बधाई नृत्य की प्रस्तुति देख झूम कर नाचे दर्शक भी
दमोह। बुंदेली गौरव न्यास दमोह द्वारा आयोजित 14 दिवसीय बुंदेली दमोह महोत्सव
के द्वितीय दिवस मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें नृत्य श्री अभिनव
श्री प्रतियोगिताएं आयोजित की गई एवं विभिन्न विद्यालयों द्वारा सामूहिक
नृत्य के माध्यम से जागरूकता एवं सांस्कृतिक प्रदर्शन की झलक देखने को मिली
द्वितीय दिवस मंचीय कार्यक्रम का प्रारंभ श्री गणेश जी के पूजन के साथ
प्रारंभ हुआ जिसमें अतिथियों द्वारा दीप प्रचलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की
गई।
द्वितीय दिवस पर अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अखिलेश हजारी, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री गंगाराम अहिरवार, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री सुशील सोनी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगवान दास चौधरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक गोस्वामी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनवर उस्ताद, पूर्व मंडी अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज अग्रवाल, अशोक भारती उपस्थित रहे। न्यास समिति सदस्यों द्वारा दुपट्टा पहना कर अतिथियों का स्वागत किया गया।अभिनय श्री प्रतियोगिता के संयोजक कृष्णा तिवारी ने बताया कि अभिनय श्री नाट्य प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें अभिनय श्री में सहयोगी के रूप में अखिलेश गोस्वामी और रंजीत परोचे रहे।
विभिन्न विद्यालयों द्वारा सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया जिसमें आचार्य सौभाग्य सागर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तीन सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों ने बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बधाई नृत्य का मंचन इस तरीके से किया कि उपस्थित जनसमूह भी स्वयं को नृत्य करने से नहीं रोक पा रहे थे। शासकीय कन्या विद्यालय अभाना की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिससे उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की बेटी जिस घर में होती है वह घर स्वर्ग से भी कम नहीं होता। वही राइम्स पब्लिक स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान के ऊपर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को जागरूक करने का कार्य किया। टाइम्स विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ऐतिहासिक एवं पौराणिक कथा पर आधारित रक्तबीज संघार की नृत्य के मंचन से सभी को यह संदेश देने का कार्य किया कि जब-जब धरती पर पाप की अति होती है तब उसका संघार करने के लिए दैवीय शक्ति स्वयं अवतरित होती हैं नाट्य प्रस्तुति के दौरान जब मां काली ने अपने रोध्र रूप के साथ रक्तबीज का संघार किया तब उपस्थित जनसमूह भी जय मां काली जय माता दी के नारों से गूंज उठा।
राइट वे स्कूल पटेरिया के विद्यार्थियों द्वारा एक से अधिक सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया जिसमें देशभक्ति सांस्कृतिक एवं स्थानीय परंपराओं से संबंधित नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नन्हें कलाकारों द्वारा दी गई इन प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा एवं समिति सदस्यों द्वारा सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिस्थितियों की प्रभारी श्रीमती प्रतिभा तिवारी रही बुंदेली दमोह महोत्सव के तृतीय दिवस खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया साथ ही जैविक कृषि पर किसान प्रशिक्षण गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में किसान संघ जिला अध्यक्ष श्री राम पटेल, कृषि वैज्ञानिक मनोज अहीरवाल, प्रमुख जैविक पूरन पटेल, सहायक उप संचालक कृषि जेपी प्रजापति, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष हटा सुशील सेवट, मडियादो रतिराम पटेल, एकलव्य विश्वविद्यालय व्याख्याता कृषि विभाग ओमपाल सिंह राजपूत मंचासीन रहे।
बुंदेली गौरव न्यास के आजीवन संरक्षक श्रीमती डॉक्टर सुधा जयंत मलैया जी के मार्गदर्शन में संपूर्ण न्यास समिति बुंदेली दमोह महोत्सव को आगंतुक जनता के आनंद को अधिक से अधिक बढ़ने के कार्य में लगी हुई है साथ ही बुंदेली दमोह महोत्सव परिसर में चल रहे विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं व्यंजनों का भी लोग आनंद उठा रहे हैं न्यास समिति अध्यक्ष अंबालाल पटेल सचिव प्रभात सेठ उपाध्यक्ष कैप्टन भादवा श्रीमती पूजा सिद्धार्थ मालिया प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगीति कार्यालय प्रभारी घनश्याम पाठक रवि गोस्वामी संतोष रोहित निलेश सिंघाई डीके रोहित राजू नामदेव मयंक वाधवा अमित वर्मा संजू यादव देवेंद्र राजपूत महेन्द्र राठौर गीतेश अठ्या अभिलाष हजारी बृज सेन धर्मेन्द्र अहिरवार भरत राय वैभव कैथवास ओमकार चौरसिया सहित सदस्यों की उपस्थिति रही।सकल हिन्दू समाज दमोह की जिला कार्यकारिणी घोषित.. दमोह। सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के द्वारा नीलकमल गार्डन में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पुरोहित चंद्रगोपाल पौराणिक, पुजारी पुरोहित संघ जिलाध्यक्ष राहुल पाठक, अजाक्स नेता प्रताप रोहित के द्वारा सकल हिन्दू समाज की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई।
0 Comments