Header Ads Widget

जनसुनवाई में बीआरसी की आईडी से पीईएन नबंर जनरेट कर छात्र-छात्राओं को प्रवेश, 211 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. बुंदेली फ़िल्म एसोसिएशन की टीम पहुँची दमोह.. गैसाबाद जनपद सदस्य हेतु कुल 06 नामांकन

जनसुनवाई में 211 आवेदनों पर हुई सुनवाई
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्राम झलौन के आवेदक ने अपने बड़े भाई के अभिभावकों विहीन बच्चों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में 09 वी कक्षा में प्रवेश उपरांत छात्रावास उपलब्ध कराये जाने सबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री कोचर ने तत्काल विद्यालय प्राचार्य को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए कहा नियमानुसार प्रवेश की कार्यवाही तत्काल पूरी की जाए ताकि विद्यार्थी को परेशानी न हो। इसी प्रकार बांदकपुर के छात्र.छात्राओं ने उच्चतर माध्यमिक बांदकुपर में पीईएन नबंर जनरेट ना होने से प्रवेश नहीं हो पा रहा हैं कलेक्टर श्री कोचर ने तत्काल कार्यवाही करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा उक्त छात्रों का प्रवेश हो जाए जिस पर कार्यवाही करते हुए बीआरसी की आईडी से नबंर जनरेट कर विद्यालय के छात्र.छात्राओं को प्रवेश की कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान कुसमी मानगढ़ के आवेदक ने आधारकार्ड में सुधार करानेए ग्राम पंचायत सैड़ारा के आवेदक ने पात्रता पर्ची में ईकेवायसी ना होने के कारण राशन प्राप्त ना होने सबंधीए फुटेरा वार्ड नं 05 दमोह की आवेदिका ने बरसात का पानी भर जाने सबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। इसी प्रकार कलेक्टर श्री कोचर ने आए हुए अन्य आवेदनों पर सबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह अन्य आवेदकों ने अपनी बातोंए समस्याओं तथा इसी प्रकार कुछ सामूहिक आवेदन भी दिये गये। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 21 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 95 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 36 आधार कार्ड और 03 आयुष्मान कार्ड सम्बन्धी कार्य किये गए। इस दौरान कलेक्टर मीना मसराम सहायक कलेक्टर ऋषिकेश ठाकरे डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई आज 25 पंचायतों में जनसुनवाई के क्रम में कुल 79 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 68 निराकृत एवं 11 आवेदन लंबित हैं। इसमें वर्धाए कुम्हारी सहित चिन्हित 25 जनपद पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की गई

। बुंदेली फ़िल्म एसोसिएशन की टीम पहुँची दमोह.. दमोह मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में निवासरत बुन्देली कलाकारों के लिए ख़ुश खबरी बुंदेलखंड का अपना फ़िल्म फेडरेशन बना जो बुंदेली कला और फ़िल्म निर्माण को बढ़ावा देगा साथ ही बुन्देली फिल्मों को थियेटर के माध्यम से दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य करेगा । बुंदेलखंड फिल्म फेडरेशन की टीम छतरपुर से दमोह पहुँची दमोह जिले के फ़िल्मकारों से मुलाक़ात कर क्षेत्रीय बोली बुंदेलखंडी फ़िल्म निर्माण को लेकर चर्चा की । बुंदेलखंड फ़िल्म फेडरेशन के संरक्षक फिल्मकार डॉ अखलेश और निगम रंगकर्मी सौरभ शर्मा ने दमोह के फिल्मकारों के साथ बैठक कर बनने वाली बुन्देली फिल्मों पर चर्चा की साथ ही बुन्देली बोली कि क्षेत्रिय फ़िल्म निर्माण संबंधित चर्चा के दौरान कहा हम बुन्देली सारे कलाकार फिल्मकार अब एक मंच पर आकर क्षेत्रीय फिल्मों को बढ़ावा देंगे ।

टीम की अभी औपचारिक बैठक थी पर बहुत जल्द दमोह जिले के सभी कलाकारों रंगकर्मियों और फिल्मकारों के साथ बड़ी बैठक होगी, इस दौरान दमोह में फ़िल्म निर्माण करने वाले प्रोफेसर डॉ रश्मि जेता, रंगकर्मी मनीष सोनी ,वीडियो एडिटर मधुर गार्डियर नरेन्द्र अठ्या औपचारिक बैठक में शामिल हुए  बुन्देली फ़िल्म फेडरेशन टीम मेंबर्स का कहना है की आगामी दिनों में टीम दमोह में आकर यहाँ के समस्त क्षेत्रीय बुन्देली बोली के कलाकारों एवं कला जगत से जुड़े हर विधा में परंपरागत कलाकारों से मिलकर फेडरेशन की टीम उन सभी से एक बड़ी बैठक कर अनेक विषयों पर फ़िल्म निर्माण को लेकर विचार विमर्श करेगी ताकि हमारे क्षेत्रिय कलाकारों का खुद का एक ऐसा मंच हो जो क्षेत्रीय बोली की बुन्देली फिल्मों को थियेटर के जरिये लोगों तक पहुँचाये । बुंदेलखंड क्षेत्र जो उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के लगभग 15 जिलों में लगता है उन सब जिलों में बनने वाली क्षेत्रीय पर्यटन एवं लोकल विषयों पर आधारित फिल्मों को एक दूसरे के जिलों के दर्शकों तक पहुँचाने पर विशेष जोर दिया जायेगा। फ़िल्म फेडरेशन के मुखिया फिल्मकार डॉ अखिलेश निगम और सौरभ शर्मा ने बैठक में बताया कि बुंदेलखंड में प्रतिभाओं का भंडार भरा पड़ा है उसको तराशने और तलाशने के साथ बड़ा मंच देने की जरूरत है। उसके लिए टीम के संरक्षक फिल्मकार डॉ अखिलेश निगम जी का यह प्रयास है कि बुंदेलखंड की जो भी विधाओं के कलाकार हैं उन सबको एक मंच पर लाकर अपने सारे बुंदेलखंडी कलाकारों को एक करना ही फेडरेशन का संकल्प है जो बहुत जल्द अमल में आने वाला है.

गैसाबाद जनपद सदस्य हेतु कुल 06 नामांकन जमा.. दमोह।  मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन भोपाल द्वारा पंचायत उप निर्वाचन  वर्ष 2025 पूर्वार्द्ध हेतु हेतु घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत हटा के क्षेत्र क्रमांक 16 गैसाबाद के रिक्त पद हेतु नाम निर्देशन की प्रक्रिया के संबंध में रिटर्निंग अधिकारी राकेश सिंह मरकाम ने बताया कि नामांकन अवधि के दौरान निशा कुर्मी देवेंद्र दीनदयाल पटैल रमेश प्रसाद पटेल कुर्मी चंद्रबती शारदा प्रसाद विरेंद्र उपाध्याय शारदा और संतोष धनीराम पटैल और कृपाल अहिरवार डरैया अहिरवार कुल छः अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन दाखिल किए।


 

Post a Comment

0 Comments