विजन डॉक्यूमेंट जीवन में खुशहाली लाने की योजना
दमोह। विजन डॉक्यूमेंट के संबंध में कलेक्टर कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद दमोह श्री राहुल सिंह पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा मुख्यमंत्री जी ने विजन डॉक्यूमेंट बनाने के लिए कहा है आज पूरे दमोह का एक विजन डॉक्यूमेंट्री तैयार हुआ है जैसा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है कि 2047 का भारत विकसित भारत हो एक भारत श्रेष्ठ भारत अखंड भारत की हम जो कल्पना करते हैं उस लक्ष्य को लेकर 2047 तक का विजन तैयार हुआ है। किस प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में दमोह आगे काम कर सकता है स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम दमोह के लिए क्या बेहतर ला सकते हैं चारों विधानसभाओं को लेकर डॉक्यूमेंट तैयार हुआ है उसको फाइनल रूप दिया गया है और आने वाले समय में इस गाइड लाइन पर सरकार काम करेगी।

पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा विजन डॉक्यूमेंट को अंतिम रूप दिया गया है अगले 4 वर्षों में अलग.अलग विभागों में कौन.कौन से कार्य होंगे इसमें हर विभाग लिया गया है। इसी के संबंध में बैठक आयोजित की गई सभी ने अपने.अपने सुझाव दिए इसका विस्तार कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा लगभग 16.17 विभाग है उन सभी की कार्य योजनाओं को देखा और उनका विस्तार और क्या.क्या काम होना है यह सब किया गया है।मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा विजन डाक्यूमेंट तैयार हुआ है उसमें समग्र विकास और लोगों के जीवन में खुशहाली लाने की योजना है सभी बातों पर विचार करके विजन डॉक्यूमेंट बनाया गया है।जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा मुख्यमंत्री जी ने सभी जगह का विजन डॉक्यूमेंट बनवाया है। हम कैसे अपने दमोह को 2047 तक सुपर और परफेक्ट दमोह बना सकते हैं इस बारे में चर्चा की गई जिले में जो जो कमियां हैं उनको कैसे दूर कर सकते हैं और अंतिम पंक्ति में खड़े हुए लोगों को कैसे आगे लाया जा सकता है इस पर चर्चा की गई। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा मुख्यमंत्री जी के निर्देश थे कि हर जिले का अपना एक विजन डॉक्यूमेंट होना चाहिए। इसी सिलसिले में हमने विजन डॉक्यूमेंट को तैयार किया था उसको जनता और प्रतिनिधियों से शेयर किया था जितने सुझाव सभी से प्राप्त हुए उसके आधार पर एक अंतिम प्रारूप आज बनाया गया जिस पर आज सभी जनप्रतिनिधिगणों और उनके प्रतिनिधिगणों के साथ बैठक हुई यह बैठक बहुत ही सार्थक रही बैठक में इसमें इंप्रूवमेंट के बहुत से सुझाव आए हैं इन सुझावों को अंतिम रूप देकर के हमारा प्रयास रहेगा कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधिवत मुख्य अतिथि महोदय के करकमलो से इसकी लांचिंग कराए इस सिलसिले में सारे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की की बैठक आयोजित हुई।
0 Comments