समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं का सम्मान
दमोह।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर "स्वैच्छिकता पर्व
2025" का आयोजन के किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा के विभिन्न
क्षेत्रों में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित
किया गया। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया गया साथ ही
मुख्य अतिथि द्वारा स्वैच्छिकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम
में मुख्य अतिथि संस्कृति, पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी रहे।
अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने की। विशिष्ट अतिथियों
में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, कलेक्टर सुधीर कोचर, जिला पंचायत
उपाध्यक्ष डॉ. मंजू धर्मेन्द्र कटारे एवं जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष
दीपक तिवारी उपस्थिति रहे।
मुख्य
अतिथि मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने अपने उद्बोधन में समाजसेवियों की
सराहना करते हुए कहा आप सभी समाज सेवा के विविध क्षेत्रों में काम कर रहे
हैं, जिससे शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है, और अनेक जन
जागरण के कार्य भी कर रहें है। हम सभी का लक्ष्य एक है भारत को परम वैभव
पर ले जाना। इसके लिए अभी और कार्य करने की आवश्यकता है।पर्यावरण संरक्षण,
नशा मुक्ति, जल संरक्षण, रक्तदान जैसे विषयों पर आपका और संस्था का कार्य
सराहनीय है। जल जीवन मिशन जैसे कार्यक्रमों में भी लोगों को व्यवहारिक
जागरूकता देना समय की मांग है। उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की
चर्चा करते हुए पौधरोपण के साथ-साथ पौधों के संरक्षण की भी आवश्यकता पर बल
दिया। साथ ही सामाजिक कुरीतियों जैसे छुआछूत और बाल विवाह के उन्मूलन के
लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही।
भाजपा
जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने परिषद की स्थापना से जुड़े अनुभव साझा करते
हुए इसे समाज और सरकार के बीच सेतु बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव
पटेल ने बाल विवाह और दहेज जैसी कुप्रथाओं के विरुद्ध अभियान चलाने की
अपील की। उपाध्यक्ष डॉ. मंजू कटारे ने स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका की
सराहना करते हुए कहा आप सभी की सेवाभावना से समाज में सकारात्मक बदलाव दिख
रहे हैं। जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष दीपक तिवारी ने सामाजिक समरसता,
कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्यों जैसे पाँच
विषयों पर अपनी बात रखी और कहां की आज इन पांच विषयों पर समाज को जागरूक
करने की आवश्यकता है। अंत
में दमोह जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए स्वयंसेवी संगठनों को उनके
उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन
यूथ अचीवर्स एवं छात्र सर्व कल्याण समिति के अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने किया।
प्रतिवेदन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सुशील नामदेव ने प्रस्तुत किया
और आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम
के दौरान विकासखंड समन्वयक वंदना जैन, पुष्पा सिंह, उमाशंकर उपाध्याय,
हरीश पांडे सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और गणमान्य जनों की
उपस्थिति रही।
सोफिया स्कूल द्वारा अपने फाउंडर्स-डे पर पौधा लगाया गया.. दमोह।
सोफिया स्कूल द्वारा अपने फाउंडर्स-डे पर पौधा लगाया गया। पौधा लगाकर
प्रधान अध्यापिका जी ने बताया कि जिस तरह पौधा अपनी ऊँचाइयों को छुएगा उसी
प्रकार हम भी नित नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेंगे इसी सन्दर्भ में उन्होंने
आगे बताया हमारे प्रधान मंत्री द्वारा एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान चलाया
जा रहा है जिस में उन्होंने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम“ एक प्रयास है जो
हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है।
इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति
बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध
भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का
मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
बीएम दुबे का काव्यपाठ आकाशवाणी परदमोह। हास्य-व्यंग्य कवि बीएम
दुबे की ऑपरेशन सिंदूर, नशा मुक्ति एवं स्वच्छता विषय पर कविताओं का
प्रसारण आकाशवाणी छतरपुर से रसावतरण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित काव्य
गोष्ठी में 11 जुलाई (शुक्रवार) को रात्रि 9.30 बजे से 10. 00 बजे तक होगा।
गोष्ठी में गणेश राय, आराधना राय एवं भूपेंद्र जैन ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत
की। गोष्ठी का संचालन बीएम दुबे ने किया।
चिश्ती नगर दरबारे सलामी में फ़ातिहा एवं आम लंगर का आयोजन.. दमोह।
महान सूफी संत हज़रत ख़्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती रहमत तुल्ल्लाह अलैह की
दरगाह पर ऊर्दू कलेण्डर अनुसार 4 जुलाई को मोहर्रम की आठ तारीख़ दिन
शुक्रवार को विशाल फ़ातिहा और लंगर का आयोजन हुआ जजिसमें सैकड़ों अकीदतमंदों
ने शिरकत की । गौरतलब है कि चाँद की हर आठ तारीख़ को स्थानीय पुराना बाज़ार
चिश्ती नगर स्थित दरगाह ख़्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती के दरबार में हर महीने
फातिहा होती है लेकिन चिश्ती नगर में ख़्वाजा साहब के आस्ताने पर प्रतिवर्ष
मोहर्रम की 8 तारीख विशेष रूप से बड़े पैमाने पर मनाई जाती है। आठ मोहर्रम
के अवसर पर सुबह आस्ताने पर कुरआन ख़्वानी हुई बाद में लंगर का आयोजन चला जो
दिनभर चलता रहा । इस अवसर पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया ।
वहीं शाम 7 बजे मुख्य रूप से बाद मग़रिब दरबारे ख़्वाजा में होनें वाली
सामुहिक फ़ातिहा ख़्वानी में नगर व आसपास के सभी अकीदतमंदों और मुरीदों ने एक
साथ आस्ताने पर फ़ातिहा में शिरकत कर मुल्क में अमन चैन की दुआएं माँगी ।
वहीं रात 10 बजे से आस्ताने आलिया पर ऊर्दू साहित्यिक संस्था अदबी इदारा ए
सलामी द्वारा महफिले मसालमा का आयोजन किया जिसमें स्थानीय शायरों ने नातिया
कलाम और हज़रत इमाम हुसैन की शान में कलाम पढ़े प्रोग्राम के आखिर में बज्म
के सद्र जनाब मंज़र दमोही ने सभी का शुक्रिया अदा किया ।
गौरतलब
है कि दमोह जिले में महफिले मसालमा की बुनियाद देश के प्रसिद्ध शायर मरहूम
नैयर दमोही ने डाली थी जो सिलसिला आज सारे जिले व नगर में आज भी जारी है
।
क्या महत्व है चिश्ती नगर में आठ 8 मोहर्रम का..दरअसल
मोहर्रम की आठ तारीख़ को ही महान सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती
रहमत तुल्ल्लाह अलैह को मर्तबे हासिल हुए थे जब हज़रत अपनी जिंदगी में हयात
थे वह भी चाँद की आठ तारीख़ औऱ खासकर मोहर्रम 8 को विशेष रूप से बुजुर्गों
के नाम से फ़ातिहा ख़्वानी का एहतमाम हज़रत ख्वाजा अब्दुस्सलाम साहब चिश्ती
ख़ुद किया करते थे उस वक़्त उन्होंने अपने सभी चाहने वाले मुरीदों को भी यह
हिदायत की थी के हर माह ऊर्दू 8 तारीख़ को अपने घरों पर फातिहा रखा करें और
विशेषकर 8 मोहर्रम क्योंकि इसी माहे मोहर्रम की आठ तारीख़ को हज़रत को
बुजुर्गाने दींन ने बड़े मर्तबों से नवाज़ा गया था जिसकी याद आज भी हज़रत
ख़्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती रहमततुल्लाह अलैह के मानने वाले मनाते आ रहे है
यह जानकारी इम्तियाज़ चिश्ती ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
हाउसिंग बोर्ड, विवेकानंद कॉलोनी वासी जर्जर सड़क से परेशान.. दमोह। नगर पालिका दमोह अंतर्गत सिविल वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत हाउसिंग
बोर्ड कॉलोनी, सिविल वार्ड नंबर 6अंतर्गत विवेकानंद नगर, नेमीनगर, सुभाष
कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी के निवासी जर्जर और बदहाल सड़क से बेहद परेशान है,
बीते एक वर्ष से नगर मुख्यालय की इस सड़क से प्रतिदिन हजारो लोग निकलते है
और कुछेक गैर अनुभवी नए लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं पर नगर पालिका
दमोह के कानों में जू तक नहीं रेंग रहा। ज्ञात है तो इस सड़क के किनारे
आयकर विभाग, पशु चिकित्सालय, लोधी समाज और ब्राह्मण समाज का सामुदायिक भवन
है जिसमें आए दिन सरकार के मंत्री, समाजसेवी, अधिकारी आते जाते है पर यह
सड़क क्यों नहीं बन पा रही यह निवासियों के साथ चिंता का विषय बन चुका हैं,
टाइम्स कॉलेज,एल आई सी सहित अनेक विभाग को जोड़ने वाली ये सड़क और कही
नहीं कलेक्ट्रेट से महज एक किलो मीटर से कम दूरी पर हैं। विडम्बना देखिए कि
सिविल वार्ड 6 से जीती प्रत्याशी नगर पालिका परिषद में उपाध्यक्ष भी पदेन
है और सिविल वार्ड 7 के पार्षद लंबे समय से पार्षद हैं।
0 Comments