Header Ads Widget

राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ.. जटा शंकर बीड़ी कॉलोनी में टीवी मुक्त भारत अभियान.. जबेरा में जयकारो के साथ हुआ मासिक महाआरती का आयोजन.. प्रदीप चौरसिया का निधन, श्रद्धाजली दी..

राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

दमोह। बुंदेलखंड एनपीके स्पोर्ट्स एकेडमी एवं कीड़ा भारती के तत्वाधान में टेनिस बॉल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी बाजपेई स्मृति में एवं स्वर्गीय नर्मदा प्रसाद करोसिया की याद में अटल सद्भावना का शुभारंभ हुआ है। जिसके मुख्य अतिथि एवं टूर्नामेंट के अध्यक्ष व संरक्षण जयंत मलैया विधायक के द्वारा अटल बिहारी के चित्र पर माल्या अर्पण किया, अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सींग लोधी ने की कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि श्याम शिवहरे, अमित बजाज, विवेक अग्रवाल सभी के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया, और सर्व प्रथम राष्ट्रगान किया गया एवं मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर मैच प्रारंभ की घोषणा की। प्रथम मैच में महेश विजेता रहा गाजियाबाद से 4 विकेट से विजयी रहा।

दूसरा मैच में मुख्य अतिथि विक्की गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सतीश तिवारी एवं हरीश मिश्रा, मोनू चौरसिय, श्याम दुबे, दीपक मिश्रा, संदीप शर्मा, संतोष जैन बाबा, गौरव जैन, गोलू आदि ने दूसरे मैच में ग्रुप स्टार, वाल्मीकि स्पोर्ट्स क्लब से 4 रन से विजय रहा। मैन ऑफ द मैच सतीश तिवारी, विक्की गुप्ता, मोनू चौरसिय, श्याम दुबे द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम आयोजक कमल करोसिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया, संचालन सह संयोजक श्याम दुबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर रमाकांत मिश्रा, अर्जुन, शकील, पराग, आकाश, करण, रोहित, संजीव का सहयोग रहा। 

जटाशंकर बीड़ी कॉलोनी में टीवी मुक्त भारत अभियान.. दमोहमाननीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन के बाद से देश से टीवी (छह) के मरीजों को ठीक करने एवं देश से टीवी बीमारी को 2025 तक खत्म करने के उद्देश्य टीवी (छह) मुक्त कैंप आज जटाशंकर बड़ी कॉलोनी में लगाया गया.. 

जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर विक्रांत सिंह चौहान (जिला स्वास्थ्य अधिकारी), डॉ गौरव जैन (जिला क्षय अधिकारी), डॉ मनीष संगतानी’देवेंद्र चौबे जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ, श्रीमती चंदा खरे प्रदीप जाटव बीड़ी मजदूर संघ के सहयोग से, डॉ विक्रांत सिंह चौहान जी के निर्देशन में कैंप का शुभारंभ हुआ, सभी मजदूर वर्ग के लोगों का पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से एक्स-रा भी किया जा रहा है आज 100 से ज़्यादा मजदूरों को निशुल्क जांच निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया भारी संख्या में उपस्थिति रही।

जयकारो के साथ हुआ मासिक महाआरती का आयोजन.. दमोह। श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में हर माह की भांति एक माह के प्रथम रविवार में जबेरा की कृषि उपज मंडी में मासिक महाआरती का क्रम हुआ आरती का संचालन कु. प्रतिभा ठाकुर ने किया आरती के दो दो मिनट के मां गुरुवर जी के जयकारे दीपक सिंह जी बंशीपुर एवं कु. सुदीक्षा ठाकुर ने लगाए सभी ने मिलकर आरती संपन्न की आरती के बाद चिंतनों का संचालन संगठन के जिला सचिव सुरेश राय जी ने किया

चिंतनों की प्रथम कड़ी में ग्राम जलहरी टीम प्रमुख अशोक अहिरवार जी ने कहा कि इस सृष्टि की रचयिता मां आदि शक्ति जगत जननी जगदंबे मां है और उन्हीं की कृपा से सारा संसार चल रहा है और माता आदि शक्ति जगत जननी जगदंबे मां के आशीर्वाद से ब्रह्मा विष्णु महेश सारी सृष्टि का संचालन कर रहे हैं मां की साधना आराधना करने से समस्त देवी देवताओं की साधना आराधना एक साथ हो जाती। 

अगली कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बहन ललिता पाल जी ने कहा कि हमारे श्री शक्तिपुत्र जी महाराज समाज में एक परिवर्तन की लहर लाना चाहते हैं और वह लहर चहे धर्म  की रक्षा राष्ट्र की रक्षा मानवता की सेवा की हो चाहे राजनीति में परिवर्तन की हो और धर्म की रक्षा के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन कार्य कर रहा है एवं राजनीतिक में बदलाव के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी समाज सेवा का निरंतर कार्य कर रही हैं। अगली कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह राजपूत जी ने कहा कि भगवती मानव कल्याण संगठन निरंतर समाज सुधार धर्म का काम कर रहा है इसी कड़ी में नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए निरंतर गांव गांव और शहर शहर जाकर लोगों को नशा मुक्ति की प्रेरणा दे रहा है..

उसी क्रम में नशामुक्त जबलपुर पदयात्रा में भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा बहन पूजा दीदी जी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव अजय अवस्थी जी द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2025 को नशा मुक्त रैली निकाली जा रही है जिसमें दमोह जिले के समस्त गुरु भाई गुरु बहने सम्मिलित होंगे। वहीं दूसरी ओर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश में लगने जा रहे शक्ति चेतना जन जागरण शिविर 8-9 फरवरी का दो दिवसीय शिविर में समस्त देशवासी सादर आमंत्रित है ईश्वर में श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा अच्छा रहस्यौं की जानकारी समाज कल्याणकारी विचारधारा एवं निःशुल्क दीक्षा प्रदान की जाती है जो व्यक्ति नशा करते हैं उनको इस शिविर में ले जाने मात्र से ही लाभ होता हैं अतः आपको रहने खाने पीने की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। महा आरती में आए हुए समस्त मां भक्तों का आभार प्रकट भारतीय शक्ति चेतना पार्टी तहसील जबेरा के ब्लॉक अध्यक्ष भुजबल सिंह जी ने किया।

प्रदीप चौरसिया का निधन.. दमोह। सिविल वार्ड नं. 9 स्थित खजरी मुहल्ला निवासी प्रदीप चौरसिया का असामयिक निधन हो गया। वह जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजय चौरसिया एवं शिक्षक राजीव चौरसिया के अग्रज थे। उनकी अंतिम यात्रा साजातीय बंधुओ के साथ समाज के अनेक वर्गो ने सुरेखा नाका मुक्तिधाम पहुंचकर उन्हें श्रद्धाजली दी।



Post a Comment

0 Comments