सावित्रीबाई फुले जी की जन्मजयंती पर दी श्रद्धांजलि
दमोह शिक्षा की देवी प्रथम महिला शिक्षिका एवं महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने वाली नायिका माता सावित्री बाई फुले जी की जन्मजयंती के अवसर पर अहिरवार समाज के लोगों द्वारा आज शुक्रवार शाम 7 बजे आंबेडकर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष बुध बंदना के साथ उन्हें याद कर कैंडल जलाते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई।
साथ ही उन्हें याद कर उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पति किए। वहीं महिलाओं के जीवन में शिक्षा की अलख जगाने वाली माता सावित्रीबाई फुले जी को याद कार्य हुए महिलाओं से उनके विचारों को आत्मसात करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही।
वहीं इस दौरान मुख्य रूप से अहिरवार सुरक्षा संघ प्रमुख कोमल अहिरवार, वरिष्ठ समाज सेवी मूलचंद जाटव, मोहनीश राव, हरवेंद्र बौद्ध, एल पी बौद्ध, प्रमोद दिनकर, वीरेंद्र जाटव, डी पी राज सहित बड़ी संख्या में अहिरवार समाज के लोग मौजूद रहे।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत पथरिया की उपाध्यक्ष श्रीमती आरती उदय पटेल रही गांव की सरपंच संगीता ठाकुर जी किसान मोर्चा के जिलाअध्यक्ष एड.हरिश्चंद्र पटेल ,सहयोगी शिक्षक मोहन सिंह ठाकुर माध्यमिक शाला सतौआ के साथ ग्रामीण जनों की व प्यारे-प्यारे बच्चों की उपस्थिति रही। जिसमें बच्चों को योग कराया गया ,खेल खिलाए गए व सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके द्वारा किए गए शिक्षा जगत के कार्यो के बारे में बताया गया।शिक्षिका शीला पटेल ने बताया कि इन तीन दिवस में कक्षा पांचवी एवं कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएगी, साथ ही ग्राम के सभी बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान कि जाएगी तीनों दिवस अलग-अलग विधाओं के अतिथियों को व शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।
भोपाल/दमोह। हिंदी भवन भोपाल में भव्य साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा भटनागर मुख्य अतिथि राघवेंद्र सिंह ठाकुर और विशिष्ट अतिथि विमला तिवारी एवं पदमा तिवारी को बनाया कार्यक्रम में देश के अनेक राज्यों से आए साहित्यकारों ने भाग लिया ।
लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ओजेंन्द्र तिवारी को विश्व हिन्दी रचनाकार मंच द्वारा सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच द्वारा आयोजित अटल स्मृति काव्य गोष्टी में विमला तिवारी पदमा तिवारी एवं प्रेमलता उपाध्याय ने अपनी अपनी कविताओं का पाठ किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच द्वारा विमला तिवारी एवं पदमा तिवारी को सरस्वती सम्मान से सन्मानित किया गया । प्रेमलता उपाध्याय को अटल श्री सम्मान से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर इंजीनियर अमर सिंह राजपूत पीएस परिहरपिम्मी, रामकुमार तिवारी, बी एम दुबे, एवं अन्य आत्मीयजनो द्वारा बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई।
0 Comments