Header Ads Widget

मंत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट में जबेरा ने मारी बाजी.. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का ज्ञापन 16 को.. कुंडलपुर में बड़े बाबा उच्चासन दिवस 17 को.. विद्या विहार में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी.. नित्यश्री स्वर श्री प्रतियोगिता ऑडिशन..

मंत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट में जबेरा ने मारी बाजी
दमोह। प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने मंत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जिसके संरक्षक नितेंद्र सिंह लोधी ने 25 दिसंबर को शुभारंभ किया था 21 दिन तक चले टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया जिसका फाइनल मुकाबला जबेरा और पटेरा के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जबेरा टीम ने निर्धारित 14 ओवरों में 199 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पटेरा टीम 125 रन पर सिमट गई और जबेरा टीम ने 74 रनों से विजय प्राप्त की।

राज्यमंत्री श्री लोधी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा निरंतर चोटी पर बने रहने के लिए हमें निरंतर मेहनत करने की जरूरत है जिससे हम विजेता बने रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने टूर्नामेंट में सहयोग कर रहे नरसिंह सेवा समिति एवं बंटी इलेवन सहित समस्त सहयोगियों का धन्यवाद किया। आयोजन में मुख्य रूप से रुपेश सेन बंटी दुबे राजेश सिंघई दीपक सेन मुकेश ठाकुर बंटी ठाकुर प्रशांत ठाकुर नीरज जायसवाल मोंटू बाजपेई अंशुल बाजपेई नर्मदा प्रसाद राय मूरत सरपंच श्री पटेल सत्येंद्र सिंह सरपंच जय सिंह कडोपा सहित खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का ज्ञापन 16 को.. दमोह। प्रांतीय आह्वान पर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा 16 जनवरी को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। प्रांतीय प्रवक्ता बीएम दुबे ने बताया कि इस संबंध में विभिन्न संघों के पदाधिकारियों की हुई बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया

जिसके अनुसार 46 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर जिले के विभिन्न संघों के पदाधिकारी व कर्मचारी प्रथम चरण में 16 जनवरी को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट के समक्ष एकत्रित होंगे एवं रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी एवं संरक्षक राकेश सिंह हजारी ने जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों से इस ज्ञापन में शामिल होने की अपील की है।

कुंडलपुर में बड़े बाबा उच्चासन दिवस 17 जनवरी को..  दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में 17 जनवरी 2025 को पूज्य बड़े बाबा उच्चासन दिवस संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की शिष्या पूज्य आर्यिकारत्न श्री मृदुमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा ।

ज्ञात हो कि 17 जनवरी 2006 को युगश्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के ससंघ पड़गाहन पर बड़े बाबा पुराने मंदिर से गगन विहार करते हुए नये मंदिर में उच्चासन पर विराजमान हुए थे। इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांति धारा, पूजन, विधान होगा। दोपहर में मिष्ठान वितरण सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती होगी। 

विद्या विहार में मकर संक्रांति पर रंग-बिरंगी पतंगों ने छुआ आसमान.. दमोह। सरस्वती विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशवनगर दमोह में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाकर त्योहार का जश्न मनाया। आसमान में उड़ती हुई पतंगें देखकर पूरा वातावरण उत्सवमय हो गया। छात्रों ने बताया कि पतंग उड़ाते हुए उन्हें बहुत आनंद की अनुभूति हुई। उन्होंने बताया कि मांजा बहुत तेज होता है, जिससे असंख्य पक्षियों की जान चली जाती है। इसी सद्भावना से बिना किसी चाइनीज मांजा के अपने मित्रगण के साथ मिलकर पूर्ण स्वदेशी रूप से पतंग उड़ाई और सभी को अहिंसा का संदेश भी दिया।
स्कूल के प्राचार्य डॉ. स्वप्ना तिवारी ने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार बच्चों के लिए बहुत खास होता है। इस त्योहार के माध्यम से बच्चे भारतीय संस्कृति से जुड़ते हैं और एक-दूसरे के साथ मिलकर खेलने का मौका पाते हैं।स्कूल में सभी ने मिलकर स्वास्थ्योचित समरस भोज भी किया। जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं, छात्र/छात्राएं, समस्त सहायक एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ की उपस्थिति तो रही, साथ ही स्कूल के बाहर भी प्रसाद रूपी समरस भोज का वितरण किया गया।

नित्यश्री स्वर श्री वाद्य श्री अभिनय श्री प्रतियोगिता का ऑडिशन.. दमोह। बुंदेली गौरव न्यास के सौजन्य से प्रतिवर्ष आंचलिक प्रतिभागियों के कला कौशल को निखारने के लिए आयोजित होने वाला बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन 18 से 31जनवरी 2025 को हो रहा है। इसमें नित्यश्री स्वर श्री वाद्य श्री अभिनय श्री प्रतियोगिता का ऑडिशन संपन्न हुआ। इस ऑडिशन कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग लिया, जिनमें पांच वर्ष से लेकर सत्तर वर्ष तक के कलाप्रेमी शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीगणेश और माता सरस्वती जी के वंदना के साथ हुआ।

इस अवसर पर बुंदेली गौरव न्यास के सचिव प्रभात सेठ एवं युवा भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया और कार्यक्रम के प्रभारी अजीत उज्जैन कर कृष्णा तिवारी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाये दी। इस ऑडिशन में अनेक युवाओं के साथ ही साथ अनेक शासकीय पदों पर कार्यरत, संभ्रांत और गणमान्य नागरिक भी शामिल थे। इनकी संख्या दो सो से अधिक थी। कार्यक्रम का सफल संयोजन स्वर श्री संयोजक डॉ स्वाति गौर नित्यश्री संयोजन श्री दिनेश प्यासी वाद्य श्री संयोजक श्री ओमकार चौरसिया अभिनय श्री संयोजन श्री अखिलेश गिरी स्वामी और उनकी टीम सुश्री यामिनी गेडाम श्री तपन साहू श्री भरत राय श्री भारत भट्ट अमित चौरसिया, खेमचंद अठया, भरत राय, आकाश सोनी, गिरीश रावत, नृत्य किशोर शर्मा श्री गिरीश रावत श्री नित्य किशोर शर्मा रंजीत परोचे के कुशल मार्गदर्शन में हुआ।

 

Post a Comment

0 Comments