Header Ads Widget

बुंदेली महोत्सव स्वर श्री प्रतियोगिता में स्वरों का जादू बिखरा.. सागर विवि परीक्षा का उड़नदस्ता ने किया निरीक्षण इधर कॉलेज चलो अभियान प्रवेश प्रक्रिया बताई.. टीवी मुक्त भारत अभियान जारी, रविदास जयंती मनाने बैठक 25 जनवरी को

स्वर श्री प्रतियोगिता में स्वरों का जादू बिखरा..

दमोह बुंदेली गौरव न्यास दमोह द्वारा आयोजित 14 दिवसीय बुंदेली दमोह महोत्सव के द्वितीय दिवस मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें स्वर श्री प्रतियोगिताके में तृतीय दिवस मंचीय कार्यक्रम का प्रारंभ श्री गणेश जी के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें अतिथियों द्वारा दीप प्रचलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई द्वितीय दिवस पर अतिथि के रूप में चंद्र गोपाल पौराणिक पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष राकेश नायक, राघवेंद्र रिषी लोधी अनिल मिश्रा यशपाल राजपूत प्यारे लाल भारती अटल राजेन्द्र जैन मुकेश यादव पवन ठाकुर उपस्थित रहे। न्यास समिति सदस्यों द्वारा दुपट्टा पहना कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
बुंदेली दमोह महोत्सव में भजन मंडली प्रभारी श्रीमती मीना पाठक के निर्देशन में 40 मंडलियों की प्रस्तुति दी गई जिसमें 33 शहर की और 7 मंडली ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति से सभी का मन आनंदित हो गया और वातावरण कृष्णमय हो गया निर्णायक के रूप में डॉक्टर किरण गोस्वामी अनुराधा गोस्वामी और डॉक्टर मोनिका पालीवाल उपस्थित रहे प्रथम स्थान श्रीमती जानकी गर्ग ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान  दो मंडली विद्या तिवारी और सरोज पाठक ने प्राप्त किया तृतीय स्थान दो मंडलियों ने प्रभा मिश्रा और विनीता जयसवाल ने प्राप्त किया नगर पालिका उपाध्यक्ष सुषमा ठाकुर जनपद सदस्य संगीता श्रीधर राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक शीला पटेल गिरजा त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह देकर अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया  ऐसा अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही लाल वस्त्र धारण करके सब मां दुर्गा का रूप लग रही थी वातावरण भक्ति में हो गया कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
बुंदेली दमोह महोत्सव के तृतीय दिवस खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया साथ ही जैविक कृषि पर किसान प्रशिक्षण गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में किसान संघ जिला अध्यक्ष श्री राम पटेल, कृषि वैज्ञानिक मनोज अहीरवाल, प्रमुख जैविक पूरन पटेल, सहायक उप संचालक कृषि जेपी प्रजापति, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष हटा सुशील सेवट, मडियादो रतिराम पटेल, एकलव्य विश्वविद्यालय व्याख्याता कृषि विभाग ओमपाल सिंह राजपूत मंचासीन रहे।
बुंदेली गौरव न्यास के आजीवन संरक्षक श्रीमती डॉक्टर सुधा जयंत मलैया जी के मार्गदर्शन में संपूर्ण न्यास समिति बुंदेली महोत्सव को आगंतुक जनता के आनंद को अधिक से अधिक बढ़ने के कार्य में लगी हुई है साथ ही बुंदेली दमोह महोत्सव परिसर में चल रहे विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं व्यंजनों का भी लोग आनंद उठा रहे हैं न्यास समिति अध्यक्ष अंबालाल पटेल सचिव प्रभात सेठ उपाध्यक्ष कैप्टन भादवा श्रीमती पूजा सिद्धार्थ मालिया प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगीति कार्यालय प्रभारी घनश्याम पाठक रवि गोस्वामी संतोष रोहित निलेश सिंघाई डीके रोहित राजू नामदेव मयंक वाधवा अमित वर्मा संजू यादव देवेंद्र राजपूत महेन्द्र राठौर गीतेश अठ्या अभिलाष हजारी बृज सेन धर्मेन्द्र अहिरवार भरत राय वैभव कैथवास ओमकार चौरसिया सहित सदस्यों की उपस्थिति रही। 
सागर विवि की परीक्षा का उड़नदस्ता ने किया निरीक्षण.. दमोह। रानी अवन्तिबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर द्वारा परीक्षा की निगरानी के लिए  जिला स्तर पर गठित  उड़नदस्ता टीम ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह एवम शासकीय कमल नेहरू महिला महाविद्यालय में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया।
उड़नदस्ता टीम में डॉ आलोक कुमार जैन प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह, डॉ अरुणा एम जैन प्राध्यापक, डॉ एन पी नायक, डॉ एन पद्मा कुमार, डॉ रमेश अहिरवार आदि ने निरीक्षण किया ।
विद्यार्थियों को कॉलेज चलो अभियान प्रवेश प्रक्रिया बताई गई.. दमोह शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी के मार्गदर्शन में एवं संयोजक डॉ.अवधेश जैन के द्वारा कॉलेज चलो अभियान के  2025 26 के अंतर्गत सरदार पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक मैं डॉ राजेश पौराणिक एवं डॉक्टर चंद्रशेखर राठौर ने कक्षा 12वीं में अध्यनरत छात्र  छात्राओं को सत्र 2025 26 की प्रवेश प्रक्रिया बताई गई।
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की एवं केंद्रीय शासन की विविध छात्रवृत्तियों  गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, मुख्यमंत्री मेधावी योजना ,पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति योजना एवं अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजना की विस्तृत जानकारी दी गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विषय संरचना को भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई और महाविद्यालय में उपलब्ध विविध सुविधाओं को भी अवगत कराया गया ।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुलक्षणा हजारी एवं बहादुर सिंह एवं सभी शैक्षणिक स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
जन जन का रखें ध्यान, टीवी मुक्त भारत अभियान.. दमोह। माननीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन के बाद से देश से टीवी छह मुक्त  2025 तक मुक्त करने के उद्देश्य किशन तलैया परशुराम टेकरी में शिविर लगाया गया। शुगर में प्रमुख रूप से डॉ बिक्रांत सिंह चौहान जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ गौरव जैन जिला छह अधिकारी डॉक्टर मनीष संगतानी, देवेंद्र चौबे पैरा लीगल वालंटियर, मंत्री भारतीय मजदूर संघ, गीताबाई बर्मन पूर्व अध्यक्ष महिला मोर्चा, के सहयोग से कैंप का शुभारंभ किया गया।
कैंप में पोर्टेबल मशीन के द्वारा एक्स-रे किए गए सभी मजदूर वर्ग के लोगों को निशुल्क उपचार निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कैंप में चेतन अग्रवाल ट्रीटमेंट पर्यवेक्षक, राहुल कश्यप एक्स-रे विशेषज्ञ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रभा ठाकुर, आशा कार्यकर्ता सरिता सिंह, सहायिका निशा शर्मा विशेष रूप से सहयोग रहा भारी संख्या में मजदूर वर्ग के लोगों की उपस्थिति रही।
रविदास जयंती मनाने बैठक 25 जनवरी को.. दमोह। संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज की 648वीं जयंती मनाने हेतुं समाज के सभी संगठन एवं सभी गणमान्य नागरिक तथा युवाओं ने अनुरोध है कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज की जयंती हर्षोल्लास से मनाने एक बैठक 25 जनवरी दिन शनिवार समय दोपहर 2 बजे से स्थान पुरानी नगर पालिका घंटाघर के पास आहुत की जा रही है। जिसमें आप सभी की उपस्थिति अनिर्वाय है। बैठक में समय से पधार कर अपने अपने सुझाव रखे एवं बैठक को सफल बनायै। अहिरवार जाटव समाज के सभी सगठनों एवं सामाजिक बन्धु आमंत्रित है।

Post a Comment

0 Comments