स्वर्ण प्राशन एक महत्वपूर्ण संस्कार है इसे हम इम्यूनिटी बूस्टर भी कहते हैं यह पूर्ण रूप से औषधि है इसके सेवन से बच्चों की मेमोरी पावर बढ़ती है ।रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बच्चों का वजन, लंबाई बढ़ती है, हड्डियां मजबूत होती हैं। स्वर्ण प्राशन शिविर में प्राथमिक शाला कुंडलपुर ,शासकीय माध्यमिक हायरसेकेंडरी स्कूल कुंडलपुर एवं पूर्णायु में लगभग 700 बच्चों को स्वर्ण प्राशन डॉक्टर अरुण जैन मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूर्णायु कुंडलपुर, प्रतीक जैन फार्मासिस्ट, मानसी जैन रिसेप्शनिस्ट एवं समस्त स्टाफ पूर्णायु चिकित्सालय कुंडलपुर के द्वारा कराया गया।
श्री दिगम्बर जैन औषधालय कमेटी की आमसभा संपन्न.. दमोह। श्री दिगम्बर जैन औषधालय कमेटी दमोह की आम सभा का आयोजन जैन औषधालय भवन में 14 जनवरी को निर्वाचन अधिकारी रतन चंद जैन के आतिथ्य में आयोजित की गई, आमसभा के 84 सामान्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
जिसमे मंगलाचरण आनंद जैन अन्नू ने किया तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी रतन चंद जैन ने 15 जनवरी से निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। सह निर्वाचन अधिकारी अभिषेक जैन ने बताया कि अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए निर्वाचन की जानकारी दी। कमेटी के सह निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र जैन सोमखेड़ा ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी..सह निर्वाचन अधिकारी प्रमोद बड़कुल ने सामान्य सभा के सदस्यों के नाम में हुए संशोधन की जानकारी दी। आमसभा में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार कमेटी के सह निर्वाचन अधिकारी सतीश जैन कल्लन भैया ने व्यक्त किया। निर्वाचन प्रक्रिया के सहयोगी राहुल जैन की उपस्थिति रही।बांसा मे प्रथम बार होगा पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव.. दमोह। बांसा नगर गौरव आचार्य श्री उदार सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद एवं मुनि श्री उपशांत सागर जी महाराज के मंगल निर्देशन मे निर्मित हो रहे श्री मुनिसुव्रत तीर्थ का पंचकल्याणक 21 अप्रैल 2025 से 27 अप्रैल 2025 तक, नगर गौरव आचार्य श्री 108 उदार सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य मे संपन्न होगा। आप सभी इस भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मे सहभागी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
0 Comments