पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान
दमोह। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि महाकौषल प्रांत द्वारा जिला
स्तरीय हरित संगम कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में
माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि महाकौषल
प्रांत के प्रांत जनसंपर्क प्रमुख श्रीनिवास राव रहे, मुख्य अतिथि महाकौषल प्रांत के प्रांत संयोजक रामकृष्ण
सोनी रहे, विषिष्ट अतिथि के रूप में जिला संघचालक एवं गतिविधि पालक नामदेव,
जटाषंकर धाम के महंत मोनू पाठक एवं कार्यक्रम की सहसंयोजक शुभ्रा जैन
मंचासीन रहीं। उपस्थित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भारतमाता के चित्र के
समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं तुलसी के पौधे का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ
किया गया।
उपस्थिति अतिथियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के तहत
पेड़ पानी एवं पॉलीथिन पर अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली सामाजिक,
धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों का प्रषस्ति पत्र प्रदान कर
सम्मान किया गया। जिनमें पर्यावरण प्रयास संस्था, श्री गौरीषंकर
मुक्तिधाम सेवा समिति हटा, श्री बिहारी जू सेवा संस्थान हटा, गायत्री
परिवार, मिषन ग्रीन, कदम संस्था, नेहरू पार्क कल्याण समिति,
छात्र सर्व कल्याण समिति, एमएलबी उमावि, सीएम राईज विद्यालय, नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास मढ़ियादो, छात्रावास
नरसिंहगढ़, सरस्वती विद्या विहार केषव नगर, सरोज कान्वेंट स्कूल जबेरा,
उन्मुक्त सर्वजन कल्याण समाजसेवी संस्था, हरित घर क्षेत्र में राजीव
कांत गोस्वामी, कुलदीप मिश्रा, कंचन असाटी, किरण रवि गोस्वामी, कुसुम खरे,
प्लास्टिक क्षेत्र में गंगाराम पटैल, शैलेन्द्र राय सहित विभिन्न जनों को
सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम
के दौरान राईम्स पब्लिक स्कूल दमोह, जेपीबी विद्यालय दमोह, सरस्वती विद्या
विहार केषव नगर, एनएससीबी बालिका छात्रावास मढ़ियादो, शासकीय सरदार पटैल
उमावि के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण विषय पर विभिन्न सांस्कृतिक
प्रस्तुतियाँ एवं गीत प्रस्तुत किये गये। प्रस्तुति देने वाले
विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। संचालन गतिविधि के सामाजिक संस्था प्रमुख कृष्णा पटैल ने एवं आभार
प्रदर्षन जिला संयोजक प्रमोद गांगरा ने किया। इस
अवसर पर जिला कार्यवाह कमलेष पटैल, पर्यावरण संरक्षण
गतिविधि सागर विभाग संयोजक पवन पटैल, कार्यक्रम सह संयोजक डी.के. मिश्रा,
शुभ्रा जैन, उधम सिंह,
महेन्द्र जैन, कृष्णा पटैल, राहुल पाठक, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी
प्रिया श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति
रही।
विद्या विहार स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी.. दमोह।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा मानस भवन में आयोजित "हरित संगम"
कार्यक्रम में सरस्वती विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशवनगर दमोह के
छात्र - छात्राओं ने अद्भुत प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम पर्यावरण एवं
प्रकृति पर आधारित था। इस कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं ने
अपने वक्तव्य के माध्यम से "पेड़, प्लास्टिक एवं पानी" की चर्चा तो कि एवं
पर्यावरण तथा प्रकृति की स्वस्थ सेहत के लिए सकारात्मक कार्य करने की
प्रेरणा दी जिससे हम दूसरों के लिए आदर्श बन सकें।
इस
कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्वप्ना तिवारी जी के नेतृत्व
एवं संगीत आचार्य श्री कौस्तुभ मुले जी एवं शिक्षिका श्रीमती सृष्टि सोनी,
श्रीमती श्रद्धा जी तथा श्रीमती पूजा चौबे जी का मार्गदर्शन मिला। विद्यालय
के छात्र-छात्राओं ने भी पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया।
निश्चित ही *विद्या विहार विद्यालय "शिक्षा के साथ संस्कार" के लक्ष्य को
सार्थक कर रहा है।
छत्र छाया रिपब्लिक स्कूल का एनुअल फंक्शन सम्पन्न.. दमोह। छत्र
छाया रिपब्लिक स्कूल के एनुअल फंक्शन का आयोजन बहुत ही भव्य रूप से मानस
भवन में आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने अलग अलग थीमों पर एक
से बढ़कर एक डाइवर्सिटी इन इंडिया, रूट्स ऑफ लव, फैंसी ड्रेस, भारत की बेटी
जैसे, मनमोहक् प्रस्तुतियां दी। जिससे सामाजिक बच्चों का उत्साहवर्धन करने
के लिए बच्चों के अभिभावक एवं पुरुस्कार वितरण हेतु कई विशेष अतिथि के रूप
में ओम प्रकाश रैकवार (एडवोकेट) श्रीवास्तव सर (एडवोकेट),
पूर्व विधायक अजय टंडन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह
पथरिया, एडवोकेट नरेंद्र जैन शक्ति, संजय सरवरिया पत्रकार, अनिल जैन, श्री
प्रीतम सिंह लोधी, श्री श्याम शिवहरे जिला अध्यक्ष भाजपा, श्री दीपक
मिश्रा, डॉ मनीष पटेल, सी.एस.पी. सर की उपस्थिति रही। स्कूल संचालक आप्त
जैन के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
अभाना स्कूल की छात्राओं ने की कलेक्टर से भेंट.. दमोह।
शासकीय नवीन कन्या हाई स्कूल अभाना के विद्यार्थियों ने दमोह कलेक्टर सुधीर
कुमार कोचर से मुलाकात की। श्री कोचर ने सभी छात्राओं को जीवन में प्रगति
करने के लिए मार्गदर्शन दिया और आत्मविष्वास का मंत्र दिया। उन्होंने कहा
कि दृढ़ संकल्प कर लो कि हमें आगे बढ़ना है तो कोई आपको प्रगति से रोक नहीं
सकता। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ. आलोक सोनवलकर, शिक्षिका वीणा नेमा
और स्कूल की छात्राओं की उपस्थिति रही।
0 Comments