Header Ads Widget

गजानन टेकरी पर 17 को लगेगा तेल गणेश मेला.. मप्र मेडिकल एन्ड सेल्स रिप्रेजेंटटेटिव यूनियन ने श्रम अधिकारी को ज्ञापन सौपा.. विद्या विहार स्कूल में वेबसाइट क्रिएशन डेमो प्रेजेंटेशन.. मैराथन दौड़ से बुंदेली दमोह महोत्सव की शुरुआत..

 गजानन टेकरी पर 17 को लगेगा तेल गणेश मेला

दमोह। स्थानीय गजानन टेकरी संतोषी माता मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर तिल गणेश मेला का आयोजन किया जाता है इस बार गणेश चतुर्थी 17 जनवरी 2025 के शुभ अवसर पर दमोह की गजानन टेकरी पर विशाल तिल गणेश मेला का आयोजन किया जाएगा। गजानन टेकरी मेला आयोजन समिति के व्यवस्थापक दिलीप चौरसिया व युवा सकल सकल हिन्दू समाज के जिला अध्यक्ष मोंटी रैकवार ने बताया कि गजानन टेकरी संतोषी माता मंदिर पर प्रतिवर्ष प्राचीन तिल गणेश मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 17 जनवरी 2025  को  गजानन टेकरी पर प्राचीन तिल गणेश मेला का आयोजन सुबह 9 बजे विधिवत पूजन अर्चन कर किया जाएगा। मेला आयोजन समिति द्वारा समस्त धर्म प्रेमियों से तिल गणेश मेला में पहुंचने की अपील की गई है।
सकल हिन्दू समाज के जिला अध्यक्ष कपिल सोनी और विश्व हिन्दू परिषद जिला दमोह के अध्यक्ष अजय खत्री ने समस्त सकल हिन्दू समाज एवं समस्त सामाजिक संगठनों एवं धार्मिक संगठनों से 17 जनवरी 2025 को तिल गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित तिल गणेश मेला में अधिक से अधिक संख्या सम्मिलित होने की अपील की गई है। 
तिल गणेश मेला की तैयारियों का जायजा जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर दमोह एसडीएम आर.एल. बागरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, वन विभाग के रेंजर विक्रम चौधरी, बिजली विभाग के महेंद्र राय, नपा के स्वास्थ्य अधिकारी इंजीनियर जितेन्द्र पटेल, आरआई अभिषेक जैन, नीलेश दुबे ने अधिकारियों कर्मचारियों एवं मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ गजानन टेकरी का जायजा लिया जहां पर दमोह एसडीएम आर एल वागरी ने सुरक्षा, साफ़ सफाई व्यवस्था बिजली और जल व्यवस्था करने के आदेश दिए।
मप्र मेडिकल एन्ड सेल्स रिप्रेजेंटटेटिव यूनियन ने श्रम अधिकारी को ज्ञापन सौपा.. दमोह। मप्र मेडिकल एन्ड सेल्स रिप्रेजेंटटेटिव यूनियन दमोह ने श्रम अधिकारी को ज्ञापन सौपा है। जिसमे विभिन्न मांगों का उल्लेख करते हुए स्वागत कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में वैधानिक रूप से देय 5 वर्ष की बजाए लगभग 9½ वर्ष में किए गए न्यूनतम वेतन पुनरीक्षण का प्रदेश के लाखों श्रमिकों व कर्मचारियों को अब तक भुगतान न होना दुर्भाग्य जनक है।  यह सही है कि इसका भुगतान माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की खंडपीठ इंदौर द्वारा दिए गए स्थगन आदेश से रुका था। इस संबंध में हुई कानूनी लड़ाई में हमारा संगठन सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू), मध्य प्रदेश राज्य समिति भी हस्तक्षेपकर्ता (इंटरवीनर) के रूप में शामिल था। इस कानूनी लड़ाई के परिणाम के रूप में 3 दिसंबर 2024 को माननीय उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने स्थगन आदेश समाप्त कर 1 अप्रैल 2024 से बढ़ी दरों के भुगतान करने का रास्ता प्रशस्त कर दिया। 
लेकिन दुखद पहलू यह है कि 3 दिसंबर के बाद एक माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी जब आदेश जारी नहीं हुआ तो हमारे संगठन सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू), मध्य प्रदेश राज्य समिति ने 6 जनवरी 2025 को श्रम विभाग के प्रमुखों को न्यायालय की अवमानना का कानूनी नोटिस दिया। इसके बाद 8 जनवरी 2025 को मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय से आपको कानूनी अभिमत भी मिल गया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि बढ़ी दरों का भुगतान 1 अप्रैल 2024 से किया जाना है। इतने स्पष्ट अभिमत के बाद भी बढ़ी हुई दरों के भुगतान संबंधी आदेश आपके कार्यालय द्वारा जारी नहीं हुए। इससे पूरे प्रदेश में लाखों श्रमिकों में भारी असंतोष पैदा हो रहा है। 
उपरोक्त स्थिति में हमारा आग्रह है कि माननीय उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश के विषय में महाधिवक्ता के स्पष्ट अभिमत मिल जाने के बाद की स्थिति में, 1 अप्रैल 2024 से बढ़ी हुई दरों को एरियर सहित भुगतान संबंधी आदेश तुरंत जारी किया जाए।  इस आदेश के साथ श्रम विभाग के मैदानी अमले के लिए एक विशेष परिपत्र जारी कर एरियर सहित भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये जावे।  यदि यथाशीघ्र उपरोक्त आदेश जारी नहीं किए गए तो हमारा संगठन न केवल न्यायालय के अवमानना की कानूनी कार्रवाई शुरू कर देगा बल्कि श्रमायुक्त कार्यालय पर डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन करने के लिए भी मजबूर होगा।  
विद्या विहार स्कूल में जिले के समस्त स्कूलों को वेबसाइट क्रिएशन डेमो प्रेजेंटेशन.. दमोह। सरस्वती विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस विद्यालय की शिक्षिका सुश्री कामिनी मिश्रा के द्वारा विद्या भारती मध्य क्षेत्र दमोह जिले के समस्त विद्यालयों को *वेबसाइट क्रिएशन* का डेमो प्रेजेंटेशन दिया। यह एक शानदार पहल है जो छात्रों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने तथा साथ में शिक्षकों एवं फैकल्टी को भी वेबसाइट बनाने की बुनियादी समझ देने में मदद करेगी।
इस मीटिंग में जिले के सभी सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक गण, प्राचार्य गण एवं लिपिक तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विद्या भारती मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष श्री विवेक जी शेंडे का गरिमामय सानिध्य प्राप्त हुआ तथा विद्या विहार विद्यालय के व्यवस्थापक श्री लालजीराम पटेल एवं प्राचार्य डॉ. स्वप्ना तिवारी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी भूमिका शिक्षिका सुश्री शिवाली मिश्रा ने निभाई।
इस डेमो से सभी को वेबसाइट के बारे में बुनियादी जानकारी मिली। यथा इसका उपयोग, इसे कैसे बनाया जाता है, वेबसाइट बनाने में आवश्यक टूल्स, वेबसाइट का डिजाइन और लेआउट, वेबसाइट का कंटेंट आदि की जानकारी प्राप्त हुई।विद्या विहार स्कूल शिक्षा एवं संस्कारों के साथ तकनीकी रूप से भी सशक्त हो रहा है।
मैराथन दौड़ से होगी बुंदेली दमोह महोत्सव की शुरुआत.. दमोह बुंदेली  गौरव न्यास दमोह द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन 18 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक होगा बुंदेली दमोह महोत्सव के सचिव प्रभात सेठ ने बताया कि बुंदेली दमोह महोत्सव की शुरुआत साइकिल मैराथन के साथ होगी साइकिल मैराथन में कलेक्टर दमोह, बुंदेली गौरव न्यास समिति सदस्य,  सिद्धार्थ मलैया,  एवं साइकिल मैराथन प्रभारी मनीष तिवारी , राजू नामदेव, एवं प्रतिभागियों की उपस्थिति रहेगी साइकिल मैराथन का आयोजन 18 जनवरी को सुबह 10:00 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ होकर किल्लाई नाका,  तीन गुल्ली स्टेशन चौराहा घंटाघर कीर्ति स्तंभ से होते हुए तहसील मैदान पर संपन्न होगी जहां पूरे विधि विधान से विघ्नहर्ता श्री गणेश के पूजन , ध्वजारोहण के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा।
 
 

Post a Comment

0 Comments