शिक्षक नन्हे सिंह ठाकुर का हुआ विदाई समारोह
दमोह।
रानी अवंतीबाई लोधी परिसर नोहटा में शिक्षक नन्हे सिंह ठाकुर सहायक संचालक
शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी का विदाई समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य
अतिथि के रुप में श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
ने सम्मिलित होकर शुभकामनाएं प्रेषित की।
लोधी
ने कहा शिक्षक के साथ अच्छे समाजसेवी भी है और निरंतर शिक्षा के क्षेत्र
में अच्छे-अच्छे कार्य किए हैं और मुझे हमेशा मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा
है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री भाव सिंह लोधी, अनुपमा
लोधी पूर्व डायरेक्टर केंद्रीय भंडार निगम भारत सरकार सहित बड़ी संख्या में
शिक्षकों की उपस्थिति रही।
पीएमयूएम शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा.. दमोह। प्राथमिक माध्यमिक
उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ दमोह के जिला अध्यक्ष पवन खरे ने माननीय मंत्री
लखन पटेल के निज सहायक मनोज खरे को विभिन्न मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन
सौंपा।
पथरिया ब्लॉक में स्थाई विकास खंड
शिक्षा अधिकारी की पद स्थापना करवाने एवं वर्षों से लंबित सातवें वेतन की
चौथी एवं पांचवी किस्त का भुगतान, मंहगाई भत्ते के एरियर की राशि का
भुगतान, क्रमोन्नति के एरियर की राशि का भुगतान करवाने के लिए ज्ञापन
सौंपा। माननीय मंत्री जी के निज सहायक श्री मनोज खरे ने पीएमयूएम शिक्षक
संघ को आश्वत करते हुए कहा कि आपकी मांग को मंत्री जी समक्ष रखकर जल्द ही
आपकी मांगों का समाधान करवाया जाएगा।
KN कालेज में दीक्षारंभ
समारोह का आयोजन.. दमोह । शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह
में उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार तीन दिवसीय दीक्षारंभ
कार्यक्रम नव -प्रवेशित छात्राओं के लिए महाविद्यालय प्राचार्य एवं संरक्षक
डॉ जी. पी. चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का
शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. रेखा जैन द्वारा किया गया। प्रथम दिवस डॉ. रेखा
जैन द्वारा दिशा-निर्देशों
का पालन करना बताया, डॉ. अवधेश जैन ने छात्राओं को महाविद्यालय
गणवेश में आने पर स्वयं की सुरक्षा निहित होने की बात कही। महाविद्यालय
में अध्ययन करने हेतु महत्वपूर्ण बिंदु छात्रवृत्ति, NEP- 2020 शैक्षणिक
संरचना एवं परीक्षा प्रणाली, कैरियर परामर्श, NSS,
सूचना का अधिकार, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, भारतीय ज्ञान परंपरा, खेल एवं
सांस्कृतिक गतिविधियों ,लोक सेवा गारंटी अधिनियम एवं समस्त विभाग और स्टाफ
का परिचय महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉर अरूणा एम. जैन, डॉ एन
पी नायक, डॉ डी के नेमा, डॉ राजू प्रसाद अहिरवाल, डॉ मालती नायक, डॉ
बृजेंद्र सिंह कुसमारिया, डॉ असलम खान, डॉ आराधना श्रीवास, डॉ प्रणव मिश्रा
, डॉ राधा ताम्रकार , श्रीमती जया अहिरवार, श्री बृजेश मौर्य, श्रीमती
भारती चौरसिया, डॉ प्रिया थापा द्वारा दिया गया।
नव-प्रवेशीत छात्राओं को
महाविद्यालय परिसर एवं उसमें उपलब्ध विभिन्न संसाधनों जैसे लाइब्रेरी, ई
लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, कॉमन रूम, प्रयोग शालाएं, ओपन जिम, खेल मैदान,
इनडोर आउटडोर गेम्स आदि का अवलोकन श्री डी पी मेहरोलिया, डॉ चंद्रशेखर
राठौर ,डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ दिनेश कुमार पटेल, डॉ अनुभा सोधिया, श्रीमती
करिश्मा कटारे द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर
महाविद्यालय संरक्षक डॉ जी पी चौधरी ने छात्राओं के हित में बताते हुए
संबोधित किया कि हमारा महाविद्यालय परिवार सदा आपके साथ है उनसे मार्गदर्शन
लेते हुए अपना भविष्य उज्जवल बनाएं। संचालन डॉ असलम
खान, डॉ राजेश पौराणिक, डॉ ममता सांघी ने एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ राधा ताम्रकार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
वसुंधरा नगर में सिद्ध चक्र महामंडल विधान का शुभारंभ.. दमोह।
वसुंधरा नगर में पं डॉ आशीष जैन एवं डॉ प्रदीप जैन के निर्देशन में सिद्ध
चक्र महामंडल का शुभारंभ हुआ ध्वजारोहण के साथ घटयात्रा निकाली गई..
प्रातः
काल श्री जी के अभिषेक उपरांत शांति धारा संपन्न की गई शांति धारा करने का
सौभाग्य रवि कुमार सिंघई एवं निर्मल कुमार वेजीटेरियन परिवार को प्राप्त
हुआ शांति धारा उपरांत मंदिर के छत पर ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण करने
का सौभाग्य श्रीमती शोभा जैन अक्षय एवं शिवान जय जैन के परिवार को प्राप्त
हुआ ध्वजारोहण पश्चात धूमधाम से घट यात्रा निकाली गई घट यात्रा के मुख्य
कलश को स्थापित करने का सौभाग्य श्रीमती सोनल संदीप जैन अवाना के परिवार को
प्राप्त हुआ..
घट यात्रा में सभी महिलाएं पीत वस्त्र मैं अपने सिर पर मंगल
कलश लेकर चल रही थी ढोल नगाड़ों के साथ घट यात्रा कॉलोनी के मुख्य मार्ग से
होती हुई मंदिर मैं पहुंची जहां पर इंद्र इंद्राणियों ने बहुत उत्साह
पूर्वक नृत्य किया इसके पश्चात पुन श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई
पूजन के पश्चात 8 अर्ग समर्पित किए गए रात्रि में महा आरती करने का सौभाग्य
विपिन जैन एलोरा के परिवार को प्राप्त हुआ।
0 Comments