Header Ads Widget

श्रमणोंपाध्याय रत्न श्री 108 विरंजन सागर जी का 9 वां मुनि दीक्षा दिवस मनाया गया.. जैसी संगति होगी वैसा अच्छा, बुरा नतीजा मिलेगा- छोटे मोरारी बापू.. लीनेस मैत्री क्लब शपथ ग्रहण संपंन.. महामाया रक्तदान समिति द्वारा 6 यूनिट रक्तदान..

श्रमणोंपाध्याय रत्न श्री 108 विरंजन सागर जी का 9 वां मुनि दीक्षा दिवस मनाया गया 

दमोह । जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सदगुवां जैन मंदिर  सागर नाका में एक विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर परम पूज्य श्रमणोंपाध्याय रत्न श्री 108 विरंजन सागर जी का 9 वां मुनि दीक्षा दिवस मनाया गया। 9 साल पहले परम पूज्य गुरुदेव को परम पूज्य विराग सागर जी महाराज ने दमोह की धारा पर ही मुनि दीक्षा दी थी, तो इस अवसर पर भव्य मुनि दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया।
आयोजन के दौरान सबसे पहले विद्यार्थियों की सद्बुद्धि के लिए सरस्वती महा अर्चना के माध्यम से विधान का आयोजन किया गया। वही उसके बाद परम पूज्य आचार्य विद्या सागर जी महाराज, आचार्य विराग सागर जी महाराज, आचार्य समय सागर जी महाराज, पूज्य आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज का जिले के विभिन्न स्थानों से आए मंडलों के माध्यम से अर्घ चढ़ाया गया। वहीं विभिन्न मंडलों के माध्यम से अष्ट द्रव्य सजाकर उपाध्याय विरंजन सागर जी महाराज की पूजन भी की गई। इसी दौरान बालिका मंडल के माध्यम से पूज्य विरंजन सागर जी महाराज के जीवन की कथा का सुंदर मंचन किया गया। आयोजन के दौरान भक्तों को पूज्य गुरुदेव के बाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य, शास्त्र भेंट करने का शुभ अवसर भी प्राप्त हुआ। इस दौरान पूज्य मुनि श्री विशौम्य में सागर जी महाराज ने प्रवचनों के माध्यम से गुरु की महिमा का गुणगान किया। 
हम सभी गुरु की सेवा करें- विरंजन सागर जी महाराज.. पूज्य विरंजन सागर जी महाराज ने मुनि दीक्षा दिवस पर अपने गुरू पूज्य विराग सागर जी महाराज का उपकार माना। जिन्होंने उनको दीक्षा देकर के इस पथ पर आगे बढ़ाया। गुरु के उपकार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। गुरु ने उपाध्याय बनाकर उन पर उपकार किया हैं। संत किसी विशेष के नहीं होते, संत सभी के होते है। संत सुरक्षित है तो समाज सुरक्षित हैं। मुनियों के कारण आप दिगंबर कहलाते है। समाज का कर्तव्य हैं कि वह संतो की सेवा करें। आप दीक्षा नहीं ले पा रहे कोई बात नहीं। दिगंबर मुनियों के संयम की अनुमोदना करने वाले का निश्चित  ही कल्याण होगा। श्रावकों के भीतर भी संयम लेने का भाव आए। संयमधारी की रक्षा करना आपका धर्म हैं। समाज की आस्था बढ़ रही पर विवेक कम हो रहा है। संत के आहार और विहार में आपकी उपस्थिति आवश्यक हैं। आयोजन के दौरान बुंदेलखंड एवं महाकौशल के अनेक स्थानों से आए भक्तों की मौजूदगी रही।
जैसी संगति होगी वैसा  अच्छा, बुरा नतीजा मिलेगा - छोटे मोरारी बापू.. दमोह । नगर के आम चोपरा के समीप भिड़ा परिसर में चल रही संगीतमय श्री राम कथा  में छोटे मोरारी बापू संत श्री रामगोपाल दास जी महाराज ने  कहा था संगति करना है तो अच्छी व्यक्तियों से करना चाहिए । बुरे व्यक्तियों के साथ में संगति करोगे  तो नतीजा खराब ही मिलेगा । इसलिए हमेशा अच्छे लोगों की संगत करे तो नतीजा भी अच्छे होंगे। इस संसार में  चार प्रकार की स्त्री होती है पहला, दूसरा ,तीसरा चौथा कम से कम जितनी माता है बैठी है उतना ही तो सभी सुनने के बाद आप अभिनय निश्चय करना कि मैं पहले नंबर की हूं की तीसरे नंबर की है । 
अनुसईया माता ने सीता को बताया की पहले नंबर पर   पहले उत्तम , दूसरा मध्य ,तीसरा कनिष्ठ ,चौथी नीच प्रकार की हैं रामायण की भाषा में कहा जाए तो पहला  उत्तम महिला वही है जो अपने पति को सब कुछ माने, एक स्त्री का पति सब  कुछ है।जब स्त्री के सामने भगवान, गुरु, गोविंद खड़े हैं तो स्त्री को सबसे पहले किस को प्रणाम करना चाहिए। तब बताया कि सबसे पहले पति को फिर भगवान गुरु को प्रणाम करें। दूसरी स्त्री वह हैं जो युवाओं को भाई के समान, बुजुर्ग को पिता के रूप में, छोटे बच्चों पुत्र के स्वरूप में माने । तीसरी स्त्री वह हैं जो हमेशा अपने मन मे किसी के लिये अच्छा नही सोचे वह कनिष्ठ । चौथी जो हमारी जैसी इक्छा होगी वैसा करूंगी वह नीच स्त्री हैं ऐसा अनसुइया माता ने सीता जी को बताया ।  और राम कथा के 9 प्रकार की भक्ति प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को आनंदित कर दिया । इस अवसर पर  कथा श्रवण करने पूर्व कृषि मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया पहुंचे।  19 जनवरी  रविवार  को कथा का समापन होगा ।
लीनेस मैत्री क्लब शपथ ग्रहण, स्मृति खरे अध्यक्ष.. दमोह। लीनेस मैत्री क्लब दमोह की नई कार्यकारिणी ने एक भव्य इंस्टॉलेशन सेरेमनी में शपथ ग्रहण कर विधिवत रूप से अपना कार्यकाल संभाला । इस अवसर पर मैत्री क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष स्मृति खरे ने निवर्तमान अध्यक्ष रोजी बग्गा द्वारा पिन ग्रहण कर शपथ ली। वहीं पूजा सचदेव ने रजनी खरे से पिन बदलकर सचिव पद का कार्यभार संभाला। ज्योति सचदेव ने अपना पिन नर्मदा सिंह को कोषाध्यक्ष बनाकर लगाया। कार्यक्रम में क्लब के सदस्य और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राहुल सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा गतिविधियों में क्लब को उनका सदैव सहयोग रहेगा । विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ मलैया द्वारा दिए गए वक्तव्य में उन्होंने मैत्री क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों की सराहना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा मलैया ने की। अतिथियों द्वारा पत्रकारों को सम्मान भेंट दी गई ।
कार्यक्रम की शुरुआत मोनिका चिले द्वारा भगवान गणेश वंदना क्लासिकल शैली में की गई। अंजना सोनी द्वारा लीनेस प्रार्थना की गई। प्रोटोकाल के साथ ध्वज वंदना प्रिंसी जैन ने पढ़ी। कार्यक्रम का मंच संचालन ज्योति सचदेव और रिम्मी जुनेजा ने बखूबी से निभाया। अध्यक्ष स्मृति खरे ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मैत्री क्लब सदैव वंचितों के स्वास्थ्य, शिक्षा, कुपोषण, रोजगार, पर्यावरण से जुड़े सेवा कार्य पर कार्य करेगा । कंपकंपाती ठंड में श्रमिक महिलाओं को गर्म कंबलों का वितरण किया गया। इस पुण्य सेवा कार्य को अनीता टंडन और कविता चंदानी द्वारा किया गया। चंदानी द्वारा बच्चों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। एरिया ऑफिसर शपथ अधिकारी रोजी बग्गा ने कार्यक्रम में क्लब के सभी नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर नए कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी । इस मौके पर जया बुधवानी, पदमा दुबे,ज्योति चिले , एकता जुनेजा, जया मदान, सुधा मिश्रा, सारिका टडन, राखी चोपड़ा, कोमल नोतानी, मनीषा तिवारी, आशा अग्रवाल, आशी खुराना, राखी जैन ,अंशु स्वर्णकार, कंचन खत्री, बबली जुनेजा, विजेता राय, पूजा जुनेजा, प्रियंका चैहान, शिल्पा राव, सुनीता अग्रवाल, रितु यादव, रंजना नौतनी, अलका मिश्रा, नीतू राय, पिंकी जुनेजा उपस्थित रहे।
जरूरत मांदों को जिला चिकित्सालय पहुंचकर किया रक्तदान.. दमोह। महामाया रक्तदान एवं जनकल्याण समिति द्वारा 6 यूनिट किया रक्तदान जिला चिकित्सालय पहुंचकर आकाश जी ने ओ पॉजिटिव, कृषकान्त अहीरवाल, ओ पॉजिटिव, धीरज परिहार ओ नेगेटिव, योगेश मिश्रा बी पॉजिटिव, राजू तिवारी ओ पॉजिटिव, जगदीश नेमा ने रक्तदान किया। रक्तदान और समिति के अध्यक्ष अखिलेश रजक जी बताया की उन सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते है, जिन्होंने अपने रक्तदान से कई लोगों को जीवन दान दिया है और सभी युवा दोस्तों से अनुरोध हैं की जब भी मौका मिले रक्तदान जरुर करे। डॉक्टर विशाल शुक्ला, कवित्री प्रेमलता नीलम, अध्यक्ष अखिलेश रजक, आशीष रजक मनीष सागर प्रदीप राजपूत, उषा यादव, सुमन चढ़ार, प्रीति गुप्ता, सौरभ खर, विनोद जी अनुपम खरे मौजूदगी रहीं।

Post a Comment

0 Comments