युवा दिवस पर मंत्री जी ने किया सूर्य नमस्कार
दमोह। प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी शासकीय सीएम राइज मॉडल स्कूल जबेरा पहुंच कर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर छात्र.छात्राओं के साथ सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री लोधी ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत देश दुनिया में भारत का नाम प्रचलित करने वाले महान प्रवक्ता स्वामी विवेकानंद जी के चरणों में पुष्प समर्पित कर उनके उच्च विचारों का व्याख्यान किया। उन्होंने कहा सनातन संस्कृति को वैश्विक पटल पर पुनर्स्थापित करने वाले महान युवा संन्यासी युग प्रवर्तक चिंतक युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन एवं राष्ट्रीय युवा दिवसश् की सभी को हार्दिक बधाई। राज्य मंत्री श्री लोधी ने कहा स्वामी विवेकानंद जी मानवता के सच्चे मार्गदर्शक है आइए हम सभी राष्ट्रीय युवा दिवस पर उनके विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण हेतु संकल्पित हों।
इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री लोधी के द्वारा कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया गया। लैब के माध्यम से अध्यनरत विद्यार्थी तकनीकी रूप से शिक्षित होंगे। इस दौरान उन्होंने राज्य स्तरीय संभाग स्तरीय जिला स्तरीय खेलों में अपनी प्रतिभा को निखारने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की भी की। छात्रों के साथ वॉलीबॉल का आनंद लिया। उन्होंने कहा खेलों के माध्यम से शारीरिक विकास एवं बौद्धिक विकास की उपलब्धि होती है खेलों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। इसके साथ ही राज्य मंत्री श्री लोधी में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग का निरीक्षण कर बिल्डिंग के विषय में जानकारी प्राप्त कीए साथ ही उन्होंने बताया इसके निर्माण से छात्र.छात्राओं को सुविधा प्राप्त होगी एवं आधुनिक रूप से इसका निर्माण किया जा रहा है। सी एम राइज मॉडल स्कूल सरकार कि महत्वपूर्ण योजना हैं जिसमें सर्व सुविधा प्राप्त होगी और विद्यार्थी पढ़ाई के साथ.साथ अपना विकास कर सकेंगे। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन बंटी दुबे राजेश सिंघई विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिनोद वाजपेई रानू नामदेव नीरज जयसवाल मूरत सिंह सहारा ठाकुर थाना प्रभारी विकास चौहान नायब तहसीलदार राजेश साहू सहित शिक्षकगणों की उपस्थिति रही।उत्कृट विद्यालय में योग कार्यक्रम संपन्न.. दमोह। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर आज उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में सूर्य नमस्कार का मुख्य कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न शालाओं के विद्यार्थियों ने योग किया। इस मौके भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा युवा पीढ़ियां स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से मार्गदर्शन लेती हैं और सही रास्ते पर चलने का प्रयत्न करती हैं। हम सभी अपने जीवन में स्वामी विवेकानंद जी के किए गए कार्यों को अपनाकर देश की सेवा के लिए सक्षम बने।
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल ने कहा स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार दिवस के रूप में सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आज सूर्य नमस्कार किया। उन्होंने कहा योग करें निरोग रहे युवाओं को यही संदेश है और यह सिर्फ आज के दिन ही नहीं बल्कि प्रतिदिन योग करना चाहिए । उन्होंने युवाओं को विशेष संदेश देते हुए कहा नशे से दूर रहे क्योंकि विवेकानंद जी का मानना था कि जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो उठो जागो और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ो जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो तब तक दौड़ते रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा आज हम सभी युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में एकत्रित हुए हैं। विश्व में सर्वप्रथम भारतीय संस्कृति का गौरव बढ़ाने का काम संस्कृति के वाहक युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी ने किया था। डॉ रामकृष्ण कुसमरिया प्रीतम सिंह लोधी कविता राय कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा अपर कलेक्टर मीना मसराम एसडीएम आर एल बागरी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।त्रिमूर्ति पार्क में युवा दिवस पर कलेक्टर ने युवाओं को दिया संदेश.. दमोह। युवा दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश योग आयोग जिला आयोग समिति दमोह मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा बेलाताल के सामने स्थित त्रिमूर्ति पार्क में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा मुख्यमंत्री जी ने एक शब्द दिया है जिसका नाम है ज्ञान जिसमें जी का मतलब गरीब वाई का मतलब युवा का मतलब अन्नदाता और एन का मतलब नारी इनके ऊपर चार नए मिशन राज्य सरकार शुरू कर रही है और उसमें से एक युवा मिशन आज से प्रारंभ हो रहा है इसके तीन लक्ष्य है पहला संवाद दूसरा सामर्थ और तीसरा समृद्धि युवाओं के लिए शिक्षा कौशल रोजगार इन तीनों के माध्यम से समृद्धि के रास्ते खोलना राज्य सरकार का उद्देश्य है।
नरेंद्र बजाज ने कहा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ है स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर इस प्रकार के कार्यक्रम करते हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी द्वारा ज्ञान के द्वारा पूरे प्रदेश में एक संदेश देने की कोशिश की है यह निश्चित ही सराहनीय है। उन्होंने कहा युवा आगे आए और ऐसे कार्यों में आगे आकर देश को सफल और स्वच्छ बनाने में अपना योगदान करें ऐसा स्वामी विवेकानंद का भी कहना था।गौरव पटेल ने कहा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती पर युवा दिवस के रूप में आज सूर्य नमस्कार का आयोजन त्रिमूर्ति पार्क में किया गया है। इस अवसर पर सभी को स्वच्छता की शपथ दी गई है और योग के प्रति जागरूक हों सूर्य नमस्कार के क्या.क्या फायदे हैं सभी विषयों पर चर्चा हुई इसको निरंतर आगे बढ़ने का कार्य हम सभी करेंगे ऐसा संकल्प भी लिया गया है। इस दौरान स्वछता की शपथ दिलाई गई।
0 Comments