Header Ads Widget

भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा मप्र का मिलन समारोह.. गोंडी कोयापुनेम कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यमंत्री.. महिला परिषद ने गायों को चारा खिलाया.. बुंदेली महोत्सव में ऑडीशन 11,12,13 को.. मरहूम हाजी सईद सौदागर की याद में मुशायरा..

भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा मप्र का मिलन समारोह
भोपालभारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा मप्र के तत्वाधान मेँ राहतगढ़ साहू समाज द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, केबिनेट मंत्री दर्जा रविकरण साहू, पूर्व विधायक पारुल साहू,प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भावना साहू, जनगणना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सत्येंद्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंग, मेवालाल साहू, राजनैतिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक जगन्नाथ गुरीइया, राष्ट्रीय महामंत्री पूनम साहू कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र साहू मुरारी साहू सहित सभी अतिथियों ने सर्व प्रथम माँ कर्मा देवी जी की पूजा अर्चना कर दीप प्रजवलित किया।
सांसद विवेक साहू ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब एकजुटता से काम करें. रविकरण साहू ने कहा कि तेलघानी बोर्ड द्वारा बहुत जल्द प्रदेश से लेकर गांव गांव तक तेलघानी बनाकर पुराने तेल उत्पाद को बढ़ाएंगे श्रीमती पारुल साहू ने कहा कि मेँ अतिथि नहीं मेँ आपके परिवार की आपकी बेटी के रूप मेँ आई हूँ. समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बच्चों की पढ़ाई के लिए पिता जी संतोष साहू के नाम से ट्रस्ट बनाया है उससे निशुल्क शिक्षा दी जाएगी सकाळरशिप दी जाएगी।
जनगणना प्रकोष्ठ राष्ट्रीय संयोजक सत्येंद्र साहू ने कहा कि मुझे जनगणना प्रकोष्ठ राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया हैं बहुत जल्दी मप्र संयोजक नियुक्त कर गांव गांव मेँ जनगणना करने मेँ सहयोग की बात की. तेलघानी बोर्ड के बैनर तले तेल बनाने उद्योग स्थापित करने को लेकर एक प्रशिक्षण वर्ग बहुत जल्द लगाने की बात की.जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह ने कहा कि साहू समाज राहतगढ़ के लिए धर्मशाला के लिए जगह और 25लाख रूपये रिलीज कर दिए हैं.सफल संचालन प्रदीप साहू और आभार देवेंद्र साहू ने किया. कार्यक्रम मेँ  ज्ञानेश्वर जी,जगदीश साहू शैलेंद्र साहू सीताराम साहू श्याम साहू  तेज सिंह साहू लीलाधर साहू रघुनाथ साहू गणेशाराम साहू  नेतराम साहू, गोविंदसाहू टेंट जगदीश साहू वृजपुरी राकेश साहू सेमरा अशोक साहू मसुरहाई एवं दूर दूर से स्वजातीय बंधुओ ने हिस्सा लिया.

गोंडी कोयापुनेम कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री धर्मेंद्र सिंह.. दमोह। गोंडवाना साम्राज्य की पावन भूमि हर्रई सिंगौरगढ़ बड़ादेव ठाना पर चल रहे सात दिवसीय गोंडी कोयापुनेम कार्यक्रम में शामिल प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली एवं गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनरत सिंह ऐडाली के साथ युवा टीम महेंद्र सिंह मरकाम जिला सचिव, महिला प्रकोष्ठ से गोपा बे ऐढ़ाली, जबेरा युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष जयसिंह, GSU जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह मरकाम,
क्षेत्रीय विधायक एवं मप्र सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी उनके छोटे भाई सत्येंद्र सिंह, पथरिया विधानसभा से राज्यमंत्री लखन पटेल के बड़े भाई प्रतिनिधि के रूप में अशोक पटेल, राजेंद्र पटेल मामा, तेजगढ़ मे मंडल अध्यक्ष संग्राम सिंह, सत्यपाल सिंह, भारत सिंह लोधी, युवा समाजसेवी सरपंच प्रतिनिधि बेड़ी सिंह सदर पतलौनी, पूर्व सरपंच पहाड़ी सिंह, अनिल विश्वकर्मा, अनूप सिंह, शामिल हुए, बड़ी संख्या में हमारे विभिन्न ग्रामों से गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटियां के पदाधिकारी सदस्यगण शामिल हुए, तेंदूखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष तिरु, जवाहर सिंह मरावी, जिसमें मातृ शक्ति पितृ शक्ति युवा शक्ति बड़ी अधिक जनसंख्या सभी क्षेत्रीय सर्व समाज के लोग शामिल हुए।

महिला परिषद ने गायों को गुड़, रोटी, चारा खिलाया.. दमोह अखिल भारतवर्षित महिला परिषद प्रगतिसा का दमोह द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में गौशाला जाकर गायों को गुड़, रोटी, चारा खिलाया एवं एवं 1100 की राशि भेंट की।

हमारी प्रगति शाखा समय समय जीव रक्षा हेतु यह कार्य करती। इस कार्यक्रम मे प्रगति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सुनंदा जैन, वरिष्ठ सदस्य श्रीमती सुशीला चौधरी, स्नेहलता जैन, मोनिका शेठ, कल्पना नायक, अर्पणा जैन, अनिता जैन, माया जैन की उपस्तिथि रहीं।

बुंदेली दमोह महोत्सव में प्रतियोगिताओं के ऑडीशन 11,12,13 को.. दमोह बुंदेली गौरव न्यास द्वारा 18 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले बुंदेली दमोह महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें न्यास सचिव प्रभात सेठ ने बताया कि बुंदेली दमोह महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक , खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं साथ ही विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती है इसी कड़ी में स्वरश्री एकल युगल, नृत्य श्री एकल युगल, वाद्य श्री और अभिनय श्री जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमें ग्रुप ए में 5 वर्ष से 10 वर्ष, ग्रुप डी में 11 वर्ष से 16 वर्ष, ग्रुप सी में 17 वर्ष से 22 वर्ष और ग्रुप डी में 23 वर्ष से अधिक के प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं जिसमें इच्छुक प्रतिभागी ओजाशिनी विद्यालय मलैया मिल, गणेश स्टेशनरी अस्पताल चौराहा, कपिल स्टेशनरी घंटाघर, अंजनी बुक सेंटर बस स्टैंड से प्रतियोगिताओं के आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते हैं 11 12 13 जनवरी को लॉ कॉलेज परिसर में प्रतियोगिताओं का ऑडिशन सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक लिए जाएंगे 

देर रात तक चला गजलों का दौर मरहूम हाजी सईद सौदागर की याद में हुआ ऑल इंडिया मुशायरा.. दमोह।  समाज सेवी हाजी मरहूम हाजी सईद सौदागर की पहली बरसी पर रविवार दोपहर में  स्थानीय नया बाज़ार गाड़ी खाना उनके निवास स्थान से रविवार की दोपहर 3 बजे हाफिजों की मौजूदगी में सईद सौदागर साहब के इसाले सबाव फ़ातिहा ख़्वानी हुई। गौरतलब है कि हाजी मरहूम सईद सौदागर बीते साल इस दुनिया से रुखसत हो गई थे जो मुस्लिम समाज में एक अच्छा मुकाम रखते थे जिन्हें लोग एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जानते पहचानते थे समाज के हर वर्ग की मदद करने वाले सबसे आगे रहते थे उनके चाहने वाले दोस्तों द्वारा रविवार की  रात्रि उनकी याद में ऑल इंडिया मुशायरे का एहतमाम किया गया

जिसमें देश के प्रसिद्ध शायरों ने हिसा लिया इस मौके पर शहर के प्रमुख लोगों ने हाजी सईद सौदागर साहब के द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों को याद करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला  जिसमें मुस्लिम समाज से ईदगाह समिति के अध्यक्ष आजम खान, पूर्व विधायक अजय टण्डन, अरुण टंडन, पंडित मनु मिश्रा सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये 
वही मुशायरे में राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायरों कवियो ने हिसा लिया, जिसमें जौहर कानपुरी शबीना अदीब, नईम अख़्तर खादमी, माजिद देववंदी, अबरार  काशिफ ,अतुल अजनबी, अल्ताफ जिया ,शेख निज़ामी के अलावा स्थानीय शहरों ने एक से बढ़कर एक गजलें प्रस्तुति की और श्रोताओं को इस सर्द रात में भी देर रात तक रुकने पर मजबूर कर दिया इस ऐतिहासिक ऑल इंडिया मुशायरा में देश के सभी बड़े शायरों ने शिरक़त की और दमोह के साहित्यप्रेमी जनता की खुलकर तारीफ़ की..
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी हाजी नबी बक्स सौदागर ने की कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्थानीय वक्ताओं ने मंच से सईद सौदागर के सामाजिक कार्यों के बारे में अपने विचार रखे । बाद में सभी शायरों ने देर रात तक समा बाँधे रखा ।कार्यक्रम को सफल बनाने में दाऊद सौदागर, कलीम दानिश जाहिर खान सहित अहले नया बाज़ार गाड़ी खाना के समस्त नौजवानों के सरानीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments