Header Ads Widget

सिद्धधाम देवी मंदिर में स्वामी अखंडानंद सरस्वती जी की श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ.. घंटाघर पर गौ माता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई.. आदेश्वर गिरी नोहटा में महिला परिषद ने मनाया नव वर्ष.. बुंदेली दमोह महोत्सव के प्रचार रथ को हरी झंडी..

शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ
दमोह श्री सिद्ध नाम प्रोफेसर कॉलोनी 4 जनवरी से 10 जनवरी तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा भक्ति यज्ञ की शोभा यात्रा बूंदाबहू मंदिर से प्रारंभ होकर नगर विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई कथा स्थल देवी मंदिर पहुंची। कथा के प्रथम दिवस आनंद वृंदावन से पधारे परम पूज्य स्वामी अखंडानंद सरस्वती जी के परम कृपापात्र स्वामी श्री श्रवणानंद सरस्वती जी ने बताया कि समय परिवर्तित होता है तो समस्याओं को भी जन्म देता है और संसार में जिन समस्याओं का जन्म होता है उसका समाधान भी होता है।
संसार की समस्त समस्याओं का समाधान परमात्मा के पास है या महात्मा के पास है देवर्षि नारद जैसे महापुरुष उस समय समाज के शुभचिंतकों में एक थे। यदि आधुनिक भाषा में कहा जाए तो निश्चित रूप से वे एक सर्वश्रेष्ठ पत्रकार थे । विश्व के यदि प्रथम पत्रकारों में किसी का नाम लिया जाए तो देवर्षि नारद जी । उन्होंने संसार की समस्याओं को देखा, तीर्थ की समस्याओं को देखा, संतों की समस्याओं को देखा, समाज की समस्याओं को देखा, परिवार की समस्याओं को देखा, खोज के लिए निकले किंतु उसका समाधान यदि किसी के पास मिला तो संतो के पास मिला। संतों ने ही उसका समाधन दिया और उस समाधान का नाम है सत्संग, ज्ञान यज्ञ । ज्ञान यज्ञ ही हर समस्या का समाधान है , पतित से पतित व्यक्ति भी परमात्मा को प्राप्त कर सकता है उसका अधिकार है परमात्मा से मिलना। गोकर्ण जी महाराज ने धुंधकारी जैसे प्रतीत को भी परमात्मा से मिला दिया सत्संग के माध्यम से ज्ञान यज्ञ के माध्यम से। पुरुषार्थ करने के बाद भी कई बार व्यक्ति को समस्या का समाधान नहीं मिल पाता है ।
देवर्षि नारद जी महाराज ने वेदव्यास जी महाराज को भी समस्या का समाधान दिया । वह भी समाधान सत्संग ही था, व्यक्ति के जीवन में सत्संग मिलता है तो निश्चित रूप से उसका उद्धार होता है दुख से छुटकारा होता है। परमात्मा की शरण जाने के बाद भी समस्याएं आती रहेगी किंतु संतों से उसका समाधान होता रहेगा। यह राजर्षि परीक्षित के चरित्र से सीखने लायक है कभी भी प्रमाद युक्त मत बनो , प्रमाद ही मृत्यु है और यदि कोई अपराध हो भी जाए तो खड़े होकर के चलना सीखो उसका भी समाधान मिलेगा। हार कर मत बैठो जो हार जाता है वो हरि तक कभी नही पहुंचता है, और जो नहीं हारता है उसका हाथ हरि पकड़ करके चलता है। हरो मारो मत सदा बढ़ते रहो यही मानव जीवन का लक्ष्य है। और यही भागवत सिखाता है।
घंटाघर पर गौ माता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई..  दमोह अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान मे हृदय स्थल घंटाघर में कार्यक्रम किया गया जिसमें पूरे भारतवर्ष में जिन गौ माता की हत्या हो चुकी है और जिन गौ माता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई है उन गौ माता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई एवं गौ सेवकों के रक्त से गौ माता का चित्र बनाया गया। इस अवसर पर पं. शैलेंद्र गुरु ने बताया कि हमारे भारतवर्ष में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में गौ कुशी होती है और सड़क दुर्घटना में लोगों की भी मृत्यु हो जाती है तथा कार्यक्रम के माध्यम से ऐसी दुर्घटनाएं ना हो तो सभी युवाओं ने गौ सेवा एवं रक्षा का संकल्प लिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव पटेल ने कहा कि जिले में संपूर्ण गौशालाओं के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी और जिले के समस्त ग्राम वासियों को गौ सेवा के लिए संकल्पित करवाएंगे और अनुरोध करेंगे कि जो गोपालक है वह अपने गोवंश अपने घर में ही रखें एवं सड़कों पर ना छोड़े। शैलेंद्र अवस्थी ने कहा कि संपूर्ण ग्रामों में गौ सेवा के लिए जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और साथ ही साथ प्रत्येक ग्रामों में गौमाता की महाआरती की जाएगी जिससे गौ माता के प्रति गौ शिव एवं रक्षा की भावना जागृत हो सके। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कपिल सोनी, राहुल सिंह परिहार, आशीष राजोरिया, अनुराग परिहार, मणिशंकर राय, आशीष शर्मा, कृष्णा पटैल, शंकर गौतम, आकाश सेन, नीलेश राज, नरेंद्र केसरवानी, शरद वंशवर्ती, मनीष माही, जितेंद्र अवस्थी, शिवा चौरसिया सहित बड़ी संख्या में समिति कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

आदेश्वर गिरी पर महिला परिषद ने मनाया नव वर्ष.. दमोह। अखिल भारतवर्षीय महिला परिषद प्रिया करनी संभाग दमोह की प्रगति शाखा ने नव वर्ष आदेश्वर गिरी जाकर मनाया आदिनाथ भगवान की स्तुति की।

तत्पचात परिषद की बहनो मोनिका सेठ के बगीचे मे पिकनिक का आंनद लिया जिसमे हाउसी, गेम्स डांस का भरपुर आनंद लिया और नव वर्ष धूमधाम से मनाय प्रगति शाखा की सभी बहनो ने धर्म एवं पिकनिक दोनो का सामंजस्य बीठा कर खूब लुफ्त उठाया। 

 बुंदेली दमोह महोत्सव के प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी..दमोह बुंदेली गौरव न्यास के सचिव प्रभात सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से आयोजित हो रहे बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन इस वर्ष 18 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा..


जिसकी शुरुआत दमोह सांसद राहुल सिंह, न्यास के संरक्षक एवं दमोह विधायक पूर्व मंत्री जयंत मलैया, दमोह के पूर्व विधायक अजय टंडन द्वारा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर बुंदेली गौरव न्यास के सदस्यों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments