Header Ads Widget

एक पेड माँ के नाम तहत 7.31 लाख पौधेरोपित.. 4 अपराधियों पर जिला बदर, 1 पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही.. जिला अस्पताल में पार्किंग सेवा ठप, चयनित संस्था ने कार्यभार लेने से किया इनकार.. महाराजा अग्रसेन की 46 जी महाआरती संपन्न

एक पेड माँ के नाम तहत 7 लाख पौधेरोपित..
दमोह। जिले में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम तैयार किया गया और वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस संबंध में वन मंडल अधिकारी सामान्य वन मंडल दमोह ईश्वर जरांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया वर्षा ऋतु 2025 के अवसर पर जो पौधरोपण कराया जा रहा है उसमें वन मंडल दमोह के अंतर्गत 66 स्थानो का चयन किया गया है जिसके तहत 3103 55 हेक्टर वन क्षेत्र में विभिन्न प्रजाति के 13 लाख 29 हजार 840 पौधे रोपित किए जाएंगे। वन मंडल अधिकारी श्री जरांडे ने बताया कि वर्तमान में 7 लाख 31 हजार 50 पौधों का रोपण किया जा चुका है।

उन्होंने बताया राज्यमंत्री संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ;स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी के द्वारा सागोनी परिक्षेत्र के तहत पौधारोपण किया गया। इसी श्रृंखला में वन परिक्षेत्र हटा अंतर्गत वन मंडल अधिकारी श्री जरांडे और गणमान्य व्यक्तियो द्वारा भी पौधारोपण किया गया। वनमण्डलाधिकारी श्री जरांडे ने बताया यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा उन्होंने आमजनों जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों सभी से इस पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़.चढ़कर भाग लेने का आव्हान किया है।वन मंडल अधिकारी श्री जरांडे ने यह भी बताया कि दमोह शहर के नजदीक पावर ग्रिड के पीछे 25000 पौधे लगाए जा रहे हैं इसी प्रकार सीताबावड़ी में 1800 पौधे रोपित किए जायेगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने 04 अपराधियों पर की जिला बदर की कार्यवाही.. दमोह जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के प्रतिवेदन पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 04 अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनावेदक संतोष पटैल पिता नन्हें भाई पटैल निवासी ग्राम तांवरी थाना जबेरा को आगामी 03 माह अर्थात ;90 दिवस की कालावधि के लिये अनावेदक विक्रम सींग आदिवासी पिता सरदार सींग आदिवासी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बनवार थाना नोहटा को  आगामी 03 माह अर्थात ;90 दिवसद्ध की कालावधि के लिये अनावेदक गुफरान ऊर्फ सलमान कुरैशी पिता सलीम कुरैशी निवासी बजरिया वार्ड चमन चौक दमोह थाना कोतवाली को  आगामी 02 माह अर्थात ;60 दिवस के लिये तथा अनावेदक आजाद ऊर्फ पशु पिता गुफरान ऊर्फ गुड्डा ऊर्फ उस्मान कुरैशी निवासी कसाई मंडी दमोह थाना कोतवाली को 45 दिवस की कालावधि के लिये दमोह जिले की भौगोलिक सीमाओं तथा आसपास के जिला सागर नरसिंहपुर जबलपुर कटनी पन्ना छतरपुर से निष्कासित कर दिया है तथा आदेशित किया है कि अनावेदक आदेश की प्राप्ति से 24 घंटे के अंदर दमोह जिले की सीमाओं से बाहर चला जाये एवं अपने आचरण में सुधार करें।
01 अपराधी पर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही.. दमोह जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के प्रतिवेदन पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 01 अपराधी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। उन्होंने थाना बटियागढ़ के अनावेदक अक्कू ऊर्फ विजय शुक्ला पिता परषोत्तम शुक्ला निवासी ग्राम बटियागढ़  को आगामी 01 माह अर्थात 30 दिवस की कालावधि तक के लिये दिये गये निर्देशों का पालन करने हेतु पाबंद किया है।

 जिला अस्पताल में पार्किंग सेवा ठप, चयनित संस्था ने कार्यभार लेने से किया इनकार..
दमोह। जिला चिकित्सालय दमोह में मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए वाहन पार्किंग सेवा शुरू करने की कवायद प्रशासनिक उलझनों में फंस गई है। निविदा प्रक्रिया में एकमात्र आवेदन प्राप्त होने के बाद भी सेवा सुचारू नहीं हो सकी है। सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा जारी पत्र क्रमांक कं./अ.प्र./2024/5155 के अनुसार, अस्पताल परिसर में वाहन स्टैंड संचालन हेतु निविदा प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इस प्रक्रिया में केवल नंदनी महिला मंडल, ग्राम धुनगी चिलौद, जिला दमोह का आवेदन प्राप्त हुआ। टेंडर कमेटी ने आवेदन को स्वीकार करते हुए महिला मंडल को कार्य आदेश जारी कर दिया। प्रक्रिया के तहत कार्य अनुबंध निष्पादन और अमानत राशि जमा करना अनिवार्य था। हालांकि, नंदनी महिला मंडल ने आज तक न तो अनुबंध पर हस्ताक्षर किए और न ही अमानत राशि जमा की। इसके बावजूद सिविल सर्जन कार्यालय ने कार्य आदेश जारी कर दिया।

नंदनी महिला मंडल ने कार्य अनुबंध की प्रक्रिया पूरी किए बिना कार्य आदेश जारी किए जाने को अनुचित बताते हुए सेवा संचालन में असमर्थता व्यक्त की है। वाहन पार्किंग सेवा शुरू न होने से अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में सिविल सर्जन कार्यालय की भूमिका पर प्रश्नचिह्न लग गया है। क्या नियमों का पालन किए बिना ठेका देना प्रशासनिक चूक है या फिर इसमें कोई और वजह छिपी है? यह बड़ा सवाल बना हुआ है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और कब तक वाहन पार्किंग सेवा शुरू हो पाती है। फिलहाल मरीज और उनके परिजन परेशान हैं।
महाराजा अग्रसेन की 46 जी महाआरती भक्ति भाव से संपन्न.. दमोह। अग्रवाल समाज द्वारा प्रत्येक माह महाराजा अग्रसेन की महा आरती का आयोजन फुटेरा वार्ड 2 महाराजा अग्रसेन मंदिर अग्रसेन चौक में किया जाता है। जिसके क्रम में 46 वी महा आरती का आयोजन किया गया सर्वप्रथम पंडित बृजेश पाठक के सानिध्य में भगवान श्री गणेश माता लक्ष्मी महाराजा अग्रसेन का पूजन अर्चन किया गया। इसके पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया आरती करने का सौभाग्य नंदकिशोर अग्रवाल दवाई परिवार को प्राप्त हुआ।
आरती में मुख्य रूप से अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के संभागीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल ट्रस्ट अध्यक्ष जीवनलाल अग्रवाल वैमस के संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल समाज के वरिष्ठ रामगोपाल अग्रवाल डॉक्टर जेपी पसारी डॉक्टर अशोक श्रीकांत सीताराम केदारनाथ गुरु दत्त दिनेश रमेश कुमार राजेश मनोज विजय जुगल नरेंद्र अधिवक्ता विनोद राजेंद्र संदीप किशोरी मनीष कांत राज बहादुर अमित अतुल कृष्णकांत अनिल नितिन गुरु दत्त अंजलि रिद्धि वंदना राधा गायत्री मैया रानी सीधा रानी प्रतिमा पूजा अभिधा सिद्धि आवनिता शोभा स्वामी समृद्धि जैसी भूमि सरिता सविता लविषा सपना सारिका पीहू प्रमिला उर्मिला कुसुम सुनीता सीता रानी सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष की उपस्थिति रही वही 8 जुलाई को होने वाले अग्रवाल समाज के चुनाव को लेकर आज चुनाव समिति के द्वारा मॉक पोल कराया गया।

Post a Comment

0 Comments