग में साधना ठाकुर प्रथम पूजा विश्वकर्मा क्रांति लोधी द्वितीय
स्थान पर रहीं।
रंगोली का विषय हमारा भारत श्रेष्ठ भारत में प्रथम अंजलि
जैन द्वितीय काजल सेन एवं तृतीय स्थान पर आकांक्षा लोधी रहीं। एकल गायन
में अपर्णा दुबे प्रथम द्वितीय काजल विश्वकर्मा रितु लोधी और तृतीय कुमारी
सुप्रिया प्रधान रही। समूह गान में अपर्णा दुबे नीतू पाठक तानिया गुप्ता
देवी रावत और सृष्टि यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर
महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति
रही।
मदरसा फैजाने अब्दुस्सलाम का सालाना जलसा संपन्न.. दमोह।
दिनी तालीम हासिल करने वाले स्थानीय पुराना बाज़ार चिश्ती नगर में स्थित
मदरसा फ़ैजाने अब्दुस्सलाम के बच्चों का दिनी सालाना जलसा आयोजित हुआ जिसमें
मदरसा के बच्चों ने दिनी तालीम पर आधारित कार्यक्रम पेश किये बच्चों ने
तक़रीर प्रोग्राम के साथ साथ नमाज़ का तरीका वजू का तरीका सहित अनेक दिनी
प्रोग्राम पेश किए । गौरतलब है कि बीते लगभग 25 वर्षों पहले मारहूम शायर
नैयर दमोही साहब ने अपने गुरु पीरो मुर्शिद हज़रत ख्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती
के नाम से इस मदरसे की शुरुआत की थी जहाँ से आज तक बच्चों को दिनी तालीम
दी जा रही है बच्चे कुरान पढ़ना सीख रहे हैं।इस सालाना जलसा कार्यक्रम
का सफल संचालन मन्ज़र दमोही ने किया इस अवसर पर मौलाना तहसीन रज़ा साहब हाफ़िज
मुनव्वर रज़ा साहब ने तक़रीर फ़रमाई बच्चों ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया
अतिथियों में पूर्व ईदमिलादुन्नबी शहर कमेटी अध्यक्ष हाजी आरिफ़ छिद्दन
मिस्त्री, नईम भुऊये सुल्तानी ,उवेद गौरी उपस्थित रहे। बच्चों को इनामें
हाजी छिद्दन मिस्त्री, समाज सेवी अनवर उस्ताद की जानिब से बाँटी गई।
गौरतलब है कि मरहूम शायर हाजी नैयर दमोही साहब ने उस वक़्त मदरसा बालिग लड़कों के लिए शुरू किया गया था जो अपनी बढ़ती उम्र के बाद भी किसी वजह से तालीम हासिल नहीं कर सके वो भी दिनी तालीम और कुरान शरीफ पढ़ सके काफी समय तक मदरसा बालिग 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए संचालित रहा उसके बाद बच्चों का चलने लगा तब से आज तक बच्चे दिनी तालीम ले रहे हैं । नैयर दमोही के बाद मदरसे को मौलाना तहसीन रज़ा साहब ने चलाया वर्तमान में मदरसे के मुदर्रिस पुराना बाज़ार स्थित नूरानी मस्जिद के इमाम हाफ़िज शेरुद्दीन साहब बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
गौरतलब है कि मरहूम शायर हाजी नैयर दमोही साहब ने उस वक़्त मदरसा बालिग लड़कों के लिए शुरू किया गया था जो अपनी बढ़ती उम्र के बाद भी किसी वजह से तालीम हासिल नहीं कर सके वो भी दिनी तालीम और कुरान शरीफ पढ़ सके काफी समय तक मदरसा बालिग 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए संचालित रहा उसके बाद बच्चों का चलने लगा तब से आज तक बच्चे दिनी तालीम ले रहे हैं । नैयर दमोही के बाद मदरसे को मौलाना तहसीन रज़ा साहब ने चलाया वर्तमान में मदरसे के मुदर्रिस पुराना बाज़ार स्थित नूरानी मस्जिद के इमाम हाफ़िज शेरुद्दीन साहब बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
जश्ने गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस में मौलानाओं ने की शिरक़त.. दमोह नगर के कोटातला में मजहबे इस्लाम के बड़े पीर हज़रत गौस पाक रहमत तुल्लाह
अलैह की याद में जश्न गौसुलवर कॉन्फ्रेंस के आयोजन हुआ इस मौके पर मेहमान
मौलानाओं के अलावा स्थानीय मौलानाओं हाफिजों से शिरक़त की और बुजुर्गाने दीन
की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए तक़रीर फ़रमाई और उनके बताए रास्तों पर चलने
की बात उपस्थित प्रवक्ताओं ने की प्रोग्राम दो हिस्सों में रखा गया पहले
नगर के कोटातला की नौजवानों की गुलामाने गौसुलवरा कमेटी द्वारा हज़रत ग़ौसे
आज़म रहमत तुल्लाह अलैह ने नाम से फ़ातिहा ख़्वानी और क्षेत्र के लोगों के
लिए आम लंगर का आयोजन किया गया उसके बाद दूसरा कार्यक्रम जश्ने ग़ौसे आज़म
मनाया गया।
इस अवसर पर मेहमान मौलाना अब्दुल्ला
सिद्दीकी, ,मौलाना तहसीन रज़ा साहब ,स्थानीय हाफ़िज ख़लील रज़ा साहब ने सफल
संचालन किया । इमाम हाफ़िज रियाज़ साहब ,हाफ़िज शहंशाह रज़ा हाफ़िज आदिल हुसैन
साहब मौजूद रहे जिन्होंने प्रोग्राम में तकरीर व कलाम पेश किए कार्यक्रम को
सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष गुफरान आलम, उपाध्यक्ष नसीर खान के अलावा
राजा पठान ,नस्सु खान साहिल,मुबारक मिस्त्री ,नासिर ,कल्लू एवं सलीम खान
सहित समस्त कोटातला ने शिरक़त की।
0 Comments